Amrit Bharat Station Scheme 2023, भारतीय रेलवे, कब शुरू हुई, टेंडर, नई सुविधा, यात्रियों को मिलेगी सुविधा, बजट, स्टेशन लिस्ट, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार, उत्तरप्रदेश, छोटे रेलवे स्टेशन्स का आधुनिकीकरण एवं सौन्दर्यीकरण (अमृत भारत स्टेशन योजना क्या है) (Launch Date, Tender, Indian Railway, Budget, Station List, Beautification, UP, West Bengal, Bihar, Rajasthan)
हमारे देश में असंख्य रेलवे स्टेशन मौजूद है, परंतु उनमें से कुछ ही रेलवे स्टेशन ऐसे हैं, जहां पर सही प्रकार से सभी सुविधाएं अभी उपलब्ध हो पाई हैं। अभी भी देश में ऐसे कई रेलवे स्टेशन है जो छोटे रेलवे स्टेशन में आते हैं और जहां पर सही प्रकार से डेवलपमेंट नहीं हो पाया है। ऐसे में गवर्नमेंट के द्वारा ऐसे ही छोटे-छोटे रेलवे स्टेशन का विकास करने के लिए और यात्रियों को ज्यादा सुविधा देने के लिए अमृत भारत योजना की शुरुआत कर दी गई है। इस योजना के अंतर्गत सारा मैनेजमेंट रेलवे डिपार्टमेंट देखेगा और रेलवे स्टेशन पर विकास से संबंधित कामों को करवाएगा। रेलवे डिपार्टमेंट के द्वारा योजना के सफल संचालन के लिए मास्टर प्लान भी तैयार कर लिया गया है, उसी मास्टर प्लान के अनुसार रेलवे डिपार्टमेंट काम करेगा। आइए आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि अमृत भारत योजना क्या है।

अमृत भारत स्टेशन योजना 2023 (Amrit Bharat Station Yojana in Hindi)
योजना का नाम | अमृत भारत स्टेशन योजना |
साल | 2023 |
किसने शुरू की | केंद्र सरकार |
मैनेजमेंट की जिम्मेदारी | इंडियन रेलवे |
उद्देश्य | छोटे-छोटे रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाना |
लाभार्थी | इंडियन रेलवे सहित यात्रीगण |
हेल्पलाइन नंबर | 139 |
अमृत भारत स्टेशन योजना क्या है (What is Amrit Bharat Station Yojana)
भारत के सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा खास तौर पर भारत में मौजूद अलग-अलग रेलवे स्टेशन को मॉडर्न बनाने के लिए अमृत भारत योजना की शुरुआत कर दी गई है। इस योजना के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के अंतर्गत जितने भी छोटे-छोटे रेलवे स्टेशन आते हैं उन सभी पर काम किया जाएगा। योजना में रेलवे स्टेशन शामिल हो जाने के पश्चात रेलवे डिपार्टमेंट के द्वारा स्टेशन पर विकास से संबंधित काम को तेज गति से करवाया जाएगा। रेलवे के द्वारा स्टेशन पर नई सुविधाओं को तो शामिल किया ही जाएगा, इसके अलावा पुरानी सुविधाओं को भी अपडेट किया जाएगा।
अमृत भारत योजना का उद्देश्य (Objection)
मोदी सरकार के द्वारा लगातार देश के अलग-अलग सेक्टर के विकास कार्यों पर फोकस किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत रेलवे के डेवलपमेंट पर और रेलवे को आधुनिक बनाने को लेकर के कई महत्वपूर्ण कामों को भी सरकार के द्वारा और रेलवे डिपार्टमेंट के द्वारा करवाया जा रहा है। अब सरकार के द्वारा पंडित दीनदयाल मंडल के अंतर्गत जो भी रेलवे स्टेशन आते हैं उन सभी का कायाकल्प करने के उद्देश्य से अमृत भारत योजना को चलाया जा रहा है। सरकार चाहती है कि इस योजना के द्वारा रेलवे के द्वारा सिलेक्ट किए गए रेलवे स्टेशन पर विकास के कामों को करवाएं और उसे आधुनिक रेलवे स्टेशन में तब्दील करें, ताकि रेलवे स्टेशन से लोगों को और भी अधिक सुविधाएं प्राप्त हो सके और सामान्य रेलवे स्टेशन हाई क्लास रेलवे स्टेशन की कैटेगरी में आ सके।
अमृत भारत योजना में शामिल किये जाने वाले स्टेशन (Station Selection)
अमृत भारत योजना के अंतर्गत वर्तमान के समय में सिर्फ दीनदयाल उपाध्याय मंडल के अंतर्गत आने वाले छोटे-छोटे रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। और इसके लिए भारतीय रेलवे द्वारा 1000 छोटे रेलवे स्टेशन का चयनित किया गया है, जिसका आधुनिकीकरण किया जायेगा.
अमृत भारत योजना में शामिल स्टेशन में बदलाव (Redevelopment)
अमृत भारत योजना के तहत प्रत्येक स्टेशन में निम्न सुविधाएँ उपलब्ध करायें जाने का प्रावधान है –
- बड़े होल्डिंग्स एवं भवन का निर्माण
- पैदल मार्ग बनाना,
- सड़क चौड़ी करना एवं लंबा प्लेटफॉर्म
- आधुनिकीकरण करके पार्किंग एरिया बनाना,
- वेटिंग रूम का नवीनीकरण,
- निशुल्क वाईफाई की सुविधा,
- पर्याप्त संख्या में शौचालयों का निर्माण,
- ऑटोमेटिक सीढ़ी एवं लिफ्ट,
- ट्रेन कोच इंडिकेटर,
- लाइब्रेरी एवं बुक स्टॉल
- रूफटॉप प्लाजा,
- सिटी सेंटर,
- स्टेशन का सौंदर्यीकरण,
- स्टेशन पर महत्वपूर्ण जगह पर सीसीटीवी कैमरा,
- दिव्यांग फ्रेंडली टॉयलेट,
- पार्सल के लिए जगह दी जाएगी अथवा स्थापित की जाएगी।
अमृत भारत स्टेशन योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)
- योजना का शुभारंभ भले ही केंद्र सरकार के द्वारा किया गया है परंतु योजना के अंतर्गत सारा काम करवाने की जिम्मेदारी भारतीय रेलवे को दी गई है।
- इस योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा 18 महीने में कामों को पूरा कर लिया जाएगा।
- ऐसे रेलवे स्टेशन जहां पर मजदूरों की कमी की वजह से सही समय पर काम नहीं पूरा हो पा रहा है वहां पर और मजदूरों को लाकर जल्दी से काम पूरा करवाया जाएगा।
- रेलवे के द्वारा रेलवे स्टेशन में इंटर करने के द्वार को भी अच्छा किया जाएगा और स्टेशन के परिसर का विकास किया जाएगा साथ ही स्टेशन पर बड़ी एलईडी लाइट लगाई जाएगी।
- रेलवे स्टेशन में शौचालय ऐसे स्थान पर बनाया जायेगा जोकि लोगों को आसानी से मिल सकें, उन्हें ढूंढना न पड़े.
- रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण में वेटिंग रूम के साथ अच्छे कैफिटेरिया की सुविधा दी जाएगी, इसके लिए छोटे-छोटे ब्लॉक का निर्माण किया जायेगा.
- इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन में कार्यरत कर्मचारियों के लिए लाउंच या फिर छोटी बिज़नेस मीटिंग के लिए स्थान की सुविधा भी दी जाएगी.
- धीरे-धीरे योजना का विस्तार देश के तकरीबन 1000 रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत हर रेलवे स्टेशन पर तकरीबन 10 करोड़ से लेकर ₹20,00,00,000 खर्च किए जाएंगे।
अमृत भारत योजना हेतु पात्रता (Eligibility)
अमृत भारत योजना के अंतर्गत जिन रेलवे स्टेशन पर विकास के कामों को करवाया जाएगा, उस रेलवे स्टेशन पर जाने वाले सभी लोग पात्र होंगे। इस योजना में शामिल होने के लिए आपको अलग से किसी भी प्रकार के प्रोसीजर को फॉलो करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि योजना के अंतर्गत विकास कामों को करवाए गए स्टेशन पर जाने पर आपको जो सुविधाएं स्टेशन पर मौजूद है उन सभी का लाभ मिलेगा।
अमृत भारत योजना हेतु दस्तावेज (Documents)
योजना के लिए आपके पास से किसी भी प्रकार के दस्तावेज को प्रस्तुत करने की डिमांड नहीं की जाती है। हालांकि रेलवे स्टेशन पर जाने के बाद अपनी पहचान को साबित करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड या फिर अन्य वैलिड दस्तावेज होना चाहिए, ताकि आप यह साबित कर सके कि आप भारतीय नागरिक हैं।
अमृत भारत योजना में आवेदन की प्रक्रिया (Application Process)
आपके लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि आपको इस योजना का फायदा पाने के लिए आवेदन करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस योजना का शुभारंभ किसी एक नागरिक के लिए नहीं किया गया है, बल्कि योजना का फायदा देश में रहने वाले सभी नागरिकों को एक समान रूप से मिलेगा। योजना में किसी भी जाति, धर्म को भी प्राथमिकता नहीं दी गई है। योजना के अंतर्गत जिन रेलवे स्टेशन का विकास किया जाएगा, उन रेलवे स्टेशन पर आने वाले और जाने वाले सभी लोगों को रेलवे स्टेशन पर मौजूद सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगी।
अमृत भारत योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
हमने इस आर्टिकल के द्वारा आपको केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई अमृत भारत योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। इसके बावजूद अगर आपको योजना के बारे में और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी है या फिर आप योजना से संबंधित अपनी शिकायत को दर्ज करवाना चाहते हैं तो हम नीचे आपको अमृत भारत योजना का हेल्पलाइन नंबर भी प्रदान कर रहे हैं जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं और बातचीत कर सकते हैं।
139
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : अमृत भारत योजना की शुरुआत किसने की?
Ans : केंद्र सरकार ने की शुरुआत।
Q : अमृत भारत योजना का कहां-कहां लागू होगी?
Ans : अमृत भारत योजना का कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत है।
Q : अमृत भारत योजना का संचालन कौन करेगा?
Ans : भारतीय रेलवे अमृत भारत योजना का संचालन करेगा।
Q : अमृत भारत योजना से क्या लाभ होगा?
Ans : छोटे-छोटे रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जाएगा।
Q : अमृत भारत योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans : अमृत योजना का हेल्पलाइन नंबर 139 है।
अन्य पढ़ें –
- प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन
- पीएम श्री योजना
- रेल कौशल विकास योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना