Ayodhya Ram Mandir Darshan Booking: अयोध्या में जब से भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. तब से हर एक भारतीय के मन में यह है कि वे अयोध्या जाकर श्री राम के दर्शन करें. लेकिन भक्तों का जमावड़ा ऐसा लगा हुआ है कि दर्शन के लिए बुकिंग ही नहीं मिल पा रही है. ऐसे में संबंधित विभाग एवं ट्रस्ट के द्वारा ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू करने का फैसला लिया गया. यदि आप भी श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या जाना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.
Ayodhya Ram Mandir Darshan Booking 2024
नाम | अयोध्या राम मंदिर |
काम | दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग |
स्थान | अयोध्या, उत्तर प्रदेश |
दर्शन का समय | सुबह 7 से 11:30 और शाम 2 से 7 बजे तक |
टिकेट बुकिंग | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | https://online.srjbtkshetra.org/#/mobileVerification |
टोल फ्री नंबर | 1860-1801992 |
हेल्पलाइन | 05278-292000, +91-80095-22111 |
उत्तर प्रदेश काशी दर्शन योजना 2024
अयोध्या राम मंदिर दर्शन बुकिंग (Ayodhya Ram Mandir Darshan Booking) 2024
अयोध्या श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगातार भक्तों की संख्या अयोध्या में बढ़ती जा रही है. ऐसे में राम मंदिर की आरती में सभी लोग शामिल हो सकें इसके लिए संबंधित विभाग एवं ट्रस्ट के द्वारा यह योजना बनाई गई है कि आरती में शामिल होने के लिए लोगों को पहले से ही पास बुकिंग करानी होगी. यह पास बुकिंग ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह से की जा सकती है. टिकेट होने पर ही श्रद्धालुओं को श्रीराम मंदिर में प्रवेश मिलेगा. आपको बता दें कि यह टिकेट बुकिंग पूरी तरह से निशुल्क है. ऑफलाइन टिकेट के लिए श्रद्धालुओं को आरती शुरु होने से आधा घंटा पहले अयोध्या श्री राम कार्यालय में उपस्थित होना होगा. वही अगर ऑनलाइन टिकेट बुकिंग करते हैं तो आप इसे घर बैठे ही कर सकते हैं.
अयोध्या राम मंदिर दर्शन बुकिंग दिशा निर्देश
अयोध्या राम मंदिर दर्शन बुकिंग कराने के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, जोकि इस प्रकार हैं –
- अयोध्या भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों में ऐसे श्रद्धालु जिसकी उम्र 10 साल से कम है, उन्हें पास की आवश्यकता नहीं होगी.
- टिकेट लेते समय श्रद्धालुओं के पास उनका एक सरकारी आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या लाइसेंस होना आवश्यक है.
- ऑनलाइन टिकेट मिलने के बाद श्रद्धालुओं को 24 घंटे पहले एक एसएमएस आयेगा जोकि उन्हें दर्शन के लिए सूचित करने के लिए होगा.
- एक बार बुकिंग हो जाने के बाद 24 घंटे के पहले ही बुकिंग कैंसिल हो सकती है. 24 घंटे के बाद बुकिंग कैंसिल नहीं होगी.
- अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह जरुरी है कि वे पारंपरिक परिधान ही मंदिर में प्रवेश करें. यह अनिवार्य कर दिया गया है.
- जिनका पंजीकरण हो चूका है. वे श्रद्धालु दर्शन के आधा घंटा पहले ही मंदिर के कार्यलय में पहुँच जाएँ. क्योकि इसके बाद उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी.
रामलला दर्शन योजना छत्तीसगढ़ 2024
अयोध्या राम मंदिर दर्शन ऑनलाइन बुकिंग करें
- अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए आपको सबसे पहले श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा.
- इसके होम में पहुँचने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, फिर आपके मोबाइल में एक ओटीपी आयेगा.
- आपको ओटीपी सत्यापित करना है, और फिर अगले पेज में पहुँच जाना है.
- यहां पर आपको दर्शन का विकल्प मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने कुछ दिशानिर्देश शो होंगे आपको उसे पूरा पढ़ लेना है.
- फिर आपको दर्शन के लिए भरें जाने वाले फॉर्म को भरना है. इसमें भी आपको सभी जरुरी जानकारी सही-सही भरनी है.
- साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को भी इसमें अपलोड कर देना है. फिर एक बार सब चीजें चेक करके सबमिट बटन प्रेस कर देना है.
- फिर आपके सामने दर्शन बुकिंग का आईडी नंबर शो होगा. आपको उसे सेव करके रख लेना है.
अयोध्या राम मंदिर दर्शन बुकिंग प्रिंट करें
- जब आपका दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन हो जायेगा तो फिर आपको ट्रांसक्शन हिस्ट्री पर क्लिक कर देना है.
- यहां से आप अगले पेज में पहुंचेंगे, जहाँ आपको डाउनलोड दर्शन पास का विकल्प मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है.
- इस तरह से आप बुकिंग पास को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकल सकते हैं.
जब आप अयोध्या राम मंदिर भगवान श्री राम के दर्शन करने जाएँगे तो आपको यह बुकिंग पास को साथ में लेकर जाना होगा, इसके बिना आपको मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा.
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
अन्य पढ़ें –
- हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना मध्यप्रदेश
- Punjab Tirth Yatra Yojana 2024
- Tirth Yatra Yojana Delhi