हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन, मेडिकल एवं इंजीनियरिंग निशुल्क कोचिंग, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Swarna Jayanti Vidyarthi Anushikshan Yojana HP) (Online Application, Medical and Engineering Free Coaching, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)
हिमाचल प्रदेश की सरकार ने स्कूली छात्रा छात्राओं के लिए स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत 9वी कक्षा से लेकर बारहवी कक्षा तक के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा और उन्हें मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। यहां बड़ी बात यह है कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए दी जानेवाली ये कोचिंग निशुल्क होगी। तो आइए, इस आर्टिकल के माध्यम से हम जाने कि किस प्रकार स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना के द्वारा राज्य सरकार छात्र-छात्राओं की मदद करेगी।

हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना 2023
योजना | हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना |
राज्य | हिमाचल प्रदेश |
लाभार्थी | 9वी कक्षा से लेकर बारहवी कक्षा तक के विद्यार्थी |
बजट | पांच करोड़ |
हेल्पलाइन नंबर | नहीं है |
क्या है स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना
हिमाचल प्रदेश सरकार की यह योजना उन माता-पिता के लिए अच्छी खबर है जो अपने बच्चों को मेडिकल लिया इंजीनियरिंग में भेजना चाहते हैं। उन्हें अपने बच्चों को कोचिंग संस्थानों में दाखिला करवा कर एक मोटी रकम अदा नहीं करनी होगी। अब हर पाठशाला में जिस जगह क्विज कराया जाता था, उसकी जगह शनिवार और रविवार को शिक्षक गण विद्यार्थियों को ऑनलाइन कोचिंग देंगे साथ ही साथ प्रवेश परीक्षाओं में सफलता सुनिश्चित करने के लिए पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि छात्र छात्राओं को अच्छे संस्थानों में दाखिला मिल सके।
एचपी स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना का उद्देश्य
हिमाचल सरकार ने निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यान में रख कर स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना का गठन किया है :
- राज्य के सरकारी स्कूलों में करीबन 1.9 लाख विद्यार्थियों को 15 सितंबर से जेईई और नीट की कोचिंग मिलेगी।
- इससे अभिभावकों के ऊपर आने वाली कठिनाइयां कम होंगी और उन्हें अतिरिक्त खर्च नहीं उठाना पड़ेगा।
- इस योजना के तहत पढ़ाई दो चरणों में चलेगी शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाएगा।
- शनिवार और रविवार को छात्रों को इस ट्रेनिंग में भाग लेना पड़ेगा।
- स्टेट रिसोर्स ग्रुप इस ट्रेनिंग के लिए वीडियो तैयार करेगा।
- इस योजना में गैर सरकारी संस्थानों की भी मदद ली जाएगी।
स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना की विशेषताएं (Features)
- इस योजना के अंतर्गत स्कूली विद्यार्थियों को गणित और विज्ञान पर पकड़ बनाने के लिए पढ़ाई की सामग्री मिलेगी ।
- हर सप्ताह 18 घंटे तक की कक्षाएं चलेगी जिसमें संशय का भी समाधान किया जाएगा।
- योजना को सुचारू रूप से चलने के लिए सरकार जिला स्तर पर निगरानी कमेटी भी बनाएगी, इसमें प्रधानाचार्य, उच्च शिक्षक आदि शामिल किए जाएंगे ।
- यह कमेटी छात्र-छात्राओं की पहचान करेगी जो कि विषय वस्तु पर पकड़ बनाने में सक्षम होंगे।
- प्रथम चरण में घर बैठे ही छात्र छात्राओं को सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी जिन से वह पढ़ाई कर सकें।
- दूसरे चरण में राज्य के 100 उच्च प्रदर्शन करने वाले बच्चों का चयन होगा।
- हिमाचल प्रदेश की सरकार इस योजना पर करीबन 5 करोड रुपए खर्च करेगी।
- इस योजना के अंतर्गत गणित लैब और अंग्रेजी भाषा में कुशलता पर भी जोर दिया जाएगा।
- अवलोकन कक्षाओं को निर्धारित किया जाएगा जिसमें चुने हुए शिक्षक पढ़ाएंगे।
- शिक्षकों के लिए भी कार्यशालाएं बनाई जाएंगी।
स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना लाभार्थी (Beneficiaries)
स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना के लाभार्थी हैं हिमाचल प्रदेश के छात्र जो कि कक्षा नौ से बारह तक आते हैं। इस योजना के अंतर्गत उन्हें मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।
स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना पात्रता (Eligibility)
इस योजना में शामिल होने वाले छात्रों का हिमाचल प्रदेश से होना जरूरी है। साथ ही छात्रों का कक्षा नौ से बारह बीच का होना भी अनिवार्य है।
स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना दस्तावेज (Documents)
स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना के अभी किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी इसपर प्रकाश नही डाला गया है। सरकार इन तथ्यों पर भी जल्द बात करेगी।
स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना वेबसाइट (Official Website)
स्वर्ण जयंती अनुशिक्षण योजना के लिए अभी कोई पोर्टल या वेबसाइट नही बनी है। अभी इस योजना की केवल आधिकारिक घोषणा की गई है। इसे व्यवस्थित करने का काम अभी चल रहा है। वेबसाइट की सूचना जल्दी आएगी।
स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना टोल फ्री नंबर (Toll free Number)
स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना के लिए अभी कोई टोल फ्री नंबर उपलब्ध नहीं है। राज्य सरकार जल्द ही इसकी घोषणा करेगी।
होमपेज | यहाँ क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | अभी उपलब्ध नहीं है |
FAQ
Q : स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना किस राज्य में लाई गई है?
Ans : हिमाचल प्रदेश।
Q : स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना के लिए कितने रुपए आवंटित किए गए हैं?
Ans : पांच करोड़।
Q : स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना जिसके लिए है?
Ans : नौ से बारहवीं तक के बच्चो के लिए।
Q : स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना कब से आएगी?
Ans : 15 सितंबर से।
Q : स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना में किन तथ्यों पर जोर दिया जाएगा?
Ans : जेईई और नीट की परीक्षाओं की तैयारी पर।
अन्य पढ़ें –