Join Our WhatsApp Group!

PM Kisan : 13वीं क़िस्त के पहले किसान फॉर्म में हुई गलतियाँ ऐसे ठीक कर लें, वरना नहीं मिलेंगे पैसे

कुछ साल पहले प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के लिए पीएम किसान योजना शुरू की गई थी, जिसमें किसान अपना आवेदन करके सरकार द्वारा दी जाने वाली 6,000 रूपये प्रतिवर्ष की राशि प्राप्त करते हैं. लेकिन कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो करा लिया है पर उनके द्वारा भरे गये फॉर्म में कुछ गलतियाँ हैं. उनके लिए आज हम इस लेख को लेकर आये हैं, इसमें हम उन्हें फॉर्म में हुई गलतियों को घर बैठे सुधारने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं. अतः किसान जल्द से जल्द अपने द्वारा भरे गये फॉर्म में जो भी गलतियाँ हैं वे सुधार लें, नहीं तो उनके खाते में पैसे नहीं आएंगे.   

pm kisan yojana form mistake correction

पीएम किसान योजना फॉर्म से संबंधित जानकारी

टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें
नामपीएम किसान योजना फॉर्म करेक्शन
योजना का नामपीएम किसान सम्मान निधि योजना
शुरुआत किसने कीभारत सरकार ने
शुरुआत कब हुईसन 2019 में
लाभार्थीकिसान
मिलने वाली कुल राशि6,000 रूपये प्रतिवर्ष
कितनी किस्तें दी गई हैं12
13वीं क़िस्त कब आयेगीजनवरी, 2023
हेल्पडेस्क155261, 1800115526, या 011-23381092

फॉर्म में कौन सी गलती सुधार सकते हैं

पीएम किसान योजना में किसान ने फॉर्म भरते समय यदि अपना आधार कार्ड नंबर गलत डाला हो, बैंक खाते की जानकारी गलत दी हो, लिंग, जन्मतिथि या नाम की स्पेलिंग गलत डाली हो या फिर अपना मोबाइल नंबर गलत दिया हो आदि. ऐसी गलतियां करते हैं तो वे इन गलतियों को आसानी से सुधार सकते हैं.

गलती कैसे सुधारें

ऊपर जो हमने आपको फॉर्म में किसान द्वारा की जाने वाली गलतियां बताई है. उन्हें किसान ऑनलाइन घर बैठे ठीक कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए उनके पास इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी है. यदि उनके पास इंटरनेट नहीं है तो वे बाहर संबंधित कार्यालय में जाकर भी ये गलतियाँ सुधार सकते हैं.

घर बैठे गलती सुधारने का तरीका

यदि किसान के पास इंटरनेट कनेक्शन है और उन्हें अपने फॉर्म में की गई गलतियाँ सुधारनी है, तो इसके लिए उन्हें नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • गलतियाँ सुधारने के लिए सबसे पहले किसान को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा.
  • इसके बाद उन्हें नीचे farmer corner मिलेगा. वहां पहुँचने के बाद उन्हें हेल्पडेस्क का विकल्प मिलेगा उन्हें उस पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते ही उनकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा.
  • यहां उन्हें 10 अंकों का अपना मोबाइल नंबर एवं दिया हुआ कैप्चा कोड इंटर करना है. और get otp बटन दबा देनी है.
  • इसके बाद उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा, जिसे इंटर करके उन्हें अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करना है.
  • इसके बाद उनके सामने उनकी पूरी जानकारी जो भी फॉर्म में दर्ज की गई है आ जाएगी.
  • किसान को वहीँ पर एक विकल्प मिलेगा जोकि grievance type होगा. उसमें जाकर किसान को जो भी गलतियों ठीक करनी है. उन पर एक एक करके क्लिक करना होगा.
  • जैसे कि यदि किसान का बैंक खाता नंबर फॉर्म में गलत दिया है तो वे बैंक खाते की डिटेल वाले विकल्प पर क्लिक करें. और वहां सही जानकारी देकर कैप्चा कोड भरते हुए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • इसी तरह किसान फॉर्म में जो भी करेक्शन करना चाहते हैं कर सकते हैं. ये काम घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आसानी से हो जायेगा.

तो यह था फॉर्म में की गई गलतियों को सुधारने का आसान तरीका. इसे अपना कर किसान अपनी अगली क़िस्त आसानी से प्राप्त कर सकेंगे.

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

Web Story

इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए इस वेब स्टोरी को देखें.

PM Kisan : 13वीं क़िस्त के पहले किसान फॉर्म में हुई गलतियाँ ऐसे ठीक कर लें, वरना नहीं मिलेंगे पैसे

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment