Lakhpati Didi Yojana 2023: Uttarakhand, Benefit, Loan, Beneficiary, List, Eligibility, Documents, Apply Online, Official Website, Helpline Number, Latest News (मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना उत्तराखंड) (क्या है, लोन, लाभ, लाभार्थी सूची, पात्रता, दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर)
यदि आप महिला हैं और लखपति बनना चाहती है, तो आप सही जगह पर आई है. सरकार ने एक ऐसी योजना की शुरुआत की है जिसके तहत महिलाओं को लखपति बनने का मौका दिया जा रहा है. जी हां अपने सही पढ़ा हालही में उत्तराखंड राज्य सरकार ने एक योजना का शुभारंभ किया है जिसका नाम है ‘लखपति दीदी योजना’. इस योजना में लाभार्थी महिलाओं को सरकार 5 लाख रूपये तक का लोन दे रही है. वो भी बिना ब्याज के. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि ये लाभ किन महिलाओं को मिलेगा, और कैसे मिलेगा. तो इसके लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा. इसमें आपको योजना से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी. आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मोदी जी ने इस योजना के तहत महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देने की बात भी कहीं है.

Lakhpati Didi Yojana 2023 Uttarakhand
योजना का नाम | लखपति दीदी योजना |
राज्य | उत्तराखंड |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा |
लाभ | 5 लाख तक लोन |
लाभार्थी | राज्य की महिलाएं |
अधिकारिक वेबसाइट | जल्द ही |
हेल्पलाइन नंबर | जल्द ही |
मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना क्या है (Lakhpati Didi Yojana)
लखपति दीदी योजना उत्तरखंड सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की है, इस योजना के तहत महिलाओं को खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए सरकार द्वारा लोन दिया जाता है.
मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना का शुभारंभ
उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई लखपति दीदी योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा इगास लोकपर्व एवं बूढी दीवाली के अवसर पर किया गया हैं, जोकि 4 नवंबर को था.
मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना का उद्देश्य
लखपति दीदी योजना, महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य के साथ शुरू की गई योजना है जिसमें महिलाओं को लखपति बनने का अवसर प्रदान किया जा रहा है. और इसमें विशेष रूप से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं लाभ मिलेगा. इस योजना में महिलाओं की सलाना आय को 1 लाख रूपये से ऊपर पहुँचाया जायेगा, इससे उनके जीवन स्तर में वृद्धि होगी.
मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना लाभ
- जैसा कि हमने बताया कि इसमें महिलाओं को लखपति बनने का अवसर प्रदान किया जा रहा है, इसके लिए महिलाओं को बिना ब्याज के 5 लाख रूपये तक का लोन दिया जायेगा. जिसका उपयोग वे अपने खुद के व्यापार को बढ़ाने साथ ही आय में वृद्धि करने में करेंगी.
- सिर्फ इतना ही नहीं महिलाओं को अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए सरकार उन्हें लोन के साथ-साथ टेक्निकल मार्गदर्शन, उत्पादों की मार्केटिंग एवं ट्रेनिंग की सुविधा भी देगी.
- व्यापार बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस योजना से जुड़ेंगी.
- इसके साथ ही राज्य के ग्रामीण लोगों की आय में वृद्धि के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों की खरीद भी बढ़ेगी और उसे बढ़ावा भी मिलेगा.
- इस योजना का लाभ जिन महिलाओं को मिलेगा उन्हें देखकर अन्य महिलायें प्रेरित होंगी.
मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना 2025 तक 1.25 लाख महिलायें होंगी लखपति
लखपति दीदी योजना को शुरू करके सरकार ने 1.25 लाख स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सन 2025 तक लखपति बनाने का लक्ष्य तय किया है. वैसे इस समूह से 3.67 लाख महिलाएं है. लेकिन सन 2025 तक सवा लाभ महिलाएं इससे जुड़े इसका लक्ष्य निर्धारित किया है. आपको बता दें कि सन 2025 के नवंबर महीने में उत्तराखंड के एक अलग प्रदेश बनने के 25 साल पूरे हो जायेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील
दरअसल आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपनी उत्तराखंड यात्रा के दौरान माणा गांव का दौरा किया. जिसके बाद मोदी जी ने चार धाम यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं से ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादों को खरीदने की अपील की है, ताकि वहां के लोगों का व्यापार एवं आय दोनों बढ़ें. और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिले.
मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना पात्रता (Eligibility)
- इस योजना में लाभार्थी उत्तराखंड राज्य की स्थानीय निवासी होना आवश्यक है.
- इस योजना में लाभ केवल महिलाओं को दिया जायेगा, क्योकि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है.
- इस योजना का लाभ ऐसी महिलाओं को दिया जायेगा, जोकि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं होंगी.
मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड,
- आय प्रमाण पत्र,
- निवास प्रमाण पत्र,
- बैंक खाता पासबुक,
- मोबाइल नंबर,
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना में आवेदन
लखपति दीदी योजना में शामिल होकर इसका लाभ लेने के लिए महिलाओं को थोड़ा सा इंतजार करने की आवश्यकता है. क्योंकि इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी जी 2 करोड़ महिलाओं को बनायेंगे ‘लखपति’ (Latest News)
हालही में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने भाषण में लखपति दीदी योजना का जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि महिलाएं सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. ऐसे में इस योजना के तहत देश की 2 करोड़ महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. इसका उद्देश्य सूक्ष्म उद्यम शुरू करने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करना है. मोदी जी का कहना है कि यह योजना देश के कुछ राज्यों में चल रही है, जोकि अलग-अलग तरीके से महिलाओं को लाभ दे रही है. और अब केंद्र सरकार ने इसके तहत 2 करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षित करने का निर्हैणय ले लिया है.
मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
इस योजना को फ़िलहाल शुरू करने की घोषणा की गई है इसका शुभारंभ अभी नहीं किया गया है. इसलिए अभी इस योजना के तहत हेल्पलाइन नंबर भी जारी नहीं है. इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | जल्द ही |
FAQ
Q : मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना कहां पर शुरु हुई है?
Ans : उत्तराखंड
Q : मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना में क्या लाभ मिल रहा है?
Ans : 5 लाख रूपये तक बिना गारंटी के लोन और साथ ही कौशल प्रशिक्षण भी.
Q : मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना का लाभ किसे मिलेगा?
Ans : राज्य की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को
Q : मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना का लाभ कैसे मिलेगा?
Ans : आवेदन करना होगा.
Q : मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना में आवेदन कैसे करें?
Ans : जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट लांच होगी.
अन्य पढ़ें –