कहा जाता है कि बुढ़ापे में थोड़ी बहुत आर्थिक सहायता ही व्यक्ति के लिए काफी कुछ होती है, क्योंकि जहां कुछ नहीं वहां कुछ ही सही। इस प्रकार से अपने बुढ़ापे को अच्छे से व्यतीत करने के लिए आपको अभी से प्लान करना चाहिए। बुढ़ापे में हर व्यक्ति पेंशन पाने की इच्छा रखता है। ऐसे में अगर आप भी अपना बुढ़ापा सही से गुजारना चाहते हैं तो आपको एलआईसी सरल पेंशन योजना के बारे में विचार करना चाहिए। इस पेंशन योजना में जैसे ही आप पैसा इन्वेस्ट करते हैं वैसे ही अगले महीने से आपको पेंशन मिलना चालू हो जाती है। इस प्रकार से रिटायर होने के बाद अगर आप इस योजना में अपना निश्चित पैसा डालते हैं तो आपको हर महीने अच्छी पेंशन मिलती है। आइए आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि एलआईसी के द्वारा शुरू की गई एलआईसी सरल पेंशन योजना क्या है और एलआईसी सरल पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें।

एलआईसी सरल पेंशन योजना 2023 (LIC Saral Pension Yojana in Hindi)
योजना का नाम | एलआईसी सरल पेंशन योजना |
किसने शुरू की | एलआईसी के द्वारा |
लाभार्थी | 40 से 80 साल के उम्र के लोग |
उद्देश्य | हर महीने पेंशन देना |
हेल्पलाइन नंबर | 022 6827 6827 |
एलआईसी सरल पेंशन योजना क्या है (What is LIC Saral Pension Yojana)
एलआईसी सरल पेंशन योजना का शुभारंभ लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा किया गया है। इस योजना के अंतर्गत पैसा इन्वेस्ट करने के तुरंत बाद ही आपको हर महीने पेंशन मिलना शुरू हो जाती है। इस योजना के तहत पेंशन पाने के लिए आपको एक साथ ही पूरा पैसा भरने की आवश्यकता होती है, उसके बाद आपको हर महीने उम्र भर पेंशन प्राप्त होती रहती है। एलआईसी सरल पेंशन योजना का फायदा ऐसे लोगों को मिलेगा, जिनकी उम्र 40 साल से लेकर के 80 साल तक है। व्यक्ति चाहे तो अकेले भी इस पेंशन योजना में आवेदन कर सकता है या फिर पति-पत्नी भी इस पेंशन योजना में आवेदन कर सकते हैं। एलआईसी सरल पेंशन योजना में शामिल व्यक्ति के द्वारा कम से कम ₹12000 सालाना की Annuity की खरीदारी भी आप कर सकते हैं।
एलआईसी सरल पेंशन योजना का उद्देश्य (Objective)
व्यक्ति के हाथ पांव जब कम काम करने लगते हैं तो ऐसी अवस्था में उससे कोई भी काम नहीं होता है या फिर जो भी काम वह करते हैं वह काफी देरी से होते हैं। ऐसे में अधिक उम्र वाले लोगों को किसी कंपनी अथवा व्यक्ति के द्वारा काम भी नहीं दिया जाता है। ऐसी अवस्था में उनका बुढ़ापा बहुत ही कस्टमय व्यतीत होता है। परंतु अगर समय रहते हुए किसी व्यक्ति के द्वारा एलआईसी सरल पेंशन योजना में अपना आवेदन कर दिया जाता है और योजना का लाभार्थी व्यक्ति बन जाता है तो उसे हर महीने पेंशन मिलना शुरू हो जाती है, जिसकी वजह से वह अपनी आवश्यकताओं की चीजों की खरीदारी कर सकता है और उसे पेंशन प्राप्त होने की वजह से बुढ़ापे में किसी के सामने हाथ फैलाने की भी आवश्यकता नहीं होती है।
एलआईसी सरल पेंशन योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)
- सरल पेंशन योजना को काफी पहले ही एलआईसी के द्वारा शुरू कर दिया गया था। एलआईसी अर्थात लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन जिसका मतलब भारतीय जीवन बीमा निगम होता है।
- एलआईसी सरल पेंशन योजना में ऐसे व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 40 साल से लेकर के 80 साल तक है।
- योजना में व्यक्ति व्यक्तिगत तौर पर भी आवेदन कर सकता है या फिर पति पत्नी भी योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- एक बार योजना की शुरुआत हो जाने के पश्चात व्यक्ति 6 महीने के बाद जब चाहे तब सरेंडर भी कर सकता है।
- योजना में शामिल व्यक्ति की अगर मौत हो जाती है तो उसके द्वारा जिस व्यक्ति को नॉमिनी बनाया गया होता है उसे इन्वेस्टमेंट का पैसा वापस किया जाता है।
- इस योजना के लिए एलआईसी के द्वारा अधिकतम उम्र सीमा तय नहीं की गई है।
- योजना में एक बार प्रीमियम जमा करने के बाद व्यक्ति मासिक आधार पर, सालाना आधार पर अथवा हर 6 महीने में पेंशन पाने का हकदार होता है।
- एलआईसी सरल पेंशन योजना की पॉलिसी लेने पर व्यक्ति चाहे तो लोन की प्राप्ति भी कर सकता है।
- यह लोन आपको पॉलिसी लेने के 6 महीने के बाद मिल सकता है।
- योजना के तहत आपको जितना पेंशन मिलना चालू होती है, उतनी ही पेंशन आपको जिंदगी भर मिलती रहती है।
- एलआईसी सरल पेंशन योजना की पॉलिसी घर बैठे ही खरीदी जा सकती है। इसके लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एलआईसी सरल पेंशन योजना में पात्रता (Eligibility)
- इस योजना के लिए भारतीय नागरिक पात्र होंगे।
- योजना के लिए वही व्यक्ति पात्र होंगे, जिनकी उम्र 40 से लेकर 80 साल तक है।
एलआईसी सरल पेंशन योजना में दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- पैन कार्ड की फोटो कॉपी
- फोन नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
- अन्य दस्तावेज
एलआईसी सरल पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)
- एलआईसी सरल पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वेबसाइट में अपना अकाउंट बना लेना है।
- अकाउंट बनाने के बाद आपको सरल पेंशन योजना का लिंक दिखाई देगा। आपको इसी लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको नीचे अप्लाई वाली बटन दिखाई देगी, इसी बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके डिवाइस की स्क्रीन पर एलआईसी सरल पेंशन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा। आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर निश्चित जगह में महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करना है। जैसे कि अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, उम्र तथा अन्य जानकारी।
- सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सभी दस्तावेज को भी आपको अपलोड कर देना है।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और इस योजना में शामिल होने के लिए जो पैसा भरने के लिए कहा जा रहा है उसकी पेमेंट आपको कर देनी है।
- पेमेंट करने के बाद आपको सबसे आखिरी में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा कर ली जाती है तो एलआईसी सरल पेंशन योजना में आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाता है।
एलआईसी सरल पेंशन योजना में ऑफलाइन आवेदन (Offline Apply)
- इस योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को लेकर के नजदीकी एलआईसी एजेंट के पास जाना है।
- एलआईसी एजेंट के पास जाने के बाद आपको उनसे इस योजना में शामिल होने के लिए कहना है।
- अब एलआईसी एजेंट के द्वारा आपको योजना का एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाएगा, जिसके अंदर आपको महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करना है.
- सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको इसी एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपने आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को भी अटैच करना है।
- अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर निश्चित जगह में अपनी फोटो चिपकानी है और सिग्नेचर भी करने हैं।
- अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को एलआईसी एजेंट को जमा कर देना है, साथ ही प्रीमियम का पैसा भी एलआईसी एजेंट को प्रदान करना है।
- इतनी प्रक्रिया करने के बाद एलआईसी एजेंट के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाती है और आपका नाम एलआईसी सरल पेंशन योजना में शामिल कर दिया जाता है।
एलआईसी सरल पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
हमने आपको उपरोक्त आर्टिकल में इस बात की जानकारी प्रदान की कि, एलआईसी सरल पेंशन योजना क्या है और एलआईसी सरल पेंशन योजना में कैसे अप्लाई किया जा सकता है। इसके बावजूद आपको योजना के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर आप योजना से संबंधित कोई शिकायतों को दर्ज कराना चाहते हैं तो हेल्पलाइन नंबर 022 6827 6827 में कॉल करके आप बात कर सकते हैं।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : सरल पेंशन योजना किसके द्वारा चलाई गई है?
Ans : एलआईसी के द्वारा
Q : सरल पेंशन योजना में कितना पैसा जमा करना होगा?
Ans : आप कम से कम ₹1000 जमा कर सकते हैं।अधिकतम की लिमिट नहीं है।
Q : LIC की सबसे अच्छी पेंशन योजना कौन सी है?
Ans : सरल पेंशन योजना सबसे अच्छी पेंशन योजना है।
Q : एलआईसी का न्यू पेंशन प्लस क्या है?
Ans : यह पर्सनल पेंशन योजना है।
Q : जीवन पेंशन योजना क्या है?
Ans : जीवन पेंशन योजना को ही सरल पेंशन योजना कहते हैं।
अन्य पढ़ें –