छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना 2023, क्या है, कब शुरू हुई, ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी, सूची, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर, अंतिम तिथि (CG Mukhyamantri Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana in Hindi) (Online Apply, Beneficiary, List, Benefit, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Latest News)
छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के आदिवासी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही शानदार और खुशी वाली योजना का शुभारंभ कर दिया गया है। इसका नाम सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना रखा गया है। बता दें कि इस योजना के अंतर्गत आदिवासी बहुल ग्राम पंचायतों को सरकार के द्वारा आदिवासियों के द्वारा जो त्यौहार मनाए जाते हैं उन्हें मनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह आर्थिक सहायता कितनी होगी, इसके बारे में जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढे। आइए जानते हैं कि छत्तीसगढ़ सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना क्या है और छत्तीसगढ़ सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना में आवेदन कैसे करें।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना 2023 (CG Mukhyamantri Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana in Hindi)
योजना का नाम | मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल |
कब घोषणा हुई | 26 जनवरी, 2023 |
कब शुरू हुई | 13 अप्रैल |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत के लोग |
उद्देश्य | आदिवासी त्योहारों को मनाने के लिए आर्थिक सहायता देना |
हेल्पलाइन नंबर | जल्द ही |
छत्तीसगढ़ आदिवासी एवं अंत्योदय स्वरोजगार योजना
छत्तीसगढ़ सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना क्या है (What is Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana)
साल 2023 में 13 अप्रैल के दिन छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमान भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में इस योजना की शुरुआत की गई। सरकार के द्वारा इस बात की जानकारी प्रदान की गई है कि आदिवासी परब सम्मान निधि योजना 2023 के तहत आदिवासी त्योहार और पर्व के कई प्रकार के आयोजन के लिए सरकार, ग्राम पंचायत को अनुदान प्रदान करेगी। आइये जानते हैं योजना में क्या क्या लाभ मिलेगा और कैसे मिलेगा।
सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना पहली क़िस्त
इस योजना की घोषणा तो जनवरी में कर दी गई थी, लेकिन राज्य सरकार ने इस योजना के तहत लगभग 1840 ग्राम पंचायतों में पहली क़िस्त के 5-5 हजार रूपये 13 अप्रैल को जारी किये हैं. इन पैसों का इस्तेमाल लाभार्थी आदिवासी त्यौहार मनाने में कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना
सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना का उद्देश्य (Objective)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समुदायों के द्वारा जो त्यौहार मनायए जाते हैं उन्हें संरक्षित करने का है, साथ ही ऐसे त्यौहार को उत्साह पूर्वक मनाया जा सके, इसके लिए ग्राम पंचायतों को आर्थिक सहायता देने का है। योजना का आयोजन मुख्य तौर पर छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाके में होगा। इसके अलावा योजना के तहत नोडल एजेंसी के तौर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत होंगे साथ ही योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण लेवल के निकाय और अनुभाग स्तर के निकाय को बनाया जाएगा।
सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना में लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)
- इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में जनजातियों के त्योहार, त्योहारों का मेला, मड़ई, जात्रा पर्व, सरना पूजा, देव गुड़ी, नवाखाई, छेरछेरा इत्यादि उत्सव, त्योहार, संस्कृति को सुरक्षित करने का काम किया जाएगा और इसके लिए सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- यह आर्थिक सहायता हर ग्राम पंचायत को साल भर में टोटल 2 किस्तों में प्राप्त होगी जिसमें पहली किस्त में ₹5000 मिलेंगे और दूसरी किस्त में ₹5000 मिलेंगे। इस प्रकार से 1 साल में 1 ग्राम पंचायत को टोटल ₹10,000 प्राप्त हो सकेंगे।
- बता दे कि सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने की घोषणा साल 2023 में 26 जनवरी के दिन ही कर दी गई थी और अंततः 13 अप्रैल 2023 में इस योजना को शुरू कर दिया गया।
- गवर्नमेंट के द्वारा इस योजना के सफल संचालन के लिए ₹5,00,00,000 का बजट तय कर लिया गया है। इसी बजट में से ग्राम पंचायतों को आर्थिक सहायता का वितरण किया जाएगा।
- सरकार की इस योजना का फायदा छत्तीसगढ़ के ऐसे इलाके में रहने वाले आदिवासी समुदायों के लोगों को मिलेगा जो अनुसूचित क्षेत्र में रहते हैं।
- योजना के शुभारंभ के मौके पर सरकार के द्वारा 1840 ग्राम पंचायतों को पहली किस्त के तौर पर 5000-5000 दिए भी जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री मितान योजना छत्तीसगढ़
सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना में पात्रता (Eligibility)
बता दें कि सरकार की इस योजना का फायदा ऐसी ग्राम पंचायतों को मिलेगा जो अनुसूचित क्षेत्र के तहत आती है। ऐसी ग्राम पंचायतों में जो भी लोग होंगे, उन्हें सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ हासिल हो सकेगा।
सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना में दस्तावेज (Documents)
इस योजना में आवेदन करने के लिए न तो किसी व्यक्ति को आवश्यकता है, ना ही किसी भी ग्राम पंचायत को आवश्यकता है। क्योंकि सरकार के द्वारा ऑटोमेटिक ही अनुसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों को योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जाएगी, ताकि आर्थिक सहायता का इस्तेमाल ग्राम पंचायत आदिवासी समुदायों से संबंध रखने वाले त्योहारों को मनाने के लिए कर सकें।
सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना में आवेदन (How to Apply)
हम आपको यहां पर साफ और स्पष्ट शब्दों में बता देना चाहते हैं कि आपको इस योजना में आवेदन करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अगर आप आदिवासी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाके में रहते हैं, तो आपको ऑटोमेटिक ही योजना का फायदा मिलेगा, क्योंकि योजना के तहत जो पैसा है, वह ग्राम पंचायतों को मिलेगा और जब ग्राम पंचायत आदिवासी समुदायों के त्यौहार को मनाएगी, तो जाहिर सी बात है कि उसी ग्रामीण इलाके के निवासी होने के नाते आपको भी उस त्यौहार में शामिल होने का मौका मिलेगा।
सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना दूसरी क़िस्त (Latest News)
आपको बता दें कि आज यानि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है, इस मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में शुरू की जाने वाली योजना मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के तहत दूसरी क़िस्त जारी की है. दूसरी क़िस्त में लाभार्थियों को 55-हजार रूपये की राशि दी जा रही है. लगभग 2 करोड़ 81 लाख 65 हजार रुपए की राशि 5,633 पंचायतों में ट्रांसफर की गई है.
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना छत्तीसगढ़
सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
सरकार के द्वारा अभी इस योजना को शुरू किए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। इसलिए सरकार ने अभी तक योजना से संबंधित किसी भी प्रकार का हेल्पलाइन नंबर अथवा टोल फ्री नंबर जारी नहीं किया है। इसलिए आपको हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानने के लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा। जैसे ही सरकार हेल्पलाइन नंबर जारी करती है, वैसे ही हम इसी आर्टिकल में हेल्पलाइन नंबर को अपडेट कर देंगे, ताकि आप योजना के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त कर सके या फिर अपनी शिकायतों को दर्ज करवा सके।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | जल्द ही |
FAQ
Q : सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना कौन से राज्य में चल रही है?
Ans : छत्तीसगढ़
Q : सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना किसने शुरू की?
Ans : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने
Q : सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना का लाभ किसे मिलेगा?
Ans : राज्य की सभी ग्राम पंचायतों को
Q : सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के तहत ग्राम पंचायतों को कितना पैसा मिलेगा?
Ans : साल भर में टोटल 10000 दो दो किस्तों में
Q : सीएम आदिवासी परब सम्मान निधि का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans : जल्द ही हेल्पलाइन नंबर अपडेट किया जाएगा।
अन्य पढ़ें –