[रजिस्ट्रेशन] मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना 2023, ऑनलाइन फॉर्म, आवेदन, पात्रता, लाभार्थी, लाभ, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, सूची, ताज़ा खबर (Mukhyamantri Alpsankhyak Udyami Yojana Bihar in Hindi) (Online Registration, Form, How to Apply, Eligibility, Benefit, Beneficiary, Documents, List, Official Website, Helpline Number, Latest News)
Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojana Bihar : बिहार राज्य के अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों के लिए बिहार सरकार के द्वारा एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी दी गई है। दरअसल सरकार ने अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को आर्थिक सहारा देने के लिए एक शानदार योजना का शुभारंभ कर दिया है, जिसका नाम सरकार ने बिहार मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना रखा हुआ है। अगर आप बिहार राज्य में रहते हैं और अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, तो आपको भी इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी बनना चाहिए और रोजगार चालू करने के लिए पैसे प्राप्त करना चाहिए। आइए आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि बिहार सीएम अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना क्या है और अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना बिहार में आवेदन कैसे करें।

Mukhyamantri Alpsankhyak Udyami Yojana 2023
योजना का नाम | मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना |
राज्य | बिहार |
किसने शुरू की | बिहार सरकार ने |
लाभार्थी | बिहार के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग |
उद्देश्य | रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए ऋण प्रदान करना। |
लोन की राशि | 5 लाख रुपए |
बजट | 100 करोड़ रुपए |
हेल्पलाइन नंबर | 18003456123 |
बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत सरकार बेटी के जन्म पर 2,000 रूपये दे रही है.
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना बिहार
बिहार स्टेट गवर्नमेंट के अल्पसंख्यक वित्तीय निगम कमेटी के द्वारा तकरीबन ₹5,00,000 का लोन इस योजना के लिए पात्रता रखने वाले और योजना के अंतर्गत लाभार्थी के तौर पर सिलेक्ट किए गए लोगों को मिलेगा। अगर आप बिहार राज्य में रहते हैं और हिंदू धर्म को छोड़कर के अन्य समुदाय जैसे कि मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, जैन इत्यादि समुदाय से आते हैं तो आप बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और योजना के अंतर्गत प्राप्त हुए पैसे का इस्तेमाल करके अपना खुद का स्वरोजगार चालू कर सकते हैं तथा अपनी आर्थिक तंगी को दूर करके अपने आप को मजबूत बना सकते हैं।
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना का बजट (Budget)
बता देना चाहते हैं कि बिहार गवर्नमेंट के द्वारा साल 2012 में ही अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना को शुरू कर दिया गया था और साल 2012 से लेकर के साल 2016 तक योजना का बजट ₹25,00,00,000 रखा गया था। परंतु अभी योजना के बजट को बढ़ा दिया गया है और योजना का बजट प्रति वर्ष 1 अरब रुपए कर दिया गया है जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। योजना के अंतर्गत लाभार्थी लोगों का चयन करने के लिए अल्पसंख्यक डिपार्टमेंट के द्वारा एक कमेटी का भी गठन कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार के तहत बिहार सरकार बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई पूरी होने तक का पूरा खर्च उठा रही है.
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना का उद्देश्य (Objective)
अल्पसंख्यक समुदायों से संबंध रखने वाले ऐसे लोगों को पैसा प्राप्त हो सके जो अपना रोजगार चालू करना चाहते हैं, इसी उद्देश्य से सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना बिहार की शुरुआत की गई है। गवर्नमेंट ने कहा है कि वह प्रति व्यक्ति ₹5,00,000 तक का लोन इस योजना के तहत देगी। यह काफी बड़ा अमाउंट होता है जिसका इस्तेमाल करके व्यक्ति छोटे या फिर बड़े लेवल पर अपने स्वरोजगार की स्थापना कर सकता है। बिहार के अल्पसंख्यक समुदाय के कई ऐसे लोग हैं जो आर्थिक तंगी की वजह से परेशान हैं और अपना खुद का स्वरोजगार चालू करने के लिए उनके पास पैसे भी नहीं है। ऐसे में अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना के लिए बहुत ही कल्याणकारी साबित होने वाली है।
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)
- योजना के अंतर्गत जो आर्थिक सहायता दी जाएगी वह ₹5,00,000 तक की होगी।
- योजना का फायदा सिर्फ बिहार राज्य के अल्पसंख्यक समुदायों से संबंध रखने वाले लोगों को मिलेगा।
- अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएं और पुरुष तथा लड़के और लड़कियां सभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- योजना के अंतर्गत प्राप्त हुए पैसे का इस्तेमाल खुद का रोजगार चालू करने के लिए किया जा सकेगा।
- अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना की वजह से अब बिहार राज्य के लिए अल्पसंख्यक समुदायों से संबंध रखने वाले लोगों की आर्थिक अवस्था में सुधार होगा।
- जिन लोगों के पास अपना खुद का स्वरोजगार चालू करने के लिए पैसा नहीं है और वह लोग अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखते हैं उन्हें आज ही बिहार अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना में आवेदन करना चाहिए और योजना का लाभार्थी बनकर ₹5,00,000 की आर्थिक सहायता रोजगार चालू करने के लिए हासिल करनी चाहिए।
- गवर्नमेंट के द्वारा 1 अरब रुपए का बजट अब इस योजना के लिए प्रति साल कर दिया गया है। पहले यह बजट कम था।
- योजना के अंतर्गत लाभार्थी के तौर पर चुने गए लोगों के बैंक अकाउंट में ₹500000 की आर्थिक सहायता डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्टम के अंतर्गत दी जाएगी, ताकि बीच में किसी भी प्रकार का घोटाला पैसे में ना हो सके और लाभार्थी को पूरा पैसा योजना का मिल सके।
- गवर्नमेंट के द्वारा अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना के अंतर्गत 5 पर्सेंट की ब्याज की दर को तय कर दिया गया है।
- योजना के अंतर्गत जो पैसा लिया जाएगा, उसका पैसा 20 बराबर ट्रैमासिक किस्तों में अदा किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत अगर लाभार्थी व्यक्ति के द्वारा समय से पहले ही पैसे की पूरी पेमेंट कर दी जाती है तो ऐसी अवस्था में ब्याज दर में 0.5% की छूट दी जाएगी।
- गवर्नमेंट के कहे अनुसार योजना का फायदा लेने के लिए व्यक्ति की कम से कम उम्र 18 साल और अधिक से अधिक उम्र 50 साल या फिर 18 साल से लेकर के 50 साल के बीच में होनी चाहिए।
बिहार लेबर फ्री साइकिल योजना के तहत सरकार मजदूरों को साइकिल खरीदने के लिए 3,500 रूपये दे रही है.
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना में पात्रता (Eligibility)
- बिहार के स्थाई निवासी ही योजना में आवेदन कर सकेंगे।
- अल्पसंख्यक समुदायों से संबंध रखने वाले व्यक्ति ही योजना के लिए पात्र हैं।
- योजना के लिए ऐसे व्यक्ति ही पात्र हैं जिनकी उम्र 18 से लेकर 50 साल के बीच में है।
- किसी भी गवर्नमेंट नौकरी करने वाले व्यक्ति को योजना का फायदा नहीं दिया जाएगा।
- योजना का फायदा पाने के लिए और योजना में आवेदन करने के लिए व्यक्ति के परिवार की सालाना इनकम ₹4,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना में दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
बिहार मुख्यमंत्री दिव्यांग साइकिल योजना के तहत ऐसे लोगों को मुफ्त में ट्राय साइकिल दी जा रही है, जोकि विकलांग हैं.
Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojana Form
- बिहार चीफ मिनिस्टर अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी करवाने के पश्चात नजदीकी बैंक में चले जाना है।
- बैंक में जाने के पश्चात आपको वहां पर मौजूद कर्मचारी से मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म हासिल कर लेना है।
- आप चाहे तो ऑनलाइन भी इस अधिकारिक वेबसाइट से जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)
- एप्लीकेशन फॉर्म हासिल करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर मांगी जा रही सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को उनकी निश्चित जगह में दर्ज कर देना है।
- जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी को आपको इसी एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करना है।
- अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक में संबंधित कर्मचारी के पास जमा कर देना है।
- इस प्रकार से आप अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना बिहार में आवेदन कर सकते हैं। अब आगे की सभी जानकारी आपको अपने फोन नंबर और ईमेल आईडी पर समय-समय पर मिलती रहेगी।
Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Rin Yojana List
यदि आप मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक योजन अक लाभ उठाना चाहते हैं और आपने इसमें आवेदन किया है तो आपका नाम लिस्ट में शामिल हो जायेगा. लिस्ट देखने के लिए आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट में जाइये.
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
हमने आपको आर्टिकल के द्वारा बिहार राज्य में चल रहे अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई। इसके बावजूद अगर अभी भी आपको योजना के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है या फिर आप योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को दर्ज करवाना चाहते हैं तो नीचे आपको योजना का हेल्पलाइन नंबर भी दिया जा रहा है जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं।
18003456123
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : अल्पसंख्यकों के लिए क्या योजनाएं हैं?
Ans : अल्पसंख्यकों के लिए बिहार अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना है।
Q : अल्पसंख्यक लोन कैसे ले?
Ans : अल्पसंख्यक लोन लेने के लिए आप बिहार अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना में आवेदन कर सकते हैं।
Q : अल्पसंख्यक लोन कब तक मिलेगा?
Ans : जब तक अल्पसंख्यक के लिए योजना चलेगी, तब तक अल्पसंख्यकों को लोन मिलेगा।
Q : मुख्यमंत्री बिहार अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans : 18003456123
Q : मुख्यमंत्री बिहार अल्पसंख्यक रोजगार लोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans : http://bsmfc.org/
अन्य पढ़ें –