मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना राजस्थान 2023: क्या है, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीयन, एप्लीकेशन फॉर्म pdf, लाभ, लाभार्थी, श्रमिक कार्ड, सूची, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर (Mukhyamantri Chiranjeevi Shramik Sambal Yojana Rajasthan in Hindi) (Application Form pdf, Beneficiary, Benefit, Online Registration, List, Eligibility Criteria, Shramik Card, Documents, Official Website, Helpline Number, Latest News, Update)
Chiranjeevi Shramik Sambal Yojana : राजस्थान राज्य में रहने वाले असंगठित क्षेत्र के निर्माण श्रमिकों को बीमार होने पर अस्पताल में एडमिट होने के दरमियान राहत पहुंचाने के लिए गवर्नमेंट के द्वारा एक बहुत ही कल्याणकारी योजना की शुरुआत कर दी गई है। हम यहां पर बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना के बारे में। इस योजना के माध्यम से सरकार ने प्लान बनाया हुआ है कि वह पात्र लोगों को आर्थिक सहायता देगी, जोकि लगातार 7 दिनों तक लोगों को मिलती रहेगी, तो अगर आप भी योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता पाना चाहते हैं, तो पहले यह जान लें कि आखिर योजना किन श्रमिकों के लिए चालू की गई है और योजना का लाभ कौन व्यक्ति ले सकता है। आइए आर्टिकल में जानते हैं कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना क्या है और श्रमिक संबल योजना राजस्थान में आवेदन कैसे करें।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना राजस्थान 2023 (Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Shramik Sambal Yojana in Hindi)
योजना का नाम | मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना |
राज्य | राजस्थान |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत |
लाभार्थी | राजस्थान के श्रमिक कार्ड रखने वाले लोग और स्ट्रीट वेंडर |
उद्देश्य | हॉस्पिटलाइजेशन के दरमियान आर्थिक सहायता देना |
हेल्पलाइन नंबर | जल्द लॉन्च होगा |
श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना के तहत श्रमिकों के बच्चों को सरकार 35,000 रूपये तक की छात्रवृत्ति दे रही है.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना राजस्थान क्या है (What is Chiranjeevi Shramik Sambal Yojana)
राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय श्रीमान अशोक गहलोत जी के द्वारा इस योजना की शुरुआत राजस्थान राज्य के ऐसे लोगों के लिए की गई है जो सब्जी बिक्री का काम करते हैं या फिर ठेला लगाते हैं अथवा रेहड़ी पटरी का काम करते हैं। गवर्नमेंट के कहे अनुसार इस योजना का फायदा ऐसे मजदूरों को मिलेगा जो पंजीकृत हैं और जिनकी उम्र 25 साल से लेकर के 60 साल तक है। दरअसल सरकार के द्वारा कहा गया है कि योजना में शामिल लोग लगातार 7 दिनों तक 200 रोजाना पाने के हकदार तब होंगे, जब वह अपना इलाज करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती होंगे, अर्थात हॉस्पिटलाइजेशन के दरमियान मजदूरों और स्ट्रीट वेंडर को बिना किसी एप्लीकेशन फॉर्म के सरकार की तरफ से लगातार 7 दिनों तक हर रोज ₹200 यानि कुल ₹1400 डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में डीबीटी मोड के माध्यम से दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना का उद्देश्य (Chiranjeevi Shramik Sambal Yojana Objective)
योजना का मुख्य उद्देश्य हॉस्पिटल में भर्ती होने के पश्चात लाभार्थी मजदूरों को आर्थिक सहायता देना है, क्योंकि इस बात से आप भली-भांति परिचित है कि मजदूरों की इनकम बहुत ही सीमित होती है। ऐसे में अगर उन्हें कोई शारीरिक समस्या हो जाती है, तो अपनी बचत का पैसा उन्हें अपने इलाज के लिए लगाना पड़ता है। जिसकी वजह से उनके बजट पर काफी ज्यादा बोझ आ जाता है, परंतु अब जब सरकार ने इस योजना का शुभारंभ कर दिया है तो कहीं ना कहीं अस्पताल में भर्ती होने के बाद जो खर्चे होते हैं उसमें काफी कमी आएगी।
राजस्थान फूड पैकेट योजना के तहत राजस्थान सरकार गेहूं के साथ-साथ दाल, नामक, चीनी, तेल एवं मसाले भी बिलकुल फ्री में दे रही है.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Chiranjeevi Shramik Sambal Yojana Benefit and Features)
- योजना में लाभार्थी के तौर पर चुने गए लोगों को सरकार के द्वारा दैनिक तौर पर ₹200 दिए जाएंगे, ये पैसे लगातार 7 दिनों तक मजदूरों को प्राप्त होंगे।
- यह पैसा उन्हें तभी मिलेगा, जब मजदूर किसी भी शारीरिक समस्या के लिए अस्पताल में इलाज करवाने के लिए एडमिट होंगे।
- मजदूरों के साथ ही साथ स्ट्रीट वेंडर को भी इस योजना का फायदा दिया जाएगा।
- गवर्नमेंट के द्वारा योजना के सफल संचालन के लिए 1 अरब रुपए का बजट तय कर लिया गया है।
- योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता के तौर पर दिया जाने वाला पैसा डायरेक्ट लाभार्थी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में जमा किया जायेगा।
- योजना के अंतर्गत फायदा पाने के लिए मजदूरों को या फिर स्ट्रीट वेंडर को एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी।
- मजदूर के पास अगर श्रमिक कार्ड मौजूद है तो उसे इस योजना का फायदा दिया जा सकेगा।
राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना हेतु पात्रता (Chiranjeevi Shramik Sambal Yojana Eligibility)
- योजना का फायदा राजस्थान के स्थाई निवासियों को मिलेगा।
- योजना का फायदा पाने के लिए आपकी उम्र 25 साल से लेकर 60 साल तक होनी चाहिए।
- लाभार्थी राजस्थान में पंजीकृत असंगठित क्षेत्र से संबंध रखने वाले श्रमिक एवं स्ट्रीट वेंडर्स ही होंगे।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी दस्तावेज आपके पास उपलब्ध होने चाहिए।
सौर कृषि आजीविका योजना के तहत राजस्थान सरकार किसानों को उनकी बंजर जमीन पर सोलर लगवाकर पैसे कमाने का मौका दे रही है.
राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना हेतु दस्तावेज (Chiranjeevi Shramik Sambal Yojana Documents)
- आधार कार्ड
- श्रमिक कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- जन आधार कार्ड
- चिरंजीवी कार्ड
मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Chiranjeevi Shramik Sambal Yojana Online Registration)
हम यहां पर बताना चाहेंगे कि, सरकार ने इस योजना की शुरुआत कर दी है, परंतु इसमें लाभार्थियों को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं हैं, उनके पास यदि उनका राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया गया श्रमिक कार्ड हैं तो उन्हें इसका लाभ स्वयं ही मिल जायेगा। हालांकि भविष्य में यदि सरकार लाभार्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करती हैं तो इसकी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से दे दी जाएगी। इसके लिए अभी थोड़े दिनों का इंतजार कर ले। जैसे ही सरकार के द्वारा चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया जाता है या फिर इस योजना के आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया जाता है वैसे ही हम संबंधित जानकारी को इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे।
राजस्थान सरकार ने पशु मित्र योजना के तहत युवाओं को रोजगार देने के लिए 5,000 पदों पर भर्ती निकाली है.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना हेल्पलाइन नंबर (Chiranjeevi Shramik Sambal Yojana Helpline Number)
हमने आपको उपरोक्त आर्टिकल में राजस्थान में चल रही श्रमिक संबल योजना के बारे में सभी इंपॉर्टेंट जानकारी देने का प्रयास किया हुआ है। हम आपको इस योजना का हेल्पलाइन नंबर भी देना चाहते हैं ताकि आप हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अपनी शिकायत को दर्ज करवा सके या फिर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकें। परंतु सरकार ने अभी तक हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया हुआ है। जैसे ही हेल्पलाइन नंबर जारी होता है वैसे ही उसे इस आर्टिकल में शामिल किया जाएगा ताकि आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके योजना के बारे में और भी अधिक जानकारी इकट्ठा कर सके या फिर अपनी कंप्लेंट को दर्ज करवा सकें।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | जल्द ही |
FAQ
Q : श्रमिक संबल चिरंजीवी योजना कौन से राज्य में चल रही है?
Ans : राजस्थान
Q : राजस्थान श्रमिक संबल योजना की शुरुआत किसने की?
Ans : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
Q : राजस्थान श्रमिक संबल चिरंजीवी योजना के तहत कितना पैसा मिलेगा?
Ans : ₹200 लगातार 7 दिन तक मिलेगा।
Q : राजस्थान श्रमिक संबल चिरंजीवी योजना का फायदा किसे मिलेगा?
Ans : इसकी जानकारी आर्टिकल में दी गई है।
Q : राजस्थान श्रमिक संबल चिरंजीवी योजना का पैसा कैसे मिलेगा?
Ans : डायरेक्ट लाभार्थी के बैंक अकाउंट में दिया जाएगा।
अन्य पढ़ें –