Ladli Behna Awas Yojana List 2024: Status, क़िस्त कैसे चेक करें, पावती कैसे डाउनलोड करें

मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना 2024, महिलाओं को फ्री में घर देगी सरकार, पात्रता, दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म pdf, लाभार्थी सूची, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर (Mukhyamantri Ladli Behna Awas Yojana list MP) (Eligibility, Documents, Online Apply, Form pdf, Official Website, Helpline Number, Latest News, Beneficiary List, last date)

Ladli Behna Awas Yojana MP : मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा बहनों के लिए पहले से ही लाडली बहना योजना चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत पात्र महिलाओं को सरकार के द्वारा अब 1250 रुपए दिए जा रहे हैं। वहीं अब सरकार एक कदम आगे बढ़ते हुए महिलाओं के लिए और भी अच्छे काम कर रही है, जिसके अंतर्गत सरकार ने एक महत्वपूर्ण आवास योजना लाडली बहनों के लिए शुरू करने जा रही है और सरकार ने इस योजना का नाम मध्य प्रदेश लाडली बहना आवास योजना रखा हुआ है। पहले सरकार महिलाओं को आर्थिक सहायता दे रही थी और अब इस योजना के माध्यम से सरकार महिलाओं को उनके खुद के घर की सौगात भी दे रही है। चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं कि लाडली बहना आवास योजना क्या है और मध्य प्रदेश लाडली बहना आवास योजना में आवेदन कैसे करें।

लाडली बहना आवास योजना
Ladli Behna Awas Yojana

Mukhyamantri Ladli Behna Awas Yojana MP

योजना का नामलाडली बहना आवास योजना
राज्यमध्य प्रदेश
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
लाभार्थीमध्य प्रदेश की बहने
उद्देश्यबेघर लोगों को घर और कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान देना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://cmladlibahna.mp.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर0755-2700800

एमपी मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना

लाडली बहना आवास योजना क्या है

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा पहले चलाई जा रही योजना का नाम मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना था, इसका नाम मुख्यमंत्री जी द्वारा बदल दिया गया है, अब इस योजना को मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के नाम से जाना जाएगा। योजना का फायदा खास तौर पर ऐसे लोगों को दिया जाएगा, जिन्हें अभी किसी भी वजह से केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा नहीं प्राप्त हुआ है। योजना के माध्यम से अंत्योदय परिवारों को तो आवास दिया ही जाएगा, इसके अलावा अब सभी जाति के ऐसे लोग जिनके पास खुद का घर नहीं है या फिर जो लोग कच्चे घर में रहते हैं, उन्हें आवास उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना का फायदा राज्य में तकरीबन 23 लाख से भी अधिक परिवारों को मिलने की उम्मीद है। योजना में आवेदन करने के लिए सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट भी जारी कर दी है। योजना में आसानी से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। योजना के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया हुआ है, ताकि लोगों की समस्या का समाधान घर बैठे हो सके।

PM Vishwakarma Yojana

मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य बेघर लोगों को उनका खुद का घर देना है, क्योंकि सरकार के द्वारा हाल ही में एक सर्वे करवाया गया था, जिसमें सरकार को यह जानकारी प्राप्त हुई कि, अभी भी मध्य प्रदेश में ऐसे कई लोग हैं, जिनके पास उनका घर नहीं है और ऐसे लोग कच्चे घरों में रहने के लिए मजबूर है या फिर झोपड़ी बनाकर रहने के लिए मजबूर है। ऐसे में सरकार ने इन्हीं लोगों की सुध लेते हुए उपरोक्त योजना की शुरुआत की हुई है, जिसका मुख्य लक्ष्य मध्य प्रदेश में सभी कच्चे घरों को पक्के घरों में तब्दील करना है और सभी बेघर लोगों को घर प्रदान करना है।

Ladli Behna Yojana 4.0 MP

मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा इस योजना को साल 2023 में 9 सितंबर के दिन मंजूरी दे दी गई है।
  • इस योजना की वजह से अब मध्य प्रदेश के बेघर लोगों को खुद का घर प्राप्त होगा साथ ही कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान मिल सकेगा।
  • योजना में ऐसी बहनों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र होने के बावजूद भी उसका लाभ अभी तक प्राप्त नहीं कर सकी है।
  • शहरी इलाकों में रहने वाली पात्र बहनों को सरकार पक्का मकान और ग्रामीण इलाके में रहने वाली पात्र बहनों को मकान के लिए प्लॉट उपलब्ध करवाएगी।
  • उपरोक्त योजना के शुरू हो जाने की वजह से अब मध्यप्रदेश में कोई भी गरीब परिवार ऐसा नहीं होगा जिनके पास आवास न हो।
Ladli Behna Awas Yojana

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना पात्रता (Eligibility)

  • सिर्फ मध्य प्रदेश की मूल निवासी बहनों को ही योजना का फायदा दिया जाएगा।
  • सिर्फ मध्यप्रदेश ही महिला ही इस योजना के लिए पात्र है।
  • जो बहने लाडली बहना योजना के लिए पात्र है, उन्हें ही योजना का फायदा दिया जाएगा।
  • आवेदक की उम्र 21 साल से लेकर 60 साल के बीच होना आवश्यक है।
  • बेघर लोग ही योजना के लिए पात्र है अथवा कच्चे घरों में रहने वाली बहने योजना के लिए पात्र हैं।

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश लाडली बहना आवास योजना दस्तावेज (Documents)

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • लाड़ली बहना योजना का पंजीयन का प्रमाण
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मोबाइल नंबर
  • कलरफुल पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Ladli Behna Awas Yojana Portal

सरकार के द्वारा योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट को जारी कर दिया गया है। आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं, जब आपको योजना के बारे में और भी अधिक जानकारी प्राप्त करनी हो या फिर योजना के पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड करना हो।

एमपी मुख्यमंत्री जन आवास योजना

Ladli Behna Awas Yojana MP Form pdf Download (लाडली बहना आवास योजना का फॉर्म)

इस योजना का आवेदन फॉर्म आपको ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से मिल सकता है, ऑफलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए आप अपने ग्राम पंचायत या जिला पंचायत में विजिट करें. वहां पर आपको 2 दस्तावेजों को दिखाने की आवश्यकता होगी, जोकि लाड़ली बहना योजना का पंजीयन प्रमाण एवं समग्र आईडी आदि. ऑनलाइन पोर्टल में भी लाड़ली बहना आवास योजना का फॉर्म जल्द ही डाल दिया जायेगा. वहां से भी आप इसका pdf डाउनलोड कर सकते हैं.

लाडली बहना आवास योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको आवेदन पत्र भरकर ग्राम पंचायत में जमा करना होगा। इसके बाद सचिव आपसे आवास प्लस के बारे में पूछेंगे और एक ऑनलाइन आवेदन दर्ज करेगा।

https://pmmodiyojana.org/wp-content/uploads/2023/09/Ladli-1234.pdf

Ladli Behna Awas Yojana MP Offline Apply

  • लाड़ली बहना योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने पास के ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत पर जाने की आवश्यकता होगी.
  • वहां आपको अपने दस्तावेजों को दिखाना होगा जिसके बाद आपको वहां से आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जायेगा.
  • आवेदन फॉर्म को भरकर आपको सभी दस्तावेजों की कॉपी उसके साथ अटैच करनी है.
  • फिर उस फॉर्म को आपको वहीं पर सबमिट कर देना है.
  • इसके बाद आपको सचिव/ग्राम रोजगार सहायक द्वारा आवेदन की पावती दे दी जाएगी.

मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना

Ladli Behna Awas Yojana MP Apply Online

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जाने के बाद आपको उसमें सभी जानकारी भरनी है.
  • इसके बाद आपको उस फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
  • फिर इस फॉर्म को सबमिट कर देना होगा.

Ladli Behna Awas Yojana MP List

  • ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत को प्राप्त हुए सभी आवेदनों की एक सूची एक्सेल शीट में प्रतिदिन जिला पंचायत को भेजी जायेगी.
  • फिर जिला पंचायत “मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना” के तहत लाभार्थियों की एंट्री इस अधिकारिक पोर्टल पर करेगी, जिससे वे इसमें पंजीकृत हो जायेंगे.
  • आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि के एक हफ्ते बाद जिला पंचायत के सीईओ आवेदनों की सूची जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भेजेंगे.
  • फिर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सूची की जाँच कर पात्र हितग्राहियों की जानकारी राज्य शासन को भेजेंगे।
  • फिर राज्य सरकार द्वारा अप्रूवल होने के बाद, इस योजना के लाभार्थियों की सूची के लिए आवास स्वीकृति प्रक्रिया जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा की जाएगी.
  • इसके बाद फाइनल सूची तैयार करके उन्हें इसका लाभ मिलना शुरू हो जायेगा.

प्रसूति सहायता योजना मध्यप्रदेश

Ladli Behna Awas Yojana Last Date

16-09-2023: इस योजना के अंतर्गत 17 सितंबर 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक आवेदन प्राप्त कर सकेंगे. वहीं, आवेदन पत्र प्राप्त किए जाने की अंतिम तारीख के एक सप्ताह के अंदर हर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से आए अवेदनों को जिला पंचायत सीईओ को भेजना पड़ेगा।

मध्यप्रदेश लाडली बहना आवास योजना हेल्पलाइन (Helpline Number)

आर्टिकल में आपने जान लिया है कि, मध्य प्रदेश लाडली बहना आवास योजना क्या है और मध्य प्रदेश लाडली बहना आवास योजना में कैसे आवेदन करें। अब नीचे हम आपको योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर भी दे रहे हैं। इसका इस्तेमाल योजना के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए या योजना से संबंधित शिकायत को दर्ज करवाने के लिए किया जा सकता है।

0755-2700800

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : लाडली बहना आवास योजना की पात्रता क्या है?

Ans : लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।

Q : लाडली बहना आवास योजना से क्या लाभ है?

Ans : राज्य की लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों को पैसे के साथ फ्री में घर भी दिया जायेगा।

Q : लाडली बहना आवास योजना का आवेदन कैसे करें?

Ans : अधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन करना होगा।

Q : मध्य प्रदेश लाडली बहना आवास योजना का फायदा कितने लोगों को मिलेगा?

Ans : तकरीबन 23 लाख से भी अधिक परिवारों को इस योजना के अंतर्गत सरकार लाभ प्रदान करेगी।

Q : क्या मध्यप्रदेश लाडली बहना आवास योजना में आवेदन चालू हो गया है?

Ans : Yes

Q : लाड़ली बहना आवास योजना में कितने पैसे मिलेंगे?

Ans : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जितने पैसे दिए जाते हैं उतने ही इसमें दिए जा सकता है. हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment