Join Our WhatsApp Group!

[MVPY रजिस्ट्रेशन] मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार 2023, आवेदन फॉर्म, Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar

[MVPY रजिस्ट्रेशन] मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार 2023, आवेदन फॉर्म, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज, लाभार्थी, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar in Hindi) (Online Apply Form, Registration, Eligibility, Documents, Benefit, Beneficiary, Official Website, Helpline Number)

बिहार के वृद्ध जनों के लिए बिहार सरकार ने एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी एक योजना के माध्यम से दी है। दरअसल सरकार ने वृद्ध जनों को पेंशन देने के लिए बिहार में सीएम वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत कर दी है। सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत निश्चित उम्र के लोगों को हर महीने पेंशन का पैसा प्रदान किया जाएगा। इसीलिए अगर आप भी बिहार सरकार के द्वारा चालू की गई बिहार सीएम वृद्धजन पेंशन योजना का फायदा पाना चाहते हैं, तो आपको योजना की पात्रता और दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में अवश्य ही जानकारी होनी चाहिए। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि बिहार सीएम वृद्धजन पेंशन योजना क्या है और बिहार सीएम वृद्धजन पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें।

mukhyamantri vridhjan pension yojana bihar in hindi

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार 2023 (Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar in Hindi)

Table of Contents

योजना का नाममुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना
राज्यबिहार
किसने शुरू की   मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी
कब शुरू की गयीसन 2019 में
विलाभार्थीबिहार के 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन
विभागबिहार समाज कल्याण विभाग
हेल्पलाइन नंबर9431818083

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना क्या है (What is Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana)

हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा बिहार राज्य के बुजुर्ग लोगों के लिए कल्याणकारी योजना की शुरुआत की गई है, जिसका नाम बिहार सीएम वृद्धजन पेंशन योजना है। सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत ₹400 और ₹500 की आर्थिक सहायता पेंशन के तौर पर योजना के लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी। ₹400 ऐसे लाभार्थियों को मिलेगा जिनकी उम्र 60 साल से लेकर 79 साल तक है और ₹500 हर महीने पेंशन के तौर पर ऐसे व्यक्तियों को मिलेंगे जिनकी उम्र 80 साल या उससे ज्यादा है। योजना के अंतर्गत जो पैसा सरकार प्रदान करेगी, वह डायरेक्ट लाभार्थी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में दिया जाएगा ताकि पेंशन के पैसे में किसी भी प्रकार का गबन ना हो सके और लाभार्थी व्यक्ति को सरकार के द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता समय पर प्राप्त हो सके। हालांकि बता दें कि योजना का लाभ तभी व्यक्ति को प्राप्त होगा जब वह इस योजना में आवेदन करेगा और आवश्यक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करके योजना का लाभार्थी बनने में सफल होगा। बिना योजना में आवेदन किए हुए और योजना का लाभार्थी बने हुए किसी भी व्यक्ति को पेंशन का पैसा नहीं मिलेगा।

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का उद्देश्य (Objective)

आप इस बात से भली-भांति परिचित है कि जब व्यक्ति वृद्ध हो जाता है, तब उसके हाथ पैर पहले की अपेक्षा में कम काम करने लगते हैं, क्योंकि बुढ़ापे का असर उसकी बॉडी पर साफ तौर पर दिखाई देने लगता है। इस प्रकार से काम ना कर पाने की वजह से ऐसे लोगों के पास अगर इनकम का कोई भी रास्ता नहीं होता है, तो उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि कई बार तो बुजुर्ग लोगों को उनके घर वाले घर से भी बाहर निकाल देते हैं। ऐसी अवस्था में उन्हें यहां वहां भटकना पड़ता है परंतु अब सरकार के द्वारा ऐसे लोगों की सुध ली गई है और ऐसे लोगों को पेंशन देने के उद्देश्य से बिहार राज्य में वृद्धजन पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया है। योजना के वजह से अब जो पैसा लाभार्थी व्यक्ति को प्राप्त होगा, उसके द्वारा वह अपना पेट भर करेंगे और सही प्रकार से जीवन यापन कर सकेंगे।

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का शुभारंभ बिहार राज्य में किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत सिर्फ बिहार के मूल निवासियों को ही पेंशन का पैसा दिया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत ₹400 ऐसे लोगों को मिलेंगे जिनकी उम्र 60 साल से लेकर के 79 साल तक है और ₹500 ऐसे लोगों को मिलेंगे जिनकी उम्र 80 साल या फिर उससे अधिक है।
  • योजना में शामिल होने के लिए महिलाएं और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना के तहत पेंशन का पैसा देने के लिए सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्टम का इस्तेमाल करेगी और डायरेक्ट लाभार्थी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में हर महीने की निश्चित तारीख को पैसा भेजेगी।
  • डायरेक्ट व्यक्ति के अकाउंट में पैसे जाने की वजह से योजना के पैसे में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं हो सकेगा और लाभार्थी व्यक्ति को भी पूरी पेंशन हासिल हो सकेगी।
  • योजना के अंतर्गत व्यक्ति को तब तक पेंशन के पैसे मिलेंगे जब तक वह जीवित है।
  • हर साल व्यक्ति को पेंशन का पैसा पाने के लिए अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक होगा।
  • गवर्नमेंट नौकरी से रिटायर किसी भी व्यक्ति को योजना का फायदा नहीं मिलेगा।
  • योजना के तहत पैसा पाने के लिए व्यक्ति के पास अपने खुद के नाम का बैंक अकाउंट होना चाहिए और उसका बैंक अकाउंट आधार से भी लिंक होना चाहिए।

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में पात्रता (Eligibility)

  • योजना के लिए सिर्फ बिहार के परमानेंट निवासी ही पात्र होंगे।
  • योजना के लिए 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति पात्र होंगे।
  • किसी अन्य सरकारी पेंशन का लाभ लेने वाले व्यक्ति को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
  • सरकारी नौकरी में से रिटायर होने वाले व्यक्ति को भी इसका लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • इसके अलावा लाभार्थी के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए, साथ ही लाभार्थी का खुद के नाम से बैंक अकाउंट भी होना चाहिए।

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पहचान पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राष्ट्रीय वयोश्री योजना

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में आवेदन (Online Apply)

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वेलफेयर गवर्नमेंट बिहार की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन वाला ऑप्शन मिलता है, आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज ओपन होकर आ जाता है जिसके तहत आपको सीएम वृद्धजन पेंशन योजना को आधार से वेरीफाई करवाने की आवश्यकता होती है। इसके लिए आपको फॉर्म के अंदर जो भी जानकारियां दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है, उन सभी जानकारियों को निश्चित जगह में दर्ज करना होता है।
  • सभी जानकारियों को निश्चित जगह में दर्ज करने के बाद आपको नीचे जो वैलिडेट आधार वाला बटन दिखाई दे रहा है उसी बटन पर क्लिक कर देना है।
  • आधार का वेरिफिकेशन हो जाने के पश्चात आपको नीचे देखना है, वहां पर जो प्रोसीड वाली बटन दिखाई दे रही है, अब आपको उस पर क्लिक करना है।
  • प्रोसीड बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर अगला पेज आ जाता है, जिसमें आपको पंजीकरण फॉर्म दिखाई देता है। आपको इस पंजीकरण फॉर्म के अंदर सभी जानकारियों को सही-सही दर्ज करना है।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे और उसके बाद आवश्यक दस्तावेज को भी अपलोड कर दें।
  • अब सबसे आखरी में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार से इस योजना में आपका ऑनलाइन आवेदन घर बैठे पूरा हो जाता है।

बिहार सीएम वृद्धजन पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बिहार राज्य में चल रही वृद्धजन पेंशन योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस योजना का हेल्पलाइन नंबर 9431818083 दिया गया है, जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

FAQ

Q : बिहार में वृद्धावस्था पेंशन की राशि कितनी है?

Ans : ₹400 और ₹500

Q : बिहार वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ किसे मिल रहा है?

Ans : बिहार राज्य के60 साल से अधिक उम्र के वृद्धाजन

Q : बिहार वृद्धजन पेंशन की शिकायत कैसे करें?

Ans : हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके

Q : बिहार वृद्धावस्था पेंशन योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : 9431818083

Q : बिहार वृद्धावस्था पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans : https://www.sspmis.bihar.gov.in//HomePage

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment