पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना 2023 [PM Samagra Swasthya Yojana] रजिस्ट्रेशन, लाभार्थी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना 2023 (लाभ, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, पात्रता, सूची, स्टेटस, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल, आधारिक वेबसाइट, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, आखरी तारीख ) PM Samagra Swasthya Yojana (Benefits, beneficiaries, application form, registration, eligibility criteria, list, status, official website, portal, documents, helpline number, last date, how to apply)

पिछले दो सालों में कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई है जिसकी मार अब तक लोग भुगत रहे हैं । फ़िलहाल सभी देश आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं पहले बीमारी में अपनो को खोया और अब आर्थिक संकट का ख़तरा सर पर घूम रहा हैं । इस तरह की परेशानी से यह समझ आया कि अगर देश की स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी हो तो कई हद तक इस तरह के संकट से बचा जा सकता हैं । इसी उद्देश्य को लेकर भारत सरकार ने नयी स्वास्थ्य योजना शुरू की हैं जिसका नाम पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना हैं । यह योजना क्या हैं कैसे आवेदन करे जैसी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जायेगी । 

PM Samagra Swasthya Yojana

पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना 2023 [PM Samagra Swasthya Yojana]

Table of Contents

योजना का नाम पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना
किसने द्वारा शुरू की गई नरेंद्र मोदी जी
योजना की घोषणा कब होगी 15 अगस्त
योजना के लाभार्थी भारतीय
आधिकारिक वैबसाइट जारी नहीं की गई
हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया


पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना क्या हैं

यह स्वास्थ्य योजना हैं जो कि मोदी जी द्वारा औपचारिकतौर पर 15 अगस्त को जनता के सामने लॉंच की जायेगी । यह योजना केंद्र द्वारा शुरू की जा रही हैं अतः यह पूरे देश में लागू होगी परंतु इसमें राज्य सरकार का कितना योगदान होगा या कोई योगदान नहीं होगा यह अभी स्पष्ट नहीं हैं । 

पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना के लाभ 


1. योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो कि अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं । अतः वे अब इस परेशानी से बाहर आ सकेंगे ।

 2. यह एक अंबरेला योजना होगी जिसके तहत सरकार कई तरह के कार्यक्रम चलाएगी जिसकी जानकारी कुछ समय बाद सरकार द्वारा सभी को दी जाएगी ।

 3 . भारत देश में पहले से ही आयुष्मान योजना चल रही हैं जिसके तहत गरीब परिवार आयुष्मान कार्ड बनवाकर कैशलेस ट्रीमटमेंट का लाभ ले रहे हैं इसमें प्रति वर्ष एक परिवार 5 लाख तक का इलाज करवा सकता हैं । यह इलाज उन हॉस्पिटल में होगा जो कि इस योजना के तहत रजिस्टर्ड हो । इस योजना को भी पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना के तहत जोड़ा गया हैं । 

पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना के पात्रता नियम [Eligibility]

पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना में देश के लोग शामिल होंगे पर वे किस कैटेगॉरी से होंगे अभी यह नहीं बताया गया हैं । हर योजना के तहत योग्यता सम्बन्धी कई शर्त होती है जो कि कुछ समय बाद बताई जाएगी । 

पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना के लिए लगने वाले दस्तावेज [Documents]

योजना के तहत अभी कोई भी पात्रता नियम स्पष्ट नहीं किया गया हैं ,  अतः अभी कौन से प्रमाणपत्र की ज़रूरत होगी यह बताना मुश्किल हैं लेकिन नागरिकता संबंधी दस्तावेज होना ज़रूरी हैं । 

पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना पंजीयन कैसे करे [PM Samagra Swasthya Yojana Registration]

 अभी इस योजना के लिए कौन सी पंजीयन प्रणाली होगी यह नहीं बताया गया हैं लेकिन केंद्र की सभी योजना के लिए ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन दोनो प्रक्रिया सरकार द्वारा शुरू की जाती हैं इसलिए हो सकता हैं इस पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना के लिए भी दोनों प्रणाली होंगी । 

पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना पोर्टल एवं टोल फ़्री हेल्पलाइन नम्बर  [PM Samagra Swasthya Yojana Helpline Number]

अभी कोई पोर्टल एवं हेल्पलाइन जारी नहीं किया गया हैं परंतु हो सकता हैं भविष्य में सरकार लॉंच करे क्यूँकि केंद्र की सभी योजनाओं में यह सुविधा दी जाती हैं । 

पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना देश की एक अहम ज़रूरत है। आज के समय में गरीब के साथ साथ मध्यम वर्गीय लोगों के लिए भी इलाज करवाना बहुत मुश्किल हो गया है। उम्मीद हैं सरकार इस योजना का दायरा बढ़ाएगी और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शामिल करेगी । 

FAQ

Q-पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना की घोषणा किसने की है ?

ANS- नरेंद्र मोदी जी नें

Q-पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना की घोषणा कब होगी ?

Ans- 15 अगस्त 2022

Q-पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना के लाभार्थी कौन होंगे ?

ANS- भारत देश के नागरिक

Q-पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना की आधिकारिक वैबसाइट ?

ANS- अभी जारी नहीं की गई

Q-पीएम समग्र स्वास्थ्य योजना का हेल्पलाइन नंबर ?

ANS- अभी जारी नहीं किया गया

Other Links-

Leave a Comment

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now