प्रधानमंत्री गोबर-धन योजना 2023, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन, क्या है, शुरुआत, एप्लीकेशन फॉर्म, स्टेटस, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (PM GOBAR–Dhan Yojana in Hindi) (Launch Date, Full Form, Application Form, Registration, Status, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)
भारतीय सरकार के द्वारा गांव में साफ सफाई को बढ़ावा देने के लिए साथ ही किसान भाइयों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए प्रधानमंत्री गोबर धन योजना की शुरुआत साल 2018 में ही कर दी गई थी। इस प्रकार से इस योजना को चलते हुए वर्तमान में तकरीबन 4 से 5 साल का समय हो गया है। हालांकि अभी भी ऐसे कई किसान हैं जिन्हें इस योजना के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, इसलिए वह इस योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित है। आइए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं कि पीएम गोबर धन योजना क्या है और प्रधानमंत्री गोबर धन योजना में आवेदन कैसे करें।

गोबर-धन योजना 2023 (GOBAR-Dhan Yojana in Hindi)
योजना का नाम | गोबर धन योजना |
आरम्भ की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
उद्देश्य | गोधन का उपयोग करना |
श्रेणी | केंद्र सरकारी योजनाएं |
हेल्पलाइन नंबर | 011-24362129 |
प्रधानमंत्री गोबर–धन योजना का उद्देश्य (Objective)
हमारे भारत देश के ग्रामीण इलाकों में अधिकतर किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन का भी काम करते हैं, जिसके अंतर्गत गाय और भैंस और बकरी इत्यादि का पालन किसानों के द्वारा किया जाता है। इन सभी जानवरों के द्वारा रोजाना बड़ी मात्रा में गोबर किया जाता है जिसका कोई भी इस्तेमाल नहीं होता है। इसीलिए किसान भाई गोबर को किसी निश्चित जगह पर ले जाकर के फेंक देते हैं, जिससे काफी अधिक गंदगी फैलती है, परंतु अब सरकार ने इसी गंदगी को दूर करने के लिए साथ ही किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री गोबर धन योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना की वजह से स्वच्छ भारत मिशन का भी उद्देश्य पूरा होगा, क्योंकि सरकार योजना के तहत किसानों के द्वारा इकट्ठा किए गए गोबर का इस्तेमाल करके बायोगैस, जैविक खाद और सीएनजी का निर्माण करेगी, जिससे गांव में साफ सफाई भी होगी और किसान को भी फायदा होगा तथा सरकार को भी फायदा होगा।
प्रधानमंत्री गोबर धन योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)
- सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों से गोबर की खरीदारी की जाएगी।
- इकट्ठा किए गए गोबर का इस्तेमाल सरकार के द्वारा सीएनजी और बायोगैस का निर्माण करने के लिए किया जाएगा।
- गोबर की खरीदारी करने के बदले में सरकार किसानों को पैसा भी देगी।
- सरकार भी तैयार सीएनजी और बायोगैस की बिक्री करके पैसा कमा सकेगी।
- सरकार की इस योजना की वजह से भारत के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता में बढ़ोतरी होगी जिसकी वजह से मच्छर कम पैदा होंगे और मलेरिया जैसी बीमारी की संभावना भी घटेगी।
- किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए सरकार के द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का सिस्टम इस योजना में रखा गया है।
- 60% पैसा योजना के लिए केंद्र सरकार देगी और 40 परसेंट पैसा योजना के लिए राज्य सरकार देगी।
- योजना के तहत सामुदायिक, व्यक्तिगत, सेल्फ हेल्प ग्रुप, गौशाला, एनजीओ स्तर पर भारत के ग्रामीण इलाके में गोबर गैस प्लांट की स्थापना की जाएगी।
- योजना के तहत गोबर, भूसा, पत्ते इत्यादि को कमपोस्ट किया जाएगा और बायोगैस का निर्माण किया जाएगा।
प्रधानमंत्री गोबर–धन योजना में पात्रता (Eligibility)
- योजना का फायदा भारतीय मूल निवासियों को मिलेगा।
- योजना के मुख्य लाभार्थी किसान भाई होंगे।
प्रधानमंत्री गोबर धन योजना में दस्तावेज (Documents)
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
पीएम गोबर धन योजना में ऑनलाइन आवेदन (Online Application)
- इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल में डाटा कनेक्शन ऑन करना है और उसके बाद आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको जो पंजीकरण वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से एक अगला पेज आपकी स्क्रीन पर ओपन होकर आ जाता है।
- आपकी स्क्रीन पर जो पेज आया है, उसमें आपको निश्चित जगह में जो भी जानकारियां दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है, उन सभी जानकारियों को दर्ज करना है। जैसे कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी, एड्रेस डिटेल, पंजीकरण डिटेल इत्यादि।
- सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आवश्यक दस्तावेज को भी अपलोड कर देना है।
- अब सबसे आखरी में आपको नीचे की तरफ देखना है वहां पर जो सबमिट वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से इस योजना में अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।
पीएम गोबर–धन योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
हमने आर्टिकल के माध्यम से उपरोक्त योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान की। नीचे हम आपको योजना का हेल्पलाइन नंबर भी प्रदान कर रहे हैं, ताकि आप किसी भी प्रकार की जानकारी योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 011-24362129 पर फोन लगाकर प्राप्त कर सकें।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : गोबर-धन योजना कब शुरू हुई थी?
Ans : 1 फरवरी 2018
Q : गोबर-धन योजना को किसने शुरू किया?
Ans : प्रधानमंत्री मोदी जी ने
Q : गोबर-धन योजना से ग्रामीण लोगों को क्या लाभ होगा?
Ans : ग्रामीण इलाके में स्वच्छता बढ़ेगी और ग्रामीणों की इनकम में बढ़ोतरी होगी।
Q : गोबर-धन योजना के कितने मॉडल काम कर रहे हैं?
Ans : 4
Q : गोबर-धन योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans : 011-24362129
अन्य पढ़ें –