प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2023, ऑनलाइन एप्लीकेशन, अनुदान, कब शुरू हुई, क्या है, उद्देश्य क्या है, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, पोर्टल, हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर (PM Krishi Sinchai Yojana in Hindi) (Benefits, Launch Date, Budget Allocation, Objectives, Form pdf, Online Apply, Ministry, Eligibility, Documents, Official Portal, Helpline Toll free Number)
खेती में अथक मेहनत करने के बावजूद अगर खेत में मौजूद फसल को सही समय पर पानी प्राप्त नहीं हो पाता है तो उसकी वजह से फसलें खराब हो जाती है, जिसका सबसे बड़ा नुकसान किसान भाइयों को उठाना पड़ता है। यही नहीं फसल खराब होने की वजह से देश में अनाज का उत्पादन भी कम ही होता है। इसीलिए इस समस्या को देखते हुए सरकार के द्वारा किसानों के फायदे के लिए पीएम कृषि सिंचाई योजना को शुरू किया गया है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा की गई है। योजना का फायदा देश में रहने वाले किसान भाई उठा सकेंगे। आईए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि पीएम कृषि सिंचाई योजना क्या है और पीएम कृषि सिंचाई योजना में आवेदन कैसे करें।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2023 (PM Krishi Sinchai Yojana in Hindi)
योजना का नाम | पीएम कृषि सिंचाई योजना |
किसने शुरू की | पीएम मोदी |
उद्देश्य | किसानों को लाभ देना |
लाभार्थी | देश के किसान |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-180-1551 |
पीएम कृषि सिंचाई योजना क्या है (What is PM Krishi Sinchai Yojana)
देश में ऐसे कई इलाके हैं, जहां पर फसलों को उचित समय पर पानी नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से किसानों की फसलें खराब हो जाती है। इसकी वजह से देश में अनाज उत्पादन भी कम होता है, साथ ही किसानों को भी आर्थिक नुकसान होता है। इसीलिए ऐसे इलाकों में सिंचाई की उचित व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत की हुई है। इस योजना के अंतर्गत सिंचाई की अव्यवस्था को सरकार के द्वारा दूर करने का प्रयास किया जाएगा और खेतों में सिंचाई के लिए पानी की उचित व्यवस्था की जाएगी। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, ट्रस्ट, सहकारी कमेटी, इनकॉरपोरेटेड कंपनी, उत्पादक किसान के ग्रुप के मेंबर और दूसरी पात्रता रखने वाले इंस्टिट्यूट के मेंबर को फायदा दिया जाएगा। इस योजना के लिए सरकार के द्वारा तकरीबन ₹50000 का बजट तय किया गया है।
पीएम कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य (PM Krishi Sinchai Yojana Objectives)
इस बात से आप अच्छी तरह से अवगत है कि फसलों को सही समय पर पानी ना मिल पाने की वजह से फसलें खराब हो जाती है। इससे किसानों को बहुत ही नुकसान होता है। कई किसान तो ऐसे होते हैं जो फसलों की खेती करने के लिए बैंक से लोन लेते हैं। ऐसे में फसल खराब हो जाने की वजह से उन्हें अत्यधिक चिंता होने लगती है। इसलिए सरकार ने किसानों के खेतों तक पानी की व्यवस्था करने के लिए उपरोक्त योजना की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत सरकार का मुख्य उद्देश्य है सूखाग्रस्त इलाकों में खेतों की सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना ताकि किसान भाई उम्मीद के मुताबिक फसलों की पैदावार कर सके और फसलों की बिक्री करके आर्थिक तौर पर मजबूत बन सके।
पीएम कृषि सिंचाई योजना में लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)
- योजना के अंतर्गत देश में खेती करने वाले किसानों को खेत में सिंचाई करने के लिए उचित मात्रा में पानी उपलब्ध करवाया जाएगा और इसके लिए सरकार के द्वारा सिंचाई साधनों के लिए सब्सिडी भी दी जाएगी।
- योजना के अंतर्गत ऐसे ही खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा जो खेती खेती करने लायक होंगे।
- योजना का फायदा देश में रहने वाले ऐसे किसान भाइयों को मिलेगा जिनके पास अपने नाम पर खेती करने लायक जमीन है और जल संसाधन मौजूद है।
- इस योजना से खेती में विस्तार होगा और फसलों की पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी जिससे देश में अनाज भंडार तेजी के साथ बढ़ेगा।
- योजना के अंतर्गत तकरीबन 75% का अनुदान सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा और 25 परसेंट का अनुदान स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा दिया जाएगा।
- योजना के तहत किसान भाइयों को ड्रिप जैसी सिंचाई योजना का भी फायदा मिलेगा।
- गवर्नमेंट के द्वारा इसी योजना के तहत पानी के स्त्रोत जैसे कि जल संचयन, भूजल विकास इत्यादि का निर्माण करवाया जाएगा।
- अगर योजना के तहत किसान के द्वारा सिंचाई के साधन खरीदे जाते हैं तो उन्हें सब्सिडी दी जाएगी।
- इस योजना की वजह से समय की भी बचत होगी और पैसे की भी बचत होगी।
- जिन किसानों के द्वारा कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की जा रही है उनके द्वारा भी योजना का फायदा उठाया जा सकेगा।
- योजना के तहत अगर कोई किसान भाई खेती का सामान खरीदता है, तो उसे 80 से लेकर 90 परसेंट सब्सिडी मिलेगी।
पीएम कृषि सिंचाई योजना 2026 तक विस्तारित की गई (Latest Update)
साल 2021 में15 दिसंबर के दिन केंद्रीय मंत्री मंडल के द्वारा 5 साल आगे बढ़ा करके इस योजना का संचालन 2026 तक करने का निर्णय ले लिया गया है। इस प्रकार से इस योजना के अंतर्गत सरकार को आने वाला खर्च तकरीबन 93068 करोड़ रुपए पड़ेगा। इस प्रकार से योजना का विस्तार करने की वजह से तकरीबन 22,00,000 किसानों को फायदा मिलेगा, जिसमें से तकरीबन ढाई लाख किसान अनुसूचित जाति और 2,00,000 किसान अनुसूचित जन जाति से संबंध रखते हैं।
हर खेत को पानी योजना के लिए आर्थिक सहायता (Her Khet ko Pani Yojana)
पीएम कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को सिंचाई से संबंधित उपकरणों की खरीदारी करने के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जाएगी, ताकि किसान भाई सही समय पर अपने खेत में मौजूद फसल की सिंचाई कर सकें और अच्छी पैदावार फसलों की प्राप्त कर सकें। इस प्रकार से योजना की वजह से किसान भाइयों की इनकम में भी अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की जाएगी। इस योजना की शुरूआत विभिन्न जिलों में होने वाली पानी की कमी को दूर करने के लिए की गई है। इस प्रकार पीएम कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत हर खेत को पानी योजना की शुरुआत की गई है। हर खेत को पानी योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट के द्वारा सभी खेतों को पानी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अंतर्गत कमांड क्षेत्र विकास और जल प्रबंधन मंत्रालय के द्वारा वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसका इस्तेमाल करके किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि किसानों के खेतों में पानी पहुंच सके।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के घटक (PM Krishi Sinchai Yojana Components)
- कन्वर्जेंस विद मनरेगा
- वाटर शेड
- पर ड्रॉप मोर क्रॉप अदर इंटरवेंशंस
- पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रो इरिगेशन
- हर खेत को पानी
- AIBP
पीएम कृषि सिंचाई योजना में पात्रता (PM Krishi Sinchai Yojana Eligibility)
- योजना का लाभ सिर्फ भारतीय किसान उठा सकेंगे।
- ऐसे किसान योजना का फायदा उठा सकेंगे जिनके पास खेती करने लायक जमीन है।
- योजना के तहत सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, ट्रस्ट, सहकारी समिति, इंकॉर्पोरेटेड कंपनियां, उत्पादक कृषकों के समूहों के मेंबर और दूसरे पात्रता प्राप्त इंस्टीट्यूट के मेंबर को भी फायदा दिया जाएगा।
- कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग करने वाले किसानों को भी योजना के लिए पात्र माना गया है।
पीएम कृषि सिंचाई योजना में दस्तावेज (PM Krishi Sinchai Yojana Documents)
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- किसानो की ज़मीन के कागज़ात
- जमीन की जमा बंदी (खेत कि नकल)
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
पीएम कृषि सिंचाई योजना में आवेदन (Online Application)
पीएम कृषि सिंचाई योजना में आवेदन (Online Application)
- इस योजना में आवेदन करने के लिए किसान भाइयों को अपने-अपने राज्य के कृषि डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको वहां पर पीएम कृषि सिंचाई योजना वाले ऑप्शन को ढूंढना है और प्राप्त हो जाने पर इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होकर आता है।
- अब आपको सबसे नीचे जो अप्लाई वाला बटन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है। और आपको नंबर और ईमेल आईडी डालकर वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना लेना है।
- अकाउंट बनाने के बाद आपकी स्क्रीन पर पीएम कृषि सिंचाई योजना एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाता है, जिसमें आपको किसान का नाम, किसान के माता/पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, धर्म, जाति, लिंग, खेती से संबंधित जानकारी एवं अन्य जानकारियों को दर्ज करना होता है।
- सभी जानकारियों को निश्चित जगह में दर्ज करने के पश्चात आपको अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके खेती से संबंधित अपने आवश्यक दस्तावेज को भी अपलोड कर देना है।
- दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आपको सबसे आखरी में सबमिट का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से आप प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
पीएम कृषि सिंचाई योजना एमआईएस रिपोर्ट देखें (Check MIS Report)
- एमआईएस रिपोर्ट देखने के लिए आपको सर्वप्रथम प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
- होम पेज पर जाने के बाद आपको जो एमआईएस रिपोर्ट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन ओपन हो करके आ जाते हैं। जिसमें से आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होकर आता है। आपकी स्क्रीन पर जो पेज आया है, उसमें जो भी जानकारियां मांगी जा रही है आपको उन्हें दर्ज करना होता है।
- सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको व्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। अब संबंधित इंफॉर्मेशन आपके डिवाइस की स्क्रीन पर आ जाती है।
पीएम कृषि सिंचाई योजना हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर (Helpline Toll free Number)
इस पोस्ट के द्वारा हमने आपको प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई। इसके बाद अगर आप इस योजना के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर आप योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को दर्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का हेल्पलाइन नंबर पता होना चाहिए। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 है।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में क्या है?
Ans : सिंचाई की उचित व्यवस्था के लिए शुरू की गई योजना है।
Q : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य क्या है?
Ans : सही समय पर फसलों में सिंचाई करवाना।
Q : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
Ans : अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन किया जा सकता है।
Q : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans : ऊपर दी हुई है।
Q : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans : 1800-180-1551
Q : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कब प्रारंभ की गई?
Ans : साल 2015
अन्य पढ़ें –