UP Mukhyamantri Awas Yojana 2024: Online Apply (मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना यूपी), लिस्ट कैसे देखते है ?

UP Mukhyamantri Awas Yojana 2024, Mukhyamantri Gramin Awas Yojana, Online Apply, List, Form pdf, Official Website, Registration, Eligibility, Documents, Helpline Number (मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना यूपी) (उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना) (ऑनलाइन आवेदन, सूची, नई लिस्ट, शिकायत नंबर, हेल्पलाइन नंबर, ग्रामीण, फॉर्म pdf, अधिकारिक वेबसाइट, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज)

UP Mukhyamantri Awas Yojana 2024: जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी विराजमान हुए हैं, तब से उनके द्वारा यूपी राज्य के विकास के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका फायदा बहुत से लोगों को प्राप्त भी हो रहा है। योगी आदित्यनाथ के द्वारा अब यूपी में कल्याणकारी आवास योजना को शुरू कर दिया गया है। जिसका नाम मुख्यमंत्री आवास योजना रखा गया है। इस योजना का फायदा ऐसे लोगों को सरकार के द्वारा दिया जाएगा, जिन्हें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का फायदा प्राप्त नहीं हुआ है। इस योजना में किस प्रकार से आवेदन कर सकेंगे और योजना के लिए पात्रता क्या होगी तथा दस्तावेज क्या लगेंगे, पूरी जानकारी आर्टिकल में दी हुई हैं। आर्टिकल में आप जानेंगे कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना क्या है और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना में आवेदन कैसे करें।

mukhyamantri gramin awas yojana up

UP Mukhyamantri Awas Yojana 2024

योजना का नाममुख्यमंत्री आवास योजना
राज्यउत्तर प्रदेश
किसने शुरू किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी
लाभार्थी   यूपी के गरीब एवं बेघर लोग
उद्देश्य    जरूरतमंद लोगों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराना
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmayg।nic।in/netiayHome/home।aspx
हेल्पलाइन नंबर1800-180-5333

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना

मुख्यमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश क्या है (Mukhyamantri Awas Yojana UP)

योगी सरकार के द्वारा साल 2017 में 21 अप्रैल के दिन संपूर्ण यूपी राज्य के सभी जिले में इस योजना को लागू कर दिया गया था। इस योजना का फायदा ठीक उसी प्रकार से दिया जा रहा है, जिस प्रकार से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फायदा दिया जाता है अर्थात जिन लोगों के पास अपना खुद का मकान नहीं है या फिर जो लोग कच्चे घरों में रहते हैं। उन्हें सरकार के द्वारा योजना के अंतर्गत मकान का निर्माण करवाने के लिए या फिर पक्का मकान प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता डायरेक्ट बैंक अकाउंट में प्रदान की जाती है। यूपी में ऐसे बहुत सारे गरीब और बेघर लोग हैं, जिनके पास खुद का घर नहीं है। ऐसे में वह इस योजना में अवश्य ही अप्लाई करें और योजना का लाभ प्राप्त करें।

मुख्यमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश का बजट (Mukhyamantri Awas Yojana UP Budget)

गवर्नमेंट के द्वारा कहा गया है कि, इस योजना के माध्यम से तकरीबन 25।54 लाख घर यूपी में लोगों को दिए जाएंगे। योजना के लिए गवर्नमेंट ने तकरीबन 7369 करोड रुपए का बजट तय कर लिया है और अभी तक तकरीबन 21562 लोगों को योजना का फायदा दिया जा चुका है, जिसके लिए 87 करोड रुपए खर्च किए जा चुके हैं।

परिवार कल्याण कार्ड उत्तर प्रदेश

यूपी मुख्यमंत्री आवास योजना का उद्देश्य (Mukhyamantri Awas Yojana Objective)

बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से और कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को पक्का घर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सरकार ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना की शुरुआत की हुई है, क्योंकि आजकल महंगाई काफी ज्यादा हो गई है। ऐसे में लोग अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की भी पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। आदमी कुछ चीजों के बिना नहीं रह सकता है, उसी में मकान भी एक महत्वपूर्ण चीज होती है। यही महत्वपूर्ण चीज सरकार योजना के माध्यम से पात्र लोगों को प्रदान कर रही है। योजना का लाभ पाने से अब कोई भी कच्चे घर में नहीं रहेगा और जिनके पास घर नहीं है, उन्हें भी अपना घर अर्थात अपना आशियाना प्राप्त हो सकेगा।

उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना लाभ एवं विशेषताएं (Mukhyamantri Awas Yojana Benefits)

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तर्ज पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना को शुरू किया गया है।
  • ग्रामीण आवास योजना का फायदा बेसहारा और गरीब तबके के लोगों को मिलेगा।
  • योजना का फायदा कच्चे घर में रहने वाले लोग भी ले सकेंगे और जिन लोगों के पास घर नहीं है वह भी योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  • सरकार के द्वारा योजना का फायदा सिर्फ ऐसे ही लोगों को दिया जाएगा, जो उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी हैं और जिनके पास सभी दस्तावेज मौजूद है तथा जो योजना का लाभ पाने के हकदार है।
  • योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता किस्तों में सरकार देगी।
  • सहायता पाने के लिए व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए, क्योकि सरकार सहायता देने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मोड का इस्तेमाल करेगी।
  • योजना में ऐसे भी लोग आवेदन कर सकते हैं जो एलआईजी, ईडब्ल्यूएस और एमआईजी 1 केटेगरी से संबंध रखते हैं, उन्हें सस्ती कीमतों पर घर मिल सकेगा।

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना यूपी के तहत मिलने वाली राशि (Mukhyamantri Awas Yojana UP Amount)

  • सरकार द्वारा लाभार्थी को खुद का आवास बनाने के लिए 1,20,000 रूपये की राशि दी जाती है.
  • इसके अलावा यदि मजदूरी लाभार्थी खुद करता है. तो उसे मनरेगा के तहत 90 दिन की 201 रूपये प्रति दिन के हिसाब से मजदूरी भी दी जाएगी.
  • इसके अलावा सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने के लिए 12,000 रूपये भी मिलेंगे.

उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना पात्रता (Mukhyamantri Awas Yojana UP Eligibility)

  • उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी योजना के लिए पात्र हैं।
  • वही व्यक्ति योजना के लिए पात्र है, जिसके पास खुद का घर नहीं है या फिर जिनके पास कच्चा मकान है।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग ही योजना के लिए पात्र हैं।
  • जो लोग पहले से ही किसी ग्रामीण आवास योजना का फायदा ले रहे हैं, उन्हें योजना के लिए पात्र नहीं माना गया है।

उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना

उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना दस्तावेज (Mukhyamantri Awas Yojana UP Documents)

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना आधिकारिक वेबसाइट (Mukhyamantri Awas Yojana Official Website)

उत्तर प्रदेश ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक ये है। इस वेबसाइट पर जाकर के योजना के बारे में अधिक जानकारी को प्राप्त किया जा सकता है।

महिला सामर्थ्य योजना उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म pdf

योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी करवाना है और अपने गांव के तहत आने वाले ब्लॉक में चले जाना है। वहां पर जाने के बाद आपको वहां पर मौजूद कर्मचारियों से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आवास योजना का एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना है।

मुख्यमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन (Mukhyamantri Awas Yojana UP Online Application )

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लुए भी आपको पहले ब्लॉक ऑफिस में जाकर फॉर्म लेकर आना होगा, और उसे भरकर वहीं सबमिट करना होगा। इसलिए पहले आप एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरें। जानकारी को दर्ज करने के बाद सभी दस्तावेज को साथ में अटैच करें।
  • अब आपको इस फॉर्म को ब्लॉक में ही निश्चित कर्मचारियों के पास ले जाकर जमा कर देना है।
  • इस प्रकार से एप्लीकेशन फॉर्म और दस्तावेज की जांच की जाएगी और अगर आप योजना के लिए पात्र होंगे, तो योजना में आपको वहां से एक यूजरआईडी और पासवर्ड दिया जायेगा।
  • इसे लेकर आपको ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट में जाना है, और वहां Awassort ऑप्शन पर क्लिक करके डेटा एंट्री वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपने राज्य एवं जिले को सेलेक्ट करना है, इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको लॉग इन करना है।
  • लॉग इन करने के लिए आपको जो ब्लॉक ऑफिस में यूजरआईडी पासवर्ड मिला है उसका उपयोग करना है।   
  • यदि आप इसके पात्र होंगे तो योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता आपको दी जाएगी, और वह आपको अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त होगी।
  • इस प्रकार से आसानी से उत्तर प्रदेश की इस आवास योजना में आवेदन किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना

मुख्यमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश सूची (Mukhyamantri Awas Yojana UP List)

  • यदि आप अपने जिले के आधार पर सूची देखना चाहते हैं कि अपना नाम इसके लाभार्थी सूची में शामिल हुआ है या नहीं तो इसके लिए आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Awassort वाले विकल्प पर क्लिक करके डेटा एंट्री के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने राज्य एवं जिले का चयन करना है। और फिर इसमें लॉग इन कर लेना है।
  • जब आप इसमें लॉग इन कर लेंगे तो इसके बाद आपके सामने सूची ओपन हो जाएगी आप जिले एवं अपने ब्लॉक को सर्च करके अपना नाम चेक कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना यूपी दिव्यांगजनों को भी मिलेगा आवास (Mukhyamantri Awas Yojana Latest Update)

जी हां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यह जानकारी दी है कि ऐसे दिव्यांगजन जोकि गरीब हैं और साथ ही उनके पास खुद का घर नहीं है उन्हें सरकार द्वारा इस योजना के तहत खुद का पक्का आवास मिलेगा. इसका लाभ उन दिव्यांगजनों को मिलेगा जिन्हें सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे मान्यता प्राप्त हैं साथ ही वे सरकार द्वारा पेंशन भी प्राप्त कर रहे हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे लाभार्थियों की संख्या 28 हजार बताई गई है.

कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश ग्रामीण आवास योजना ताज़ा खबर (Latest News)

हालही में इस योजना के तहत 1494 लाभार्थियों को प्रथम किश्त की सौगात दी गई है. साथ ही स्वीकृति पत्र भी वितरित किये गये हैं.

24-11-2023 :- हालही में सरकार ने बंजारा जाति के लोगों को इस योजना में प्राथमिकता देने का फैसला किया है. जी हां अब बंजारा जाति के लोग भी मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं.

उत्तर प्रदेश ग्रामीण आवास योजना हेल्पलाइन नंबर (Mukhyamantri Awas Yojana Helpline Number)

हमने इस आर्टिकल के द्वारा आपको उत्तर प्रदेश ग्रामीण आवास योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। अब आगे हम आपको इस योजना का हेल्पलाइन नंबर भी बता रहे हैं। यह हेल्पलाइन नंबर आपके तब काम आएगा, जब आप योजना के बारे में और भी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते होंगे या फिर अपनी शिकायत को दर्ज करवाना चाहते होंगे।

1800-11-6446 या 1800-11-8111

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री आवास योजना क्या है?

Ans : यूपी के गरीब एवं बेघर लोगों को आवास देने के लिए शुरू की गई योजना है।

Q : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना का फायदा कैसे मिलेगा?

Ans : योजना में आवेदन करने पर और पात्र पाए जाने पर योजना का लाभ दिया जाएगा।

Q : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना में कैसे अप्लाई कर सकते हैं?

Ans : अधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन करना होगा।

Q : क्या कच्चे घरों में रहने वाले लोग उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना में आवेदन कर सकते हैं?

Ans : जी हां।

Q : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans : https://pmayg।nic।in/netiayHome/home।aspx

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment