Agniveer : पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू, 6 महीने बाद सेना में तैनाती
प्रधानमंत्री मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अग्निवीर के पहले बैच से बातचीत करते हुए उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनायें दी.
मोदी जी ने अग्निवीरों के साथ संवाद में कहा कि अग्निपथ योजना मील का पत्थर साबित होगी.
साथ ही सशस्त्र बलों को मजबूत करने और भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार करने में गेम चेंजर बनेगी.
दरअसल पिछले साल जून, 2022 में केंद्र सरकार ने देश की तीनों सेवाओं (सेना, नौसेना एवं वायु सेना) में सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा की थी.
अग्निपथ योजना 4 साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा का अवसर प्रदान कर रही है.
4 साल बाद प्रत्येक बैच के केवल 25% जवानों को ही 15 साल की अवधि के लिए उनकी संबंधित सेवाओं में रखा जायेगा.
इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाली युवाओं को अग्निवीर नाम दिया जायेगा.
बता दें कि अग्निवीरों के पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो गई है, और 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें भारतीय सेना में तैनात कर दिया जायेगा.
सभी अग्निवीर भारत की तीनों सेवाओं थल सेना,नौसेना एवं वायु सेना के ट्रेनिंग कैंप के साथ जुड़ेंगे.
ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें.