Digital Health Card : हर नागरिक की
यूनिक हेल्थ आईडी
, जानिए पूरा प्लान
प्रधानमंत्री मोदी जी ने
डिजिटल हेल्थ मिशन
शुरू किया है.
इसके तहत देश के
प्रत्येक नागरिक
का
डिजिटल हेल्थ कार्ड
बनाया जायेगा. जोकि एक
यूनिक आईडी
होगी.
इसमें आधार कार्ड की तरह
14 अंकों
का
यूनिक नंबर
होगा.
इस डिजिटल हेल्थ कार्ड में उनकी
हेल्थ
से जुड़े सभी
रिकॉर्ड
शामिल होगी.
हेल्थ रिकॉर्ड में
हेल्थ डेटा
,
ट्रीटमेंट डिटेल्स
,
डिस्चार्ज समरी
,
लैब रिपोर्ट
आदि सबकुछ शामिल होगा.
देश
में
किसी भी
कोने में
जाकर आईडी देखकर अब
ईलाज
कराना आसान होगा.
कहीं पर भी अपने साथ
स्वास्थ्य संबंधी पर्ची
या
डाक्यूमेंट्स
लेकर नहीं जाना पड़ेगा.
इस मिशन में
भारत
देश के सभी
नागरिक
सम्मिलित होंगे.
जल्द ही यह
कार्ड बनवाने
की
प्रक्रिया
सरकार द्वारा शुरू की जाएगी.
.
इस मिशन से जुड़ी जानकारी के लिए इस
लिंक
पर क्लिक करें
Click Here