Free Ration : सरेंडर करें
राशन कार्ड
, वरना लगेगा जुर्माना, बदले नियम
केंद्र सरकार ने
राशन कार्डधारकों
के लिए
नये नियम
लागू किये हैं.
जिन राशन कार्डधारकों की
आय
में निर्धारित
पात्रता
से अधिक की
वृद्धि
हुई है,
उन्हें अपना राशन कार्ड डीएसओ या
तहसील कार्यालय
में सरेंडर करना होगा.
अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें
जुर्माना
देना होगा, वरना उन पर
कानूनी कार्यवाही
होगी.
राशन कार्डधारक की सालाना
आय 3 लाख रूपये
से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
इसके अलावा वे
राशन कार्डधारक
जोकि योजना के अपात्र हैं उनके
राशन कार्ड
को
रद्द
किया जा रहा है.
केंद्र सरकार पिछले
2 साल
से जरूरतमंदों को
फ्री में राशन
दे रही है.
इस योजना के लाभार्थियों को
दिसंबर माह तक
फ्री राशन
मिलता रहेगा.
राशन कार्डधारकों को
राशन
हर महीने
7 तारीख से 15 तारीख
के
बीच
में मिलेगा.
अंत्योदय राशन कार्डधारकों को
14 किलो गेंहू
और
21 किलो चावल
दिया जायेगा.
इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए इस
लिंक
पर क्लिक करें.
Click Here