Kanya Sumangala : बेटी के जन्म से शादी तक मिलेंगे 15,000 रु
Kanya Sumangala :
बेटी
के जन्म से शादी तक मिलेंगे
15,000 रु
उत्तरप्रदेश सरकार राज्य की बेटियों के लिए कन्या सुमंगला योजना चला रही है.
उत्तरप्रदेश सरकार
राज्य की
बेटियों
के लिए
कन्या सुमंगला योजना
चला रही है.
इस योजना के तहत बेटियों के जन्म से उनकी पढ़ाई एवं शादी तक के लिये सरकार की ओर से 15,000 रूपये दिए जा रहे हैं.
इस योजना के तहत बेटियों के
जन्म से
उनकी
पढ़ाई एवं शादी तक
के लिये सरकार की ओर से
15,000 रूपये
दिए जा रहे हैं.
ये 15,000 रूपये की राशि उन्हें 6 अलग–अलग किस्तों में प्रदान की जा रही है.
ये 15,000 रूपये की राशि उन्हें
6 अलग–अलग किस्तों
में प्रदान की जा रही है.
पहली क़िस्त 2,000 रूपये बेटी के जन्म पर, दूसरी क़िस्त 2,000 रूपये स्कूल में एडमिशन कराने पर.
पहली
क़िस्त
2,000 रूपये
बेटी के
जन्म
पर,
दूसरी
क़िस्त
2,000 रूपये
स्कूल
में
एडमिशन
कराने पर.
तीसरी क़िस्त 2,000 रूपये माध्यमिक स्कूल में एडमिशन कराने पर, चौथी क़िस्त 3,000 रूपये हाई स्कूल में एडमिशन पर,
तीसरी
क़िस्त
2,000 रूपये
माध्यमिक स्कूल
में
एडमिशन
कराने पर,
चौथी
क़िस्त
3,000 रूपये हाई स्कूल
में एडमिशन पर,
फिर बेटी के ग्रेजुएशन के लिए पाचवीं क़िस्त 5,000 रूपये दी जाएगी.
फिर बेटी के
ग्रेजुएशन
के लिए
पाचवीं
क़िस्त
5,000 रूपये
दी जाएगी.
अंत में बेटी के 21 साल के होने पर उसकी शादी या हायर एजुकेशन के लिए छटवीं क़िस्त दी जाएगी.
अंत में
बेटी
के 21 साल के होने पर उसकी
शादी
या
हायर एजुकेशन
के लिए
छटवीं
क़िस्त दी जाएगी.
योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के परिवार को सिर्फ 10 रूपये का खर्चा करना है.
योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के परिवार को सिर्फ
10 रूपये का खर्चा
करना है.
इस योजना का लाभ यूपी निवासी 1 अप्रैल 2019 के बाद जन्म लेने वाली बेटियों को दिया जाएगा.
इस योजना का लाभ यूपी निवासी
1 अप्रैल 2019
के
बाद जन्म
लेने वाली बेटियों को दिया जाएगा.
बेटी के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
बेटी के परिवार की
वार्षिक आय 3 लाख
रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
लाभार्थी के परिवार में 2 बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा.
लाभार्थी के परिवार में
2 बेटियों
को इस योजना का
लाभ
दिया जायेगा.
इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जानकारी के लिए इस लिंक क्लिक करें.
इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जानकारी के लिए इस
लिंक
क्लिक करें.
Click Here