सरकारी नोटिस जारी! 13वीं चाहिए? तो
ई-केवाईसी
जल्द करायें, वरना नहीं मिलेगा पैसा
केंद्र सरकार ने
पीएम किसान योजना
में
ई-केवाईसी
प्रक्रिया को
अनिवार्य
कर दिया है.
किसानों को
13वीं क़िस्त से पहले
ई-केवाईसी
प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी,
वरना
उन्हें
पैसा नहीं मिलेगा.
ई-केवाईसी
प्रक्रिया को किसान
ऑनलाइन
एवं
ऑफलाइन
दोनों तरीके से पूरी कर सकते हैं.
ऑनलाइन ई-केवाईसी
प्रक्रिया पूरी करने के लिए जरूरी है कि किसान का
चालू मोबाइल नंबर
उनके
आधार कार्ड
से
लिंक
हो.
ऑनलाइन ई-केवाईसी प्रक्रिया के लिए किसानों को
पीएम किसान
की
अधिकारिक वेबसाइट
में जाकर
e-kyc
पर
क्लिक
करना है.
फिर उन्हें अपना
आधार कार्ड नंबर
डालकर
ओटीपी सत्यापित
करना है. और फिर उनकी
ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी
हो जाएगी.
ऑनलाइन ई-केवाईसी
प्रक्रिया पूरी करने से
लाभ
यह होगा कि इससे किसानों के
समय एवं धन
दोनों की
बचत
होगी.
ऑफलाइन ई-केवाईसी
प्रक्रिया पूरी करने के लिए किसानों को पास के
सीएससी सेंटर या वसुधा केंद्र
जाना होगा.
इसके बारे में
अधिक जानकारी
के लिए आप इस
लिंक
पर क्लिक करें.
योजना की
लेटेस्ट अपडेट
के लिए इस
टेलीग्राम चैनल
को
ज्वाइन करें.
Arrow