PFMS
: खाते में पैसे आये या नहीं, नये तरीके से चेक करें
पेमेंट स्टेटस
सरकार ने किसानों के लिए
पेमेंट स्टेटस चेक
करने की एक बहुत ही आसान एवं नई सुविधा शुरू की है.
इसे
पीएफएमएस
यानि
पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम (सार्वजानिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली)
कहा गया है.
यह किसानों को उनके
पेमेंट से संबंधित
सभी विवरण एवं
स्टेटस की जानकारी
देगा.
इससे किसान घर बैठे उनके
खाते में पैसे आये या नहीं
या कब तक आयेंगे, साथ ही
13वीं क़िस्त
को
ट्रैक
कर सकेंगे.
इससे लाभ यह होगा कि किसानों को
कार्यालयों के चक्कर
नहीं
लगाने होंगे,
सारा काम घर बैठे
हो जायेगा.
पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए किसानों को
पीएफएमएस
की
अधिकारिक वेबसाइट
में जाना होगा.
यहां से वे
ट्रैक एनएसपी पेमेंट
में जाकर पूछी गई
पंजीकृत बैंक संबंधित जानकारी
दर्ज कर दें.
फिर वे
पीएम किसान योजना
के तहत मिलने वाली
राशि का
स्टेटस
आसानी से
चेक
कर पाएंगे.
इसके बारे में
अधिक जानकारी
के लिए आप इस
लिंक
पर क्लिक करें.
योजना की
लेटेस्ट अपडेट
के लिए इस
टेलीग्राम चैनल
को
ज्वाइन करें.
Arrow