Khet Talab : सरकार दे रही
1 लाख रु
, जानिए किसे और कैसे मिलेगा लाभ
खेती तालाब योजना के तहत
किसानों
को अपने खेत में ही
तालाब खुदवाना
होगा.
इसके लिए उत्तरप्रदेश सरकार उन्हें
50% अनुदान
दे रही है.
यह योजना
फसलों की सिंचाई
को आसान बनाने के लिए शुरू की गई है.
किसान
छोटे
साइज़ का
तालाब
बनाना चाहते हैं तो उसका
साइज़
कम से कम
22*20*3 मीटर
होना चाहिए.
इसके लिए कुल
लागत 1 लाख रू
लगेगी, जिसमें से सरकार
50%
यानि
50 हजार रूपये
देगी.
यदि किसान
बड़े
साइज़ का
तालाब
बनाना चाहते हैं तो उसका
साइज़
कम से कम
35*30*3 मीटर
होना चाहिए.
इसके लिए कुल
लागत 2 से 2.50 लाख रू
लगेगी जिसमें से सरकार
50% यानि 1 से 1.25 लाख रूपये
देगी.
इससे
जल संरक्षण
को बढ़ावा मिलेगा,
फसलों
को
भरपूर
मात्रा में पानी
मिलेगा.
इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं सीमांत
पंजीकृत किसान
लाभ ले सकते हैं.
आवेदन के लिए उन्हें
आधार कार्ड
,जाति एवं स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, बैंक खाता, खेती के पेपर चाहिए होंगे.
आवेदन के लिए किसानों को
उत्तरप्रदेश कृषि विभाग
की
अधिकारिक वेबसाइट
में जाना होगा.
इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए इस
लिंक
पर क्लिक करें.
Click Here