जब कभी भी किसानों के लिए कर्ज माफी योजना को शुरू किया जाता है, तो सबसे ज्यादा खुशी किसान भाइयों को होती है, क्योंकि उन्होंने कभी मजबूरी में कर्ज लिया होता है, जिसकी भरपाई वह समय से नहीं कर पाते हैं, जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में किसान कर्ज माफी योजना से उन्हें राहत की प्राप्ति होती है। भारत के किसान भाइयों के लिए सरकार के द्वारा किसान कर्ज माफी योजना को चलाया जाता है। फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा उत्तर प्रदेश के तकरीबन 1 लाख रुपए तक के कर्ज वाले किसान भाइयों को केसीसी लोन से मुक्त किया जा रहा है।
KCC Kisan Karj Mafi Yojana
काफी पहले से ही उत्तर प्रदेश में किसान कर्ज माफी योजना चल रही है, परंतु साल 2017 में किसानों को इस योजना का फायदा नहीं मिला था। ऐसे में गवर्नमेंट ने एक बार फिर से इस योजना को शुरू करने का फैसला लिया हुआ है। साल 2023 में जनवरी के महीने में उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी, जिसमें अभी तक उत्तर प्रदेश के लाखों किसानों के द्वारा आवेदन किया जा चुका है। इस प्रकार से यदि आप भी उत्तर प्रदेश में रहते हैं और खेती किसानी का काम करते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि, आपका लोन माफ हुआ है या नहीं तो आपको जारी की गई लाभार्थी लिस्ट को चेक करने की आवश्यकता है। लाभार्थी लिस्ट में केसीसी लोन माफ किए गए किसानों के नाम होते हैं। अगर आप उत्तर प्रदेश किसान राहत योजना की सूचित नहीं देख सकते हैं, तो चिंता ना करें। आगे आर्टिकल में हम आपको इसकी भी जानकारी देंगे, ताकि सरलता से आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सके।
यूपी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना
सिर्फ इन्ही का होगा कर्ज माफ
इस योजना का लाभ सभी किसान भाइयों को नहीं दिया जा सकेगा। जो किसान भाई वास्तव में योजना के लिए पात्रता रखते होंगे, सिर्फ उन्हें ही योजना का लाभ मिलेगा। पात्रता की जानकारी निम्न अनुसार है।
- वही किसान योजना में आवेदन कर सकेंगे, जिनके परिवार की सालाना इनकम ₹2,00,000 से ज्यादा नहीं होगी।
- जो किसान आवेदन करेंगे, उनकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और केसीसी उन्हीं के नाम से होनी चाहिए।
- ऐसे किसान भाइयों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा जिनके पास 5 एकड़ से ज्यादा खेती करने लायक जमीन नहीं है।
- उत्तर प्रदेश के गरीब और सीमांत किसान इस योजना के लिए पात्रता रखते हैं।
किसान कर्ज माफ़ी योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
- उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफी योजना लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी डिवाइस में किसी भी ब्राउज़र में किसान कर्ज माफी योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज को ओपन कर लेना है।
- वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाने के बाद आपको ऋण मोचन वाला ऑप्शन दिखाई देगा, इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक अगला पेज ओपन होकर आएगा, जहां पर आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि अपना राज्य, जिला और ब्लॉक इत्यादि को दर्ज करना है।
- सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद स्क्रीन पर योजना की लिस्ट ओपन होकर के आ जाती है, जिसमें आप अपने नाम को चेक कर सकते हैं।
यूपी मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना
साल 2017 में योगी सरकार के द्वारा कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया था। इसी बैठक में उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफी योजना को लागू करने की घोषणा की गई थी, जिसके तहत उत्तर प्रदेश के लाखों किसानों का कर्ज सरकार के द्वारा माफ कर दिया गया था, परंतु टेक्निकल खराबी की वजह से जो किसान एलिजिबल थे, उन्हें इनका फायदा नहीं मिल पाया। ऐसी अवस्था में एक बार फिर से सरकार ने इस योजना को शुरू कर दिया है और यह कहा है कि, जल्द से जल्द किसान भाई इस योजना में आवेदन करें। अगर आपने भी इस योजना की पुनः प्रक्रिया के लिए अपना पंजीकरण करवाया है, तो आप भी आसानी से किसान कर्ज माफी योजना के तहत अपने लोन को माफ करवा सकेंगे।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अन्य पढ़ें –