10 करोड़ PM Jan Dhan Account हुए निष्क्रिय, क्या आपका भी खाता हो गया है बंद? ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम

आज हम एक ऐसी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करने वाले हैं। जिसका नाम जन धन योजना हैं, इस योजना के एक बहुत बड़ा अपडेट सामने निकल कर आया हैं. यह बताया जा रहा हैं। कि जन धन योजना के तहत जो एकाउंट खोले गए थे उनमें से बहुत से खातों को बंद कर दिया गया हैं और इन एकाउंट को इसलिए इनएक्टिव कर दिया गया हैं। क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार की आवागमन् नहीं होता था. वैसे तो आप लोग यह जानते ही हैं कि जनधन योजना किस लिए चालू की गई थी क्योंकि बहुत लोगों के अपने खाते नहीं थे। इस योजना के तहत निशुल्क खाता खुलवाया गया था। 2014 के आसपास जब इस योजना का कियांवयन किया गया था तभी भारी मात्रा में खाते खुलने लगे थे, मगर अब 2023-24 में यह देखने को मिल रहा है कि बड़ी मात्रा में खातों को निष्क्रिय किया जा रहा हैं। यदि आपका भी जन धन खाता है तो आप नीचे दिए गये तरीके से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

PM Jan Dhan Account inactive account list

पीएम जनधन योजना क्या हैं

जनधन योजना माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भारत में वित्तीय समावेशन पर एक राष्ट्रीय मिशन के रूप में शुरू किया गया था और जिसका मुख्य उद्देश्य देशभर के सभी घरों को बैंकिंग सुविधा प्रदान करना था और साथ ही साथ हर परिवार का प्रत्येक सदस्य का अपना एक खाता हो, इस योजना के तहत माननीय प्रधानमंत्री जी ने निशुल्क बैंक खाते खुलवाये थे और देखा जाए तो भारी मात्रा में खाते भी खुले थे, और बहुत लोगों ने इन खातों का उपयोग करके अपनी बचत को इसमें सजोय कर भी रखा हैं इस योजना को 15 अगस्ट 2014 घोषणा की गई थी। प्रत्येक व्यक्ति के अपने खाते आसानी से बैंक में जाकर इस योजना के तहत खुलवा सकते थे। इस योजना के तहत जब खाते खुलवाये गए थे, तो बैंकों द्वारा काफी सुविधाएं भी प्रदान की जाती थी जिसके तहत उन्हें किसान संबंधित आर्थिक सहायता बैंकों के द्वारा लोन के रूप में आसानी से प्राप्त हो जाती थी।

पीएम जनधन योजना की शुरुआत में करोड़ों खाते खोले गए

अगर हम बात कर ले इस योजना के उद्घाटन की तो जब इस योजना का उद्घाटन किया गया था, उसी दिन बड़ी मात्रा में खाता खुलवाये गए थे, और अनुमानित बताया गया कि 1.5 करोड़ लोगों ने खाते खुलवाये थे। जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी। और फिर उसके बाद जन धन योजना के तहत कम से कम 52 करोड़ के आसपास खाता खोले गए थे जो एक बहुत बड़ी अपने आप में उपलब्धि थी और यह संख्या अपने आप में यह बताती है कि बैंकिंग सुविधाओं की कितनी कमी बनी थी, जिससे यह लगता हैं, कि लोगों के पहले अपने खाते ही नहीं थे।

जनधन योजना के तहत कितने खाते बंद किये गये

वर्तमान समय में जनधन योजना के तहत बहुत बड़ी मात्रा में खातों को बंद किया गया है और यह बताया गया है कि यह संख्या 10 करोड़ के आसपास हैं। और यह बताया गया हैं कि यह जो 10 करोड़ खाते इनओपरेटिव कर दिया गए हैं, उसमें से सबसे ज्यादा महिलाओं के खाते हैं, जो तकरीबन 5 करोड़ के आसपास हैं, जो पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया गये हैं। अगर देखा जाए तो देश में इस योजना के तहत जो खाते उद्घाटन के समय जितने ज्यादा खोले गये थे, उनसे कई ज्यादा खातों को वर्तमान समय में निष्क्रिय कर दिया गया हैं, जो अब उनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, वैसे भी वह खाते पहले भी इस्तेमाल लोगो के द्वारा नहीं किये जाते थे।

पीएम जन धन योजना इनॉपरेटिव खाते में जमा रुपया

कुछ खाते ऐसे हैं जिनमें पैसे भी जमा है उन्हें भी निष्क्रिय कर दिया गया है, क्योंकि इन खातों में आवागमन जैसी ऐक्टिविटीज नहीं होती थी, इसलिए इन्हें बंद कर दिया गया हैं, जो भी यह खाते निष्क्रिय किये गए हैं, उन खातों में तकरीबन 12779 करोड़ के आसपास रुपया जमा है।

बैंक खाते क्यों हुए इनॉपरेटिव

अगर देखा जाए तो इनॉपरेटिव होने के कई कारण हो सकते हैं, क्योंकि जब काफी दिनों तक आप अपने खातों में किसी भी प्रकार का ट्रांसक्शन नहीं करेंगे तब भी RBI की गाइडलाइन के अनुसार 2 साल के बाद खाते को पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया जाता है,इस कारण भी खाते निष्क्रिय कर दिये गये क्योंकि जनधन योजना के टाइम पर कितने खाते खुल गए थे की लोग उनका उपयोग नहीं कर रहे थे जिससे इनके खातों को निष्क्रिय कर दिया गया है और कुछ के खातों में तो पैसे जमा है फिर भी दो-तीन साल चार साल से उसमें किसी भी प्रकार का कोई ट्रांसक्शन नहीं किया गया इसलिए भी खाते को बंद कर दिया गया हैं।

पीएम जन धन योजना लिस्ट चेक करें

पीएम जन धन योजना के तहत यदि आपने भी खाता खुलवाया है तो कहीं आपका खाता भी बंद ना हो गया हो, इसे आप अपने नजदीकी शाखा बैंक में जाकर चेक कर सकते हैं. दरअसल सरकार द्वारा कोई भी आवागमन नहीं होने की वजह से 10 करोड़ खाते बंद कर दिए गये हैं. यदि आपके खाते में भी आज तक कोई भी आवागमन नहीं हुआ है तो वह खुद-ब-खुद ही बंद हो जायेगा. हालांकि इसे आप बैंक में जाकर पता कर सकते हैं. बैंक में ही इसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है, जिसे आप बैंक में जाकर चेक कर सकते हैं.

पीएम जन धन योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. आपको सभी जानकारी मिल जाएगी.

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment