Lakhpati Didi Yojana :
बिना ब्याज 5 लाख
तक
लोन
,
महिलायें
बनेंगी
लखपति
, जानिए कैसे?
उत्तराखंड सरकार महिलाओं को लखपति बनने का अवसर प्रदान कर रही है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
जी ने इगास लोकपर्व एवं बूढी दीवाली के अवसर पर
लखपति दीदी योजना
शुरू की.
1.25 लाख
स्वयं सहायता समूह की
महिलाओं
को
2025 तक लखपति
बनाया जायेगा.
American,
b. 1972
महिलाओं की सलाना
आय
को
1 लाख
रूपये से
ऊपर
पहुँचाया जायेगा.
Where to look:
महिलाओं को
बिना ब्याज
के
5 लाख
रूपये तक का
लोन
टेक्निकल मार्गदर्शन
, उत्पादों की
मार्केटिंग
एवं
ट्रेनिंग
भी दी जाएगी.
जिसका उपयोग वे अपने खुद के
व्यापार
को
बढ़ाने
साथ ही
आय
में
वृद्धि
करने में करेंगी.
इससे
रोजगार
, ग्रामीण लोगों की
आय में वृद्धि
और
स्थानीय उत्पादों
को
बढ़ावा
मिलेगा.
इस योजना को
महिलाओं
को
आत्मनिर्भर
एवं
सशक्त
बनाने के लिए शुरू किया गया है.
योजना में
लाभार्थी
उत्तराखंड
राज्य की
स्थानीय निवासी
एवं
स्वयं सहायता समूह
की
महिलाएं
होंगी.
आवेदन के लिए
आधार कार्ड
,
आय
एवं
निवास प्रमाण पत्र
, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए.
इस योजना के बारे में डिटेल में जानने के लिए यहां क्लिक करें.
click here