Abua Awas Yojana Status Check 2024: अबुआ आवास योजना का स्टेटस चेक करने का आसान तरीका यहां देखें

Abua Awas Yojana Status Check :झारखंड राज्य के बेघर लोगों के लिए साथ ही टूटे-फूटे मकानो में रहने वाले लोगों के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का नाम झारखंड अबुआ आवास योजना रखा गया था और अबुआ योजना के अंतर्गत आवेदन भी चालू हो चुके हैं। योजना के माध्यम से झारखंड सरकार के द्वारा लाभार्थी परिवारों को तीन कमरे वाला पक्का मकान उपलब्ध करवाया जा रहा है। यदि आप भी झारखंड में रहते हैं और इस योजना के लिए सभी पात्रता को पूरा करते हैं और आपने योजना के लिए आवेदन भी कर दिया था, तो अब आप आसानी से योजना का स्टेटस घर बैठे चेक कर सकते हैं। आप घर बैठे यह जान सकते हैं कि, आप इस योजना के लिए पात्रता रखते हैं अथवा नहीं। Abua Awas Yojana Status Check करने का सबसे आसान और सरल तरीका हमने इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर किया हुआ है।

Abua Awas Yojana Status Check

Abua Awas Yojana Status Check 2024

विषयअबुआ आवास योजना स्टेटस चेक
योजना का नामअबुआ आवास योजना
उद्देश्यगरीब परिवारों को तीन कमरों वाला पक्का मकान उपलब्ध कराना
लाभार्थीझारखंड राज्य के गरीब परिवार
आधिकारिक वेबसाइटaay.jharkhand.gov.in

अबुआ आवास योजना लिस्ट

अबुआ आवास योजना क्या है

झारखंड सरकार ने इस योजना को शुरू किया हुआ है। योजना का लाभ झारखंड में निवास करने वाले गरीब परिवारों को सरकार के द्वारा दिया जाएगा। सरकार ने यह टारगेट रखा है कि, साल 2026 तक इस योजना का फायदा कम से कम 8 लाख गरीब परिवारों को दे दिया जाए। इस योजना के द्वारा लाभार्थी परिवारों को पक्का मकान सरकार के द्वारा दिया जाएगा। इस मकान में टोटल 3 कमरे होंगे, साथ ही लैट्रिंग और बाथरूम की व्यवस्था भी होगी। साल 2023 से लेकर 2024 के फाइनेंशियल ईयर में तकरीबन 200000 परिवारों को तीन कमरे का पक्का मकान सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध है।

अबुआ आवास योजना का फायदा किसे मिलेगा

हालांकि बताना चाहते हैं कि, इस योजना का फायदा सिर्फ ऐसे ही परिवारों को सरकार के द्वारा दिया जा सकेगा, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अथवा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ नहीं मिला हुआ है और उन्हें अन्य किसी दूसरी सरकारी आवास योजना का लाभ भी नहीं मिला है। योजना में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

अबुआ आवास योजना झारखंड

अबुआ आवास योजना पात्रता

  • जो लोग झारखंड के स्थाई निवासी है, उन्हें ही योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • सिर्फ गरीब परिवार ही योजना का लाभ पाने के लिए हकदार है।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।
  • जो टूटे-फूटे घर में रहते हैं या फिर जिनके पास पक्का मकान नहीं है या फिर जिनके पास मकान ही नहीं है, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • यदि किसी आवास योजना का पहले से लाभ लिया गया है, तो ऐसे परिवारों को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

आवासों का प्रखंड स्तर पर निर्धारित लक्ष्य

प्रखंड के लिए निश्चित किए गए लक्ष्य के आधार पर पंचायत को टारगेट दिए गए है।

प्रखंड स्तर पर निर्धारित लक्ष्य (2023-24)

चतरा796
गिद्धौर322
हंटरगंज1477
इटखोरी590
कान्हाचट्टी496
कुंदा236
लावालौंग398
मयूरहंड464
पत्थलगडा248
प्रतापपुर947
सिमरिया850
टंडवा995

प्रखंड स्तर पर निर्धारित लक्ष्य (2024-25)

चतरा1393
गिद्धौर564
हंटरगंज2586
इटखोरी1033
कान्हाचट्टी869
कुंदा414
लावालौंग697
मयूरहंड812
पत्थलगडा435
प्रतापपुर1658
सिमरिया1487
टंडवा1542

प्रखंड स्तर पर निर्धारित लक्ष्य (2025-26)

चतरा995
गिद्धौर403
हंटरगंज1847
इटखोरी738
कान्हाचट्टी621
कुंदा296
लावालौंग498
मयूरहंड580
पत्थलगडा311
प्रतापपुर1184
सिमरिया1062
टंडवा1244

अबुआ आवास योजना वेरिफिकेशन डेट

अबुआ आवास योजना स्टेटस चेक कैसे करें

  • अबुआ आवास योजना स्टेटस चेक करने के लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।  
  • वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको ट्रेक एप्लीकेशन वाले ऑप्शन अथवा लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको इंटर एप्लीकेशन नंबर वाले खाली बॉक्स में अपने आवेदन के नंबर को दर्ज कर देना है।
  • नंबर दर्ज करने के बाद आपको मोबाइल नंबर वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर भी दर्ज कर देना है।
  • फोन नंबर दर्ज करने के बाद चेक एप्लीकेशन स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके फॉर्म के स्टेटस की जानकारी आ जाएगी। इस प्रकार आप घर बैठे बहुत ही आसानी से Abua Awas Yojana Status Check कर सकते हैं।
होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment