Bharat Rice Scheme 2024: 60 रूपये की कीमत का चावल मिलेगा केवल 29 रूपये में, जानिए क्या है सरकार यह नई योजना

Bharat Rice Scheme 2024: क्या है, कीमत, लाभार्थी, लाभ, ऑनलाइन आवेदन, बुकिंग, अधिकारिक वेबसाइट, पात्रता, दस्तावेज, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर (भारत चावल योजना) (Kya h, Price, Online Booking, Official Website, Eligibility, Documents, Helpline Number, Latest News)

पिछले कुछ साल के आंकड़ों की बात की जाये तो देखा जा रहा है कि चावल की खुदरा कीमतों में 15% की बढ़ोत्तरी हुई है. इसी को देखते हुए सरकार ने भारत चावल की पेशकश की है. दरअसल सरकार ने इससे पहले भारत दाल और भारत आटा की शुरुआत की थी, और अब भारत चावल की शुरुआत की है. यह चावल उन्हें केवल 29 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से प्रदान किया जायेगा. इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़ें.

Bharat Rice Scheme
Bharat Rice Scheme 2024

Bharat Rice Scheme 2024  

योजना का नामभारत चावल योजना
किसने शुरू कीभारत सरकार ने
संबंधित मंत्रालयभारत के खाद्य मंत्रालय
शुरू हुई6 फरवरी, 2024
लाभकम कीमत में चावल प्रदान करना
लाभआर्थिक रूप से कमजोर लोगों को
अधिकारिक वेबसाइटजल्द ही
हेल्पलाइन नंबरजल्द ही

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

भारत चावल योजना 2024

‘भारत चावल’ योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी पहल है जिसके तहत चावल को कम कीमत पर बेचा जाता है. आपको बता दें कि भारतीय खुदरा बाजार में जो चावल की सामान्य कीमत हैं वह लगभग 60 रूपये प्रति किलोग्राम से लेकर 100 रूपये प्रति किलोग्राम तक है. किन्तु अब सरकार केवल 29 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से यह चावल भारतीय खुदरा बाजार बेचेगी, और वह भी बिना सब्सिडी के. यह पहल सरकार ने भारतीय समाज के ऐसे लोगों के शुरू की है जोकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैं. क्योकि उनके लिए 60 से 100 रूपये किलोग्राम कीमत वाले चावल खरीदना मुश्किल हो गया.

‘भारत राइस’ योजना का उद्देश्य

केंद्र सरकार ने भारत राइस स्कीम की शुरुआत इसलिए की है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कम कीमत में अच्छा चावल मिल सकें, और वे अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें. इस योजना के शुरु होने से एक तरफ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कम कीमत में चावल उपलब्ध हो सकेगा साथ ही उनकी मासिक रूप से कुछ बचत भी हो सकेगी.  

प्रधानमंत्री पोषण योजना

‘भारत राइस’ योजना से लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • इस योजना के शुरू होने के बाद गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग रियायती दरों पर चावल की खरीद कर सकते हैं.
  • इससे न सिर्फ उन्हें कम कीमत में चावल मिलेगा बल्कि उनकी मासिक आधार पर लगभग 1500-2000 रुपये की तक की बचत हो सकती है.
  • इस योजना के तहत दिए जाने वाले चावल के पैकेट 5 किलो और 10 किलो की पैकिंग में मिलेंगे.
  • खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल जी ने 100  मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई है, जोकि भारत के आम लोगों को ‘भारत चावल’ योजना की बिक्री और प्रचार कराएगी.
  • इससे पहले सरकार ने ‘भारत आटा’ और ‘भारत दाल’ भी लॉन्च किया था.
  • आपको बता दें कि भारत आटा की कीमत 27.5 रुपये प्रति किलोग्राम है, ‘भारत चना’ की कीमत 70 रूपये प्रति किलोग्राम है. और अब भारत चावल 29 रूपये प्रति किलोग्राम में मिल रहा है.
  • इन अनाजों की कीमतें मौजूदा खुदरा बाजार मूल्य की तुलना में लगभग 20% कम हैं.
  • भारत ब्रांड के तहत मिलने वाला अनाज आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, मोबाइल वैन, केंद्रीय भंडार, NAFED और NCCF आउटलेट से खरीद सकते हैं.
  • भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा इस योजना के तहत लगभग 5 लाख टन चावल NAFED और NCCF और केन्द्रीय भंडार को प्रदान किया जायेगा, जोकि खुदरा बाजार में कम कीमत में बेचा जायेगा.
  • इस योजना की मदद से उपभोक्ता मासिक आधार पर भोजन के लिए जितना खर्च करते हैं, उसमें 15% तक की कमी आयेगी, साथ ही बड़े व्यापारियों द्वारा गेहूं, चावल आदि जैसे अनाज की होनी वाली अवैध जमाखोरी को कम करने में भी मदद मिलेगी.

‘भारत राइस’ योजना पात्रता (Eligibility)

  • भारत सरकार द्वारा शुरू की गई भारत राइस योजना का लाभ केवल भारत के निवासियों को दिया जायेगा.
  • भारत चावल, भारत आटा एवं भारत चना योजना का लाभ देश के ऐसे लोगों को दिया जायेगा, जोकि गरीब है एवं जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है.
  • इसके अलावा भारत चावल योजना का लाभ देने के लिये कोई भी पात्रता निर्धारित नहीं की गई है.

निक्षय पोषण योजना

‘भारत राइस’ योजना दस्तावेज (Documents)

  1. आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. मोबाइल नंबर आदि.

‘भारत राइस’ योजना अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

सरकार द्वारा चलाई जा रही भारत राइस योजना के तहत चावल या अन्य अनाज की सही कीमत क्या है आप इसकी जानकारी अधिकारिक वेबसाइट में जाकर प्राप्त कर सकते हैं. इसमें अलग-अलग क्षेत्र की अलग अधिकारिक वेबसाइट हैं जोकि इस प्रकार हैं –

पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशनयहां क्लिक करें
NAFED बाजारयहां क्लिक करें
NCCFयहां क्लिक करें
NAFEDयहां क्लिक करें
सरकारी ई-मार्केटप्लेसयहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना

‘भारत राइस’ की खरीदी कहां से कर सकते हैं (Where to Buy)

भारत राइस को आप निम्न जगह से खरीद सकते हैं –

  1. नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (NAFED),
  2. नेशनल कोऑपरेटिव कंस्यूमर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (NCCF),
  3. विभिन्न ई-कॉमर्स साइट जैसे बिग बास्केट, अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि.
  4. इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित मोबाइल वैन के भी चावल की खरीदी की जा सकती है.
  5. आगे जाकर सरकार लोकल किराना एवं रिटेल दुकानों में भी चावल पहुँचाने पर काम करने वाली है.

‘भारत राइस’ ऑनलाइन खरीदी कैसे करें (Online Booking)

  • भारत राइस की खरीदारी यदि आप ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन यह कर सकते हैं.
  • भारत चावल की खरीदी केंद्रीय भण्डार, NAFED और NCCF के मोबाइल ऐप से की जा सकती है. इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • इसके अलावा कुछ ई-कॉमर्स साइट जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट एवं बिग बास्केट में भरत भारत राइस अवेलेबल हैं इससे भी आप इसकी खरीदी कर सकते हैं.  

पीएम स्वनिधि योजना

‘भारत राइस’ का वितरण (Distribution System)

जैसा कि हमने आपको बताया कि भारत राइस का वितरण NAFED, NCCF और केन्द्रीय भंडार जैसी सरकारी सहकारी समितियों द्वारा किया जायेगा. सरकार की ओर से उन्हें 5 लाख मीट्रिक टन चावल पूरे भारत में सप्लाई करने के लिए दिया जायेगा. यह किफायती एवं उच्च गुणवत्ता वाला चावल होता है, और इसमें केवल 5% ब्रोकन चावल मिक्स किया जाता है.

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : क्या भारत राइस मेरे शहर में उपलब्ध है?

Ans : फ़िलहाल यह कुछ शहरों एवं राज्यों में ही उपलब्ध हैं, इसकी जानकारी आप NAFED बाजार या फिर सरकारी ई-मार्केटप्लेस जैसे प्लेटफॉर्म की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

Q : भारत चावल की ओन्लिएन बुकिंग करने पर क्या की डिलीवरी चार्ज भी लगता है?

Ans : यह आपकी लोकेशन पर निर्भर करता है, इसकी जानकारी आपको ऑनलाइन बुकिंग करते समय मिल जाएगी.

Q : भारत चावल योजना का लाभ किसे मिलेगा?

Ans : भारत के गरीब परिवार के लोगों को जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है.

Q : भारत चावल योजना योजना के तहत चावल कैसे मिलेगा?

Ans : यह 5 किलो या 10 किलों के पैकेट में दिया जायेगा.

Q : भारत राइस की ऑनलाइन बुकिंग करने पर क्या होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध होगी?

Ans : जी हां बिलकुल

Q : भारत राइस अन्य राइस की तुलना में खरीदना ज्यादा बेहतर क्यों है?

Ans : क्योकि अन्य राइस की कीमत 60 से 100 रूपये प्रति किलोग्राम होती है, जबकि भारत राइस की कीमत केवल 29 रूपये प्रति किलोग्राम है.  

अन्य पढ़ें

Video

Leave a Comment