प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2023 (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana (PMGKY) in Hindi)

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2023, क्या है, कब तक चलेगी, कब शुरू हुई, नियम, लिस्ट, मुफ्त राशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, आवेदन, लाभ, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर, अंतिम तिथि (Pradhanmantri Garib Kalyan Yojana (PMGKY) in Hindi) (Kya hai, Latest News, Extended, Aim, List, Free Ration, Eligibility, Beneficiary, Documents, Official Website, Application, Helpline Number, Latest News, Last Date)

कोरोना जैसी महामारी शुरू होने के पश्चात काफी लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था, जिसकी वजह से उनके सामने अपना पेट भरने का संकट पैदा हो गया था। हालांकि ऐसे वक्त में सरकार के द्वारा एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की गई, जिसका नाम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना रखा गया। इस योजना के अंतर्गत जरूरतमंद और गरीब लोगों को 5 किलो मुफ्त अनाज सरकार के द्वारा सरकारी गल्ले की दुकान से दिया जाने लगा। अभी तक इस योजना के कई चरण पूरे हो चुके हैं और लगातार योजना के नए चरण को भी सरकार के द्वारा शुरू किया जा रहा है। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि पीएम गरीब कल्याण योजना क्या है और पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ कैसे मिल रहा है।

pm garib kalyan yojana in hindi

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2023 (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana (PMGKY) in Hindi)

योजना का नामप्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
किसने शुरू कीपीएम मोदी
साल2020
उद्देश्यनिशुल्क राशन उपलब्ध करवाना
लाभार्थीराशन कार्ड रखने वाले व्यक्ति
हेल्पलाइन नंबर011-23386447

पीएम गरीब कल्याण योजना क्या है (PM Garib Kalyan Yojana Kya hai)

पीएम गरीब कल्याण योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना है, जो हमारे भारत देश की महत्वपूर्ण योजना है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा की गई थी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को सरकार के द्वारा राशन उपलब्ध करवाया जाता है। योजना के अंतर्गत देश में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को फायदा पहुंचाया जाता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन दिया जाता है अर्थात किसी परिवार में अगर 5 लोग हैं और परिवार के मुखिया के साथ अन्य चार लोगों के भी नाम राशन कार्ड में शामिल है तो उस व्यक्ति के राशन कार्ड पर पांच व्यक्ति के हिसाब से तकरीबन 25 किलो राशन प्राप्त होगा। साल 2020 में अप्रैल के महीने में पीएम गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई थी, जो लगातार आगे भी जारी है।

पीएम गरीब कल्याण योजना 2023 ताज़ा खबर (PM Garib Kalyan Yojana Latest News)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा साल 2023 में पेश किए गए बजट में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है। सरकार के द्वारा इस योजना को अगले 1 साल के लिए बढ़ाया गया है अर्थात इसका मतलब यह हुआ कि अगले 1 साल तक लाभार्थी को योजना के अंतर्गत निशुल्क राशन प्राप्त होगा। इस योजना के तहत मिलने वाला मुफ्त राशन लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को दिसंबर 2023 तक मिलता रहेगा। इस योजना की शुरुआत जब से हुई तब से लेकर के अभी तक 7 चरणों में योजना का फायदा लाभार्थी को प्राप्त हो चुका है। अब आठवां चरण 1 फरवरी साल 2023 से चालू हुआ है।

दिसंबर के बाद भी मुफ्त मिलेगा राशन

हालही में खबरें आ रही है कि सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना के तहत दिसंबर के बाद भी मुफ्त राशन गरीबों को दिया जायेगा. आपको बता दें कि इसके लिए सरकार ने यह जानकारी दी थी कि गरीबों को केवल दिसंबर तक ही राशन मुफ्त में मिलेगा. किन्तु अब सरकार ने अपना निर्णय बदल दिया है.

5 साल के लिए बढ़ाई गई योजना (Latest Update)

हालही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ की साल 2023 की एक चुनावी रैली के दौरान यह ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 5 साल के लिए और बढ़ा दिया गया है. जी हां अब 80 करोड़ गरीबों को 5 साल तक फ्री में राशन मिलता रहेगा. अब तक यह योजना दिसंबर तक चलने वाली थी, लेकिन अब इसे साल 2028 तक बढ़ा दिया गया है.

पीएम गरीब कल्याण योजना का उद्देश्य (PM Garib Kalyan Yojana Objective)

देश में ऐसे कई परिवार रहते हैं, जो आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। कई बार तो लोग इतने विवश होते हैं कि उनके पास अपना पेट भरने के लिए भोजन खरीदने के लिए पैसे नहीं होते हैं। इसलिए सरकार के द्वारा पीएम गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई है, क्योंकि इस योजना के अंतर्गत सरकार पात्र लोगों को राशन उपलब्ध करवाती है, ताकि वह लोग सरकार की तरफ से मिलने वाले राशन के द्वारा भोजन ग्रहण कर सके और कुपोषण की समस्या से बच सके और भोजन के अभाव में दम ना तोड़े।

पीएम गरीब कल्याण योजना की विशेषताएं (PM Garib Kalyan Yojana Features)

  • योजना का संचालन देशभर में किया जा रहा है, इसलिए देश में मौजूद किसी भी राज्य में रहने वाले राशन कार्ड रखने वाले लोग योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत देश के तकरीबन 80 करोड़ से भी अधिक लोगों को राशन सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
  • योजना के अंतर्गत ₹2 किलो गेहूं और ₹3 किलो चावल मिलाकर कुल 5 किलो राशन सरकार के द्वारा मुफ्त में दिया जा रहा है।
  • यहां पर प्रति व्यक्ति को यूनिट में गिना जाता है अर्थात एक व्यक्ति होगा तो 1 यूनिट और 10 व्यक्ति होंगे तो 10 यूनिट माना जाएगा। एक यूनिट पर 5 किलो राशन मिलता है।
  • सरकार के द्वारा इस योजना में आवेदन करने के लिए कोई भी नई व्यवस्था लागू नहीं की गई है। अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप योजना का फायदा ले सकते हैं।
  • जिन लोगों ने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनाया हुआ है वह भी राशन कार्ड बनवा कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का फायदा ले सकते हैं।
  • पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आपको हर महीने सरकार की तरफ से बहुत ही कम कीमतों पर राशन उपलब्ध करवाया जाता है।
  • इस योजना को समय-समय पर आगे भी बढ़ाया जाता रहता है।

पीएम गरीब कल्याण योजना में पात्रता (PM Garib Kalyan Yojana Eligibility)

  • सिर्फ भारतीय निवासी ही पीएम गरीब कल्याण योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना में कमजोर वर्ग के लोग जैसे कि सड़क पर रहने वाले, कूड़ा उठाने वाले, फेरी वाले, रिक्शा चलाने वाले, प्रवासी मजदूर इत्यादि को प्राथमिक तौर पर लाभ दिया जाता है।
  • इस योजना में राशन कार्ड रखने वाले व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर और मजदूरों लोगों को दिया जाएगा।

पीएम गरीब कल्याण योजना में दस्तावेज (PM Garib Kalyan Yojana Documents)

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • नरेगा जॉब कार्ड की फोटो कॉपी
  • फोन नंबर
  • अंगूठे का निशान अथवा सिग्नेचर

पीएम गरीब कल्याण योजना में राशन कार्ड के लिए आवेदन (Apply for Ration Card)

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए। अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप स्वत ही योजना के लिए पात्र होते हैं। नीचे आपको राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया बताई जा रही है।

  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ पाने के लिए राशन कार्ड बनवाने हेतु आपको अपने आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को इकट्ठा करना है।
  • दस्तावेज की फोटोकॉपी इकट्ठा करने के बाद आपको नजदीकी जन सेवा केंद्र चले जाना है।
  • जनसेवा केंद्र में जाने के बाद आपको वहां पर मौजूद कर्मचारियों से राशन कार्ड बनवाने के लिए कहना है।
  • अब आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को जन सेवा केंद्र के कर्मचारी को समर्पित करना है।
  • अब जन सेवा केंद्र के कर्मचारी के द्वारा आपके राज्य के राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन किया जाएगा।
  • अब कर्मचारी के द्वारा वेबसाइट में आपकी सभी आवश्यक जानकारियों को दर्ज किया जाएगा।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपके एप्लीकेशन को फाइनल तौर पर सबमिट कर दिया जाएगा।
  • अब आपके राज्य के खाद्यान्न डिपार्टमेंट के द्वारा आपके आवेदन की निगरानी की जाएगी और अगर सबकुछ सही रहता है तो आपके नाम पर राशन कार्ड बना दिया जाएगा।
  • राशन कार्ड बन जाने के पश्चात आप पीएम गरीब कल्याण योजना के लाभार्थी बन जाते हैं।

एक देश एक राशन कार्ड (Ek Desh Ek Ration Card)

एक देश एक राशन कार्ड की शुरुआत सरकार के द्वारा इसलिए की गई, ताकि पूरे देश में एक राशन कार्ड के जरिए लोग राशन की प्राप्ति कर सकें। आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, केरला, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटका और मध्य प्रदेश जैसे राज्य पहले चरण से लेकर चौथे चरण तक पीएम गरीब कल्याण योजना के वितरण के हेतु अंतर राज्य पोटेबिलिटी ट्रांजेक्शन की अधिक से अधिक सीमा दर्ज की गई थी। इसी प्रकार से दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, दादरा नगर हवेली, दमन और दीव, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर और झारखंड द्वारा पहले चरण से लेकर चौथे चरण तक योजना के तहत इंटरनेशनल पोटेबिलिटी ट्रांजेक्शन की अधिकतम संख्या को दर्ज किया गया था।

पीएम गरीब कल्याण योजना राहत पैकेज (PM Garib Kalyan Yojana Rahat Package)

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा सन 2020 में पीएम गरीब कल्याण योजना के पैकेज की घोषणा की गई थी। इस योजना के लिए तकरीबन 1.70 लाख करोड़ का बजट तय किया गया है। योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सुविधाएं सरकार लोगों को दे रही है, जिनमें से कुछ प्रमुख सुविधाओं की जानकारी निम्नानुसार है‌।

स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बीमा योजना (Bima Coverage)

इस योजना के माध्यम से संक्रमित मरीजों के इलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को 50,00,000 रुपए का इंश्योरेंस कवर प्रदान किया गया था। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य केंद्र एवं अस्पतालों को भी इस योजना के अंतर्गत कवर किया गया था। इन सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं अस्पतालों में काम करने वाले स्वस्थ कर्मचारियों को 22 लाख रुपए का बीमा कवर प्रदान किया गया था। इस योजना का लाभ सफाई कर्मी, वार्ड बॉय, नर्स, आशा कार्यकर्ता, पैरामेडिक, तकनीशियन, डॉक्टर आदि द्वारा उठाया जा सकता है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Ann Yojana)

भारत की सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा सभी लाभार्थी लोगों को निशुल्क राशन पहुंचाने की घोषणा पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत की गई थी। योजना के अंतर्गत वर्तमान के समय में हमारे भारत देश में रहने वाले तकरीबन 80 करोड़ से भी अधिक लोगों को राशन की प्राप्ति हर महीने हो रही है। शुरुआत में इस योजना को सिर्फ 3 महीने के लिए शुरू किया गया था परंतु योजना की सफलता को देखते हुए इसका विस्तार लगातार किया जा रहा है।

निर्माण श्रमिकों के लिए राहत पैकेज (Rahat Package for Construction Worker)

भारत की सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा देश में मौजूद सभी राज्यों की स्टेट गवर्नमेंट को कंस्ट्रक्शन से संबंधित कामों को करने वाले मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर वेलफेयर फंड का इस्तेमाल करने का आदेश दिया गया है। इस फंड के द्वारा निर्माण से संबंधित कामों को करने वाले मजदूरों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana)

प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत योजना में शामिल सभी पात्र किसानों को ₹2000 की आर्थिक सहायता साल में 3 बार डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए दी जाती है। हमारे देश में 20 करोड से भी अधिक किसान प्रधानमंत्री किसान योजना का फायदा ले रहे हैं। साल 2020 के अप्रैल के पहले हफ्ते में योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता किसानों के अकाउंट में पहुंचाने का डिसीजन पीएम गरीब कल्याण योजना के पैकेज के तहत लिया गया था।

मनरेगा मजदूर को लाभ (MNREGA)

पीएम गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत सभी मनरेगा में मजदूरी करने वाले मजदूरों की सैलरी को बढ़ाने का डिसीजन भी लिया गया था। पहले नरेगा में काम करने वाले मजदूरों की सैलरी दैनिक तौर पर ₹182 थी, जिसे बढ़ाने के पश्चात मनरेगा मजदूरों की दैनिक सैलरी ₹202 प्रतिदिन हो गई।

जन धन अकाउंट (Jan Dhan Account)

जनधन अकाउंट योजना के अंतर्गत देश की ऐसी महिलाएं जिन्होंने अपना जनधन अकाउंट ओपन करवाया हुआ है उन्हें 3 महीने तक हर महीने ₹500 की आर्थिक सहायता डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में दी गई थी। इस प्रकार से योजना के अंतर्गत देश में रहने वाले तकरीबन 20 करोड़ से भी अधिक महिलाओं के खाते में लगातार 3 महीने तक सरकार के द्वारा प्रति महीने ₹500 का पेमेंट किया गया था।

डिस्ट्रिक्ट मिनिरल्स फंड (District Minerals Fund)

सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत देश की सभी राज्य सरकारों से डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड का इस्तेमाल करने का भी आदेश दिया हुआ है। यह आदेश प्रमुख तौर पर कोरोनावायरस इनफेक्शन को रोकने के लिए सरकार के द्वारा दिया गया है।

वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं एवं दिव्यांगों को आर्थिक सहायता (Financial Help)

पीएम गरीब कल्याण योजना के पैकेज के द्वारा सभी बुजुर्ग लोगों को, विधवा हो चुकी महिलाओं को और दिव्यांग लोगों को ₹1000 की आर्थिक सहायता लगातार 3 महीने तक उनके बैंक अकाउंट में दी गई थी, जिसका फायदा तकरीबन 3 करोड से भी अधिक भारतीय लोगों को हासिल हुआ था।

पीएम गरीब कल्याण योजना के चरण (PM Garib Kalyan Yojana Phases)

जब इस योजना की शुरुआत की गई थी, तब योजना का संचालन सिर्फ 3 महीने के लिए किया गया था अर्थात योजना साल 2020 के अप्रैल, मई और जून महीने के लिए चालू की गई थी। इसके बाद इसे आगे बढ़ाया जाता रहा है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2.0 (PM Garib Kalyan Yojana 2.0)

सरकार के द्वारा साल 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई थी, जिसका दूसरा फेज साल 2021 में चालू किया गया। इस प्रकार से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2.0 के अंतर्गत लोगों को दिवाली तक 5 किलो राशन एक्स्ट्रा प्राप्त होगा। कोरोनावायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए सरकार के द्वारा इस योजना के दूसरे फेज को शुरू करने का निर्णय लिया गया था।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 3.0 (PM Garib Kalyan Yojana 3.0)

सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तीसरे फैज की शुरुआत कर दी गई है। ऐसा करने का डिसीजन सरकार के द्वारा इसलिए लिया गया क्योंकि कोरोनावायरस की वजह से जो आर्थिक रूप से परेशानी आ रही है उनसे निपटा जा सके। प्राप्त जानकारियों के अनुसार योजना के तीसरे फेज में प्रोत्साहन पैकेज के तौर पर देश के गरीब लोगों को अगले साल मार्च के महीने तक सरकार निशुल्क राशन उपलब्ध करवाएगी। योजना के अंतर्गत नगद ट्रांसफर स्कीम की भी शुरुआत कर दी गई है। प्राप्त जानकारियों के अनुसार तीसरे प्रोत्साहन पैकेज के अंतर्गत सरकार के द्वारा 20 करोड़ जनधन अकाउंट धारक, 30000000 गरीब वृद्धजन, विकलांग और विधवा को नगद ट्रांसफर किया जा सकता है।

पीएम गरीब कल्याण योजना 4th, 5th, 6th and 7th Phases

  • इसके बाद चौथे चरण का शुभारंभ जुलाई 2021 से हुआ जो कि नवंबर 2021 में खत्म हुआ।
  • इसके बाद योजना का पांचवा चरण भी चालू हुआ जो कि साल 2021 के दिसंबर महीने में चालू हुआ और साल 2022 के मार्च के महीने तक चला।
  • फिर इस योजना का छठा चरण शुरू हुआ जोकि अप्रैल 2022 से दिसंबर 2022 तक चला।
  • अब जनवरी 2023 से इस योजना के 7वें चरण की शुरुआत हुई है जोकि दिसंबर 2023 तक चलने की घोषणा की गई है।

पीएम गरीब कल्याण योजना में राशन (PM Garib Kalyan Yojana Ration)

योजना के अंतर्गत चावल और गेहूं की प्राप्ति होती है। इसके अलावा रिफाइंड तेल, चना, नमक और कभी-कभी चीनी तथा केरोसिन तेल का वितरण भी किया जाता है। जिस व्यक्ति के राशन कार्ड में जितना यूनिट होता है, उस व्यक्ति को यूनिट के हिसाब से राशन मिलता है। जैसे कि किसी व्यक्ति के राशन कार्ड में अगर पांच यूनिट है तो उसे टोटल 25 किलो राशन और किसी व्यक्ति के राशन कार्ड में अगर 2 यूनिट है, तो उसे 10 किलो राशन मिलता है। यहां पर 1 व्यक्ति अर्थात 1 यूनिट होता है।

पीएम गरीब कल्याण योजना में ईसीआर जरूरी (ECR Important)

ईसीआर का मतलब इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न होता है। इस योजना का फायदा लेने के लिए इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न फाइल करना बहुत ही आवश्यक होता है। अगर किसी व्यक्ति के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न फाइल नहीं किया गया है तो वह इस योजना का फायदा प्राप्त नहीं कर सकता है। हमारे देश में ऐसे कई संस्थान हैं जिनके द्वारा इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न फाइल नहीं किया गया है। ऐसे संस्थानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का फायदा लेने के लिए ईसीआर और केवाईसी दोनों ही प्रक्रिया करवाना जरूरी होता है।

पीएम गरीब कल्याण योजना हेल्पलाइन नंबर (PM Garib Kalyan Yojana Helpline Number)

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी हमने आपको इसी आर्टिकल में उपलब्ध करवाई। इसके बावजूद अगर आप योजना के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर किसी भी प्रकार की शिकायत इस योजना से संबंधित दर्ज करना चाहते हैं, तो आपको योजना का हेल्पलाइन नंबर 011-23386447 अवश्य ही नोट करके रखना चाहिए। इस नंबर पर आप कॉल करके प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटNA

FAQ

Q : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कब शुरू हुई?

Ans : अप्रैल, 2020

Q : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कब तक चलेगी?

Ans : फ़िलहाल दिसंबर 2023 तक।

Q : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए कौन पात्र है?

Ans : देश के गरीब लोग।

Q : पीएम गरीब कल्याण योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : 011-23386447

Q : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए क्या जरुरी है?

Ans : आपके पास राशन कार्ड होना जरुरी है।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment