Maiya Samman Yojana: इन गलतियों के कारण नहीं मिल रहा है योजना का पैसा, ना करे ये गलतियाँ

राशन कार्ड में  बहुत सारी गलतियां होने की वजह से कई लाभार्थियों को मईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस article में हम आपको वे सब ही ग़लतियां बताएँगे जिसके कारण महिलाओं को मईयां सम्मान योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इस article में बतायी गई गलतियों को ध्यान  में रखकर अगर आप form भरेंगे तो आपको योजना  का लाभ  तुरंत प्राप्त हो जाएगा ।

फ़िलहाल मईया सम्मान योजना के  लाभार्थियों की सत्यापन प्रक्रिया सरकार  द्वारा चलायी जा रही है इस प्रक्रिया के दौरान कुछ ऐसे लाभार्थी सामने आए हैं जिन्होंने फॉर्म  में जो जानकारी भरी है वो जानकारी उनके द्वारा लगाए गए ration card से ये मैच नहीं हो रही है जिसके कारण उनके form सरकार  द्वारा निरस्त कर दिए गए हैं। 

फ़िलहाल इस मिस मैच के करण लगभग २ लाख महिलाओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है उनकी भुगतान राशि को होल्ड कर दिया गया हैं । फिलहाल तीन माह का बकाया पैसा लाभार्थी को प्राप्त नहीं हो पाएगा । सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए है जिन्हें लाभ चाहिए उन्हें अपनी जानकारी ठीक करवानी होगी । उन्हें फॉर्म मैं वही जानकारी डालनी होगी जिसके प्रूफ आपके पास मौजूद हो । 

इस आर्टिकल में वे सभी बातें बताई जा रही है जिसके कारण लाभार्थियों के फॉर्म निरस्त हो रहे हैं ।मईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए सेम गलती ना करें ।

मईयां सम्मान योजना में किन गलतियों के कारण फॉर्म रिजेक्ट हो रहे हैं 

सबसे पहले आपको ये ध्यान रखना हैं कि आप वही नाम भरे जो नाम राशन कार्ड में भरा हो अर्थात दोनों में सेम नाम होना चाहिए । 

अगर आपको मईयां सम्मान योजना का लाभ लेना है तो केवाईसी की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी होना जरूरी हैं अगर ऐसा नहीं होता है तो योजना का पैसा प्राप्त नहीं होगा। 

फॉर्म में राशन कार्ड का नंबर बिल्कुल ठीक से भरे । ख्याल रखें की नंबर पर ओवर राइटिंग ना करे अगर ओवर राइटिंग मिली तो आपका फॉर्म निरस्त हो जाएगा और आपको पैसा नहीं मिलेगा । 

आपके राशन कार्ड एवं आधार कार्ड को बैंक से लिंक होना भी अनिवार्य हैं । अगर ऐसा नहीं हुआ तो लाभ नहीं मिलेगा 

फिलहाल योजना की सत्यापन प्रक्रिया चल रही हैं जल्दी अपने दस्तावेज सत्यापित करवाये और योजना का लाभ प्राप्त करें । 

Leave a Comment