मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान 2023, ऑनलाइन आवेदन, 4500 बेरोजगारी भत्ता (Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Rajasthan)

Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Rajasthan (Amount, Online Application Form, Berojgari Bhatta, Amount, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number) मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान 2023, ऑनलाइन आवेदन,फॉर्म, बेरोजगारी भत्ता, अमाउंट, पात्रता, दस्तावेज, पंजीयन, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, नियम

भारत की राज्य सरकारें अपने नागरिकों के लिए समय-समय पर विभिन्न योजनाएं लेकर आती है। साल 2019 में राजस्थान की सरकार ने अपने राज्य के युवाओं के लिए युवा संबल योजना की घोषणा की थी। उस वक्त इस योजना का कार्य सिद्ध नहीं हो पाया था इसलिए राजस्थान सरकार संबल योजना को 2021 में अपने राज्य के युवाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू कर दी है। आइये जाते हैं योजना के बारे में

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान 2023 (Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Rajasthan)

योजना का नाममुख्यमंत्री युवा संबल योजना
कब लांच हुई2019
योजना का पुराना नामअक्षत योजना
राज्यराजस्थान
किसके द्वारा लागू की गईरोजगार विभाग राजस्थान
लाभार्थीराजस्थान के रोजगार युवा वर्ग
हेल्पलाइन नंबर0141-2373675

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना क्या है (What is Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana)

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत राज्य के युवा युवती ट्रांसजेंडर्स अथवा विकलांग व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी जानकारी आर्टिकल में नीचे दी गई है।

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना लाभ (Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Benefit)

  • मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राज्य के बेरोजगारों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।।
  • महिलाओं ट्रांसजेंडर अथवा विकलांग व्यक्तियों को सरकार 2 साल तक ₹4500 देगी। 
  • मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत पुरुषों को 2 साल तक ₹4000 दिए जाएंगे।
  • इन 2 सालों तक लाभार्थी अपनी रोजगारी ढूंढ सकते हैं इसलिए सरकार 2 सालों तक लाभार्थियों को आर्थिक सहायता देती रहेगी।
  • यदि 2 सालों की अवधि के बीच में आवेदकों को नौकरी मिल जाएगी तो उन्हें भत्ता मिलना बंद हो जाएगा और वे अपने रोजगार को कंटिन्यू कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना पात्रता (Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Eligibility)

  • मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ केवल राजस्थान के मूल निवासियों के लिए ही है।
  • इस योजना के लिए 21 से 30 वर्ष के पुरुष, 21 से 35 वर्ष की महिलाएं, एसटी, एससी और विकलांग पात्र होंगे पात्र होंगे।
  • जो लोग स्नातक पास है वही इस योजना के लिए पात्र होंगे। जो लोग मास्टर डिग्री के लिए पढ़ाई कर रहे हैं वे इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। 
  • आवेदन करने वाले यदि 12वीं कक्षा की पढ़ाई दूसरे राज्य से किए हैं तो वह इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे।
  • यदि किसी महिला ने अपनी डिग्री दूसरे राज्य से हासिल की है और उसकी शादी राजस्थान के मूल निवासी से हुई है तो वह इस योजना का लाभ उठा सकती है।
  • आवेदकों का अपने रोजगार जिले में कम से कम 1 साल तक पंजीकरण करना आवश्यक है। 
  • एक परिवार में 2 लोगों से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। 
  • लाभार्थी अक्षत कौशल योजना या भत्ता बेरोजगारी योजना में से किसी एक ही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • आवेदक यदि किसी राजकीय या केंद्रीय योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति और भत्ता प्राप्त कर रहे हैं तो वह मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • आवेदन करने वाले लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि उनका कोई पुलिस केस नहीं चल रहा हो अन्यथा वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। 
  • केवल वही लोग इस योजना के पात्र होंगे जिनके पास कम से कम स्नातक डिग्री हो। उनकी डिग्री राजस्थान राज्य से ही प्राप्त हुई होनी चाहिए। 

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना दस्तावेज (Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Documents)

  • भामाशाह कार्ड की फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड
  • विकलांगता की जानकारी से जुड़ा प्रमाण पत्र
  • आवेदकों की सभी जरूरी मार्कशीट

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • नियमों के मुताबिक सिलेक्शन की प्रक्रिया हर साल 1 जुलाई को ही होगी।
  • हर साल एक लाख लोगों को ही राशि दी जाएगी। यदि लाभार्थियों की संख्या एक लाख से ज्यादा होती है तो पहली प्राथमिकता बड़े उम्र वालों को दी जाएगी।
  • यदि आवेदन करने वालों की संख्या एक लाख से कम होगी तो सभी को भत्ता मिलेगा अथवा 6 महीने बाद फिर से चयन प्रक्रिया की जाएगी। 
  • 1 साल पूरे होने पर आवेदकों को 1 जुलाई के पहले ही आवेदन प्रक्रिया करनी होगी अन्यथा उनका आवेदन माना नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना ऑफिशल वेबसाइट (Official Website)

आवेदक मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ उठाने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसकी आधिकारिक वेबसाइट है: employment.livelihoods.rajasthan.gov.in

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process)

  • आवेदकों को सबसे पहले मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद जो होम पेज खुलेगा उस पर ‘अनइंप्लॉयमेंट एलाउंस’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद ‘अप्लाई’ टैब पर क्लिक करना होगा। अप्लाई टैब पर क्लिक करने से एक नया पेज खुलेगा। यदि आवेदक पहली बार अप्लाई कर रहे हैं, तो उन्हें खुद को वेबसाइट पर रजिस्टर करने की आवश्यकता है। रजिस्टर करते समय आवेदकों को एसएसओ आईडी (SSO) बनानी होगी। 
  • रजिस्टर करने के लिए आवेदकों को सभी पर्सनल जानकारियां नए पेज पर भरनी होगी। जैसे कि ईमेल आईडी मोबाइल नंबर इत्यादि।
  • रजिस्ट्रेशन करते ही आवेदकों की लॉगिन आईडी और पासवर्ड उनके ईमेल या मोबाइल मैसेज के जरिए भेज दिया जाएगा।
  • भेजी गई लॉगइन आईडी और पासवर्ड से आवेदकों को ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा तथा एप्लीकेशन फॉर्म भर के जमा करना होगा। भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का आवेदक प्रिंटआउट भी करवा सकते हैं। 

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना आवेदन स्टेटस चेक प्रक्रिया (Status Check)

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदकों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य पूछी गई जानकारी डालनी होगी।
  • सभी जानकारी डालने के बाद आवेदकों को सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सर्च बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।
  • नए पेज पर आवेदकों को उनके आवेदन का स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा। 

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी या फिर कोई समस्या हो जाए तो आवेदक इसकी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। किसकी हेल्पलाइन नंबर है: 0141-2373675

होमपेजयहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

FAQ

Q : क्या मुख्यमंत्री युवा संबल योजना केवल राजस्थान के मूल निवासियों के लिए है?

Ans : हां।

Q : मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

Ans : employment.livelihoods.rajasthan.gov.in 

Q : मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की हेल्पलाइन नंबर कौन सी है?

Ans : 0141-2373675

Q : मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में बेरोजगारी भत्ता कितना मिलता है?

Ans : ₹3000 से ₹3500 

Q : मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में बेरोजगारी भत्ता कब तक मिलता है?

Ans : 2 साल तक।

अन्य पढ़ें –

  1. मुख्यमंत्री पर्यटन उद्योग संबल योजना राजस्थान
  2. हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना
  3. हिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार योजना
  4. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार योजना

Leave a Comment