पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना 2023, क्या है, ऑनलाइन आवेदन, अधिकारिक वेबसाइट, पात्रता, दस्तावेज, हेल्पलाइन नंबर (Deendayal Upadhyay Gramin Kausalya Yojana in Hindi) (DDU-GKY, Kya Hai, Beneficiary, Online Apply, Official Website, Eligibility, Documents, Helpline Number)
युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करने के लिए सरकार लगातार कई प्रयास कर रही है और इसी क्रम में सरकार के द्वारा कई योजनाओं की शुरुआत भी की जा रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना भी सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जो खासतौर पर युवाओं को ट्रेनिंग दे करके उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए तैयार की गई है। इस योजना का फायदा कोई भी बेरोजगार युवा उठा सकता है। अगर आप भी अपने कौशल में निखार लाना चाहते हैं और उसके पश्चात रोजगार पाना चाहते हैं तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना क्या है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना में आवेदन कैसे करें।
पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना 2023 (Deendayal Upadhyay Gramin Kausalya Yojana in Hindi)
योजना का नाम | पं. दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य ग्रामीण योजना |
विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार |
आरंभ तिथि | सितंबर, 2014 |
अंतिम तिथि | जारी है |
योजना का उद्देश्य | ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना |
हेल्पलाइन नंबर | अभी जारी नहीं |
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना क्या है (What is DDU-GKY)
भारतीय सरकार के द्वारा देश में लगातार बढ़ती हुई बेरोजगारी और अपराध को देखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की शुरुआत की गई है। सरकार का मानना है कि इस योजना की वजह से देश के ऐसे लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा, जो लंबे समय से बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। इसके लिए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के कौशल ट्रेनिंग योजना का संचालन किया जा रहा है, ताकि युवाओं को ट्रेनिंग प्रदान की जा सके और उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके। ऐसा होने से युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका मिलेगा, जिसकी वजह से उनकी आर्थिक अवस्था में काफी हद तक सुधार आएगा और उनके द्वारा देश के विकास में भी अपना योगदान दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग प्राप्त करने के पश्चात युवा अपने काम को करने में पूरी तरह से निपुण हो जाते हैं और इसके पश्चात उन्हें नौकरी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाता है। इसके साथ ही गवर्नमेंट के द्वारा युवाओं को एक सर्टिफिकेट भी जारी किया जाता है। इस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल युवा नौकरी प्राप्त करने में कर सकते हैं और अपनी बेरोजगारी को दूर कर सकते हैं।
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की सफलता (Success)
साल 2014 में इस योजना को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत शुरू किया गया था, जिसका संचालन भारत के ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान के समय में देश के तकरीबन 27 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेश में इस योजना को चलाया जा रहा है। योजना के अंतर्गत 2198 ट्रेनिंग सेंटर, 1822 प्रोजेक्ट है और तकरीबन 56 सेक्टर में 839 प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटिंग एजेंसी ट्रेनिंग दे रही हैं और तकरीबन 600 से भी अधिक जॉब रोल है। साल 2020 और 2021 के दरमियान तकरीबन 28687 लोगों को ट्रेनिंग दी गई और 49396 उम्मीदवारों को 31 मार्च 2021 तक प्लेसमेंट भी प्रदान की गई। जब से इस योजना की शुरुआत हुई है तब से लेकर के अभी तक तकरीबन 692000 लोगों को प्लेसमेंट दिया जा चुका है।
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना का उद्देश्य (Objective)
योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा ऐसे युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, जो कम पढ़े लिखे हैं या फिर अनुपढ है अथवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं, क्योंकि जब युवाओं को ट्रेनिंग प्राप्त होगी तब वह अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे और बेरोजगारी को दूर करके अपने आर्थिक अवस्था को मजबूत बना सकेंगे। खासतौर पर हमारे भारत देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए यह योजना बहुत ही लाभदायक साबित होने वाली है। इस योजना से देश में कौशल प्राप्त लोगों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)
- इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बेरोजगार युवाओं को अलग-अलग प्रकार के कामों की ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जाएगी।
- ट्रेनिंग प्राप्त करने के पश्चात और ट्रेनिंग खत्म करने के बाद युवाओं को सरकार के द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, जो कि पूरे भारत देश में मान्य होगा।
- प्राप्त हुए सर्टिफिकेट का इस्तेमाल युवा नौकरी हेतु आवेदन करने के दरमियान कर सकेंगे।
- योजना का फायदा अधिक से अधिक देश में रहने वाले युवा उठा सके, इसके लिए सरकार के द्वारा अलग-अलग राज्यों में ट्रेनिंग सेंटर बनाए जाएंगे।
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत 200 से भी अधिक अलग-अलग कामों को शामिल किया गया है, जिसमें युवा अपने इंटरेस्ट के हिसाब से ट्रेनिंग ले सकेंगे और निपुण हो सकेंगे।
- योजना के तहत ट्रेनिंग प्राप्त करने के पश्चात लोगों को नौकरी भी प्राप्त हो सकेगी जिससे बेरोजगारी की समस्या कम होगी और देश में बेरोजगारी की दर में भी कमी आएगी।
पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना में पात्रता (Eligibility)
- योजना में 18 से लेकर 25 साल की उम्र के युवा आवेदन कर सकेंगे।
- सिर्फ भारतीय लोगों के लिए ही यह योजना है।
- इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को जोड़ा गया है।
पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना में दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
- तीन पासपोर्ट साइज फोटो
पं. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना में आवेदन (How to Apply)
- इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।
- होमपेज पर जाने के बाद आपको जो न्यू रजिस्ट्रेशन वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाता है, जिसमें निश्चित जगह में आपको अपना फोन नंबर डालना होता है।
- फोन नंबर डालने के पश्चात आपको एप्लीकेशन फार्म के अंदर निश्चित जगह में अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियों को भी दर्ज करना होता है।
- सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज करने के पश्चात आपको अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सभी दस्तावेज को डिजिटल फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड कर देना है।
- अब आपको अपने सिग्नेचर या फिर अंगूठे के निशान को भी स्कैन करके अपलोड कर देना है।
- अब सबसे आखिरी में आपको नीचे दिखाई दे रही सबमिट वाली बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से आप उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो करके दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना में आवेदन कर सकेंगे। इसके पश्चात की सभी कार्यवाही आपको अपने फोन नंबर पर एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी।
पोर्टल पर लॉगइन करें (Portal Login)
- लोगिन करने के लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
- होम पेज पर जाने के बाद आपको लॉगइन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर लॉगइन फॉर्म ओपन होकर आएगा, जिसमें आपको निश्चित जगह में यूजर नेम, पासवर्ड दर्ज करना है और उसके पश्चात कैप्चा कोड को भी डालना है।
- अब सबसे आखरी में आपको लॉगइन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से आप इस योजना के पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं।
कौशल पंजी पर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन (Candidate Registration)
- सर्वप्रथम आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है और वहां पर आपको जो सिटिजन सेंट्रिक सर्विस वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन ऑन कौशल पंजीकरण वाला ऑप्शन दिखाई देगा, इसी ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको फ्रेश/न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन का सिलेक्शन करके नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपनी एसईसीसी जानकारी, पाते का विवरण, व्यक्तिगत जानकारी, ट्रेनिंग प्रोग्राम का विवरण आदि दर्ज करना होगा।
- अब आपको सम्मिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से आप अपना कौशल पंजीकरण कर सकेंगे।
ट्रेनिंग सेंटर ढूंढे (Search Training Center)
- ट्रेनिंग सेंटर ढूंढने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और वहां पर जाने के बाद सिटिजन सेंट्रिक सर्विस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको ट्रेनिंग सेंटर नियर मी वाला ऑप्शन दिखाई देगा, इसी ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होकर आता है जिसमें आपको अपने राज्य, जिले और सेक्टर का सिलेक्शन करना होता है।
- अब सबसे आखिरी में आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब संबंधित इंफॉर्मेशन आपके डिवाइस की स्क्रीन पर आ जाएगी।
कौशल पंजी आईडी सर्च करें (Search Kaushal Panji ID)
- कौशल पंजी आईडी सर्च करने के लिए योजना की वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर जाने के बाद सिटिजन सेंट्रिक सर्विस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब सर्च योर कौशल पंजी आईडी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात जो पेज आपकी स्क्रीन पर आएगा, उसमें आपको पूछी गई जानकारियों को दर्ज करना होगा।
- अब आपको जो साइनअप वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब संबंधित जानकारी आपके डिवाइस की स्क्रीन पर प्रस्तुत हो जाएगी।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना कब शुरू हुई?
Ans : सितंबर, 2014
Q : पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना क्या है?
Ans : इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी।
Q : पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना का लाभ किसे मिलेगा?
Ans : बेरोजगार युवाओं को
Q : पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना का लाभ कैसे मिलेगा?
Ans : ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
Q : पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans : http://ddugky.gov.in/hi/apply-now
अन्य पढ़ें –