PM Kaushal Vikas Yojana 4.0 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ( प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना(PMKVY) in Hindi)

PM Kaushal Vikas Yojana, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 2024, क्या है, कब शुरू की गई, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फॉर्म pdf, कोर्स लिस्ट, उद्देश्य, विशेषताएं, लोन, सेंटर कैसे खोलें, सिलाई सेंटर, ब्यूटी पार्लर, फ्रैंचाइज़ी, पीएम कौशल विकास योजना 4.0, लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, हेल्पलाइन नंबर, अधिकारिक वेबसाइट, ताज़ा खबर, लिस्ट, अंतिम तिथि, स्टेटस (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) in Hindi) (Kya hai, 4.0, Online Registration, Form pdf, Courses List, Loan, Eligibility, Franchise, Documents, Helpline Toll free Number, Official Website, Latest News, List, Last Date, Status)

हमारे देश की सरकार लोगों को रोजगार दिलाने के लिए हर बार एक नई योजनाओं को शुरू करती है। जिसके जरिए उन्हें अलग-अलग अवसर प्राप्त कराए जाते हैं ताकि वो सशक्त बन सके। ऐसे ही कुछ साल पहले एक योजना शुरू की गई, जिसका नाम है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना। इस योजना का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। जुलाई 2015 में विश्व युवा कौशल दिवस के दिन इस योजना को शुरू किया गया गया था। योजना को शुरू करने लिए सरकार की ओर से 12 हजार करोड़ रूपये का बजट भी निर्धारित किया गया। लेकिन इसमें एक शर्त सरकार की ओर से रखी गई कि इसमें उन युवाओं को काम दिया जाएगा। जो शिक्षित होने के बाद बेरोजगार है। इसके अलावा और क्या है इस योजना में इसकी जानकारी हम यहां दे रहे हैं।

PM Kaushal Vikas Yojana

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023 (PM Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) in Hindi)

योजना का नामप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
किसके द्वारा हुई घोषणाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
कब हुई शुरूआतजुलाई सन 2015
लाभबेरोजगार युवा
उद्देश्यदेश के युवा नागरिक
आवेदनऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर08800055555, 1800-123-9626

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य (PM Kaushal Vikas Yojana Objective)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को सरकार ने इसलिए शुरू किया ताकि देश में जितने युवा नागरिक हैं उन्हें रोजगार प्राप्त कराकर उनकी आर्थिक स्थिति ठीक कर सके। इसके लिए सरकार की ओर से इन लोगों को नौकरी दी जाएगी। जिसके लिए सबसे पहले उन्हें उस काम की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, कौशल विकास हेतु ट्रेनिंग शामिल है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023 ताज़ा खबर (PM Kaushal Vikas Yojana Latest Update)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को अब आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसकी घोषणा इस बार जारी किए गए बजट के दौरान की गई। इसमें युवाओं को सशक्त बनाने औऱ अमृत पीढ़ी के सपने को साकार करने में सरकार उनकी मदद करेगी। इसमें सरकार करीबन 47 लाख युवाओं को जोड़ेगी। इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवाओं को तैयार किया जाएगा। इसी मकसद से साथ अब प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 शुरू की जा रही है।

27-10-2023 : हालही में खबरें आ रही है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत अब स्किल हब कॉलेज में भी स्थापित किये जायेंगे. इसके लिए आप रजिस्ट्रेशन संस्थान में ही कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री जन धन योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 क्या है (What is PM Kaushal Vikas Yojana 4.0)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की दोबारा शुरूआत की जा रही है। जिसकी घोषणा वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान की गई। इस योजना के अंतर्गत देश के लाखों युवाओं को कौशल प्रदान कराए जाएगे। इसमें 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोले जाएंगे। जिसमें लोगों के लिए ट्रेनिंग सेशन रखे जाएगे। वित्त मंत्री ने बताया कि, इसमें युवाओं को ऑन जॉब प्रशिक्षण, उघोग साझेदारी और उघोग की जरूरतों के सरेखण पर जोर दिया जाएगा। इसमें सुचारू रूप से रोबोटिक्स, मेट्रोनिक्स, कोडिंग, एआई, आईओटी और 3डी जैसी आधुनिक चीजों का ध्यान रखा जाएगा।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 (PM Kaushal Vikas Yojana 3.0)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के तहत लोगों को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया था। जिसकी अवधि साल 2020 से 2021 तक थी। इसमें 3 महीने, 6 महीने और 1 साल का रजिस्ट्रेशन करवाया गया था। जिसमें लोगों को प्रशिक्षण दिया गया और इसके पूरे होने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट दिया गया। इस प्रशिक्षण के लिए लाभार्थियों को किसी तरह की कोई फीस भी नहीं देनी पड़ी। केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करना पड़ा और ये बताना पड़ा कि उसे क्या करना है। इसमें उन्हें सरकार द्वारा ट्रेनिंग भी दी गई।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2.0 (PM Kaushal Vikas Yojana 2.0)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को सरकार द्वारा 2015 में शुरू किया गया था। इसके जरिए लोगों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनने का बढ़ावा दिया गया। कई तरह के स्किल से उन्हें रूबरू कराया गया। इस योजना का दुसरा चरण सन 2016 से 2020 तक चला। इस योजना को इसलिए शुरू किया गया ताकि देश की युवा पीढ़ि बेरोजगार ना रहे। हर कोई काम करे और आर्थिक संकट को दूर कर पाए। इसमें अलग-अलग सेक्टर के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोले गए। जहां लोगों को उसकी सही शिक्षा दी गई। जिसके बाद वो आगे बढ़कर नौकरी कर सके।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लाभ / विशेषताएं (PM Kaushal Vikas Yojana Benefit / Features)

  • इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा है। इसलिए इसका लाभ भारतीय युवाओं को ही प्राप्त होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत जो युवा बेरोजगार हैं उन्हें नौकरी प्रदान कराई जाएगी ताकि उनकी आर्थिक स्थिति को ठीक किया जा सके।
  • इस योजना का जो भी प्रशिक्षण होगा। वह हर व्यक्ति के लिए निशुल्क होगा। सरकार उसके लिए कोई भी पैसा नहीं लेगी।
  • इस योजना से कोई भी जुड़ता है और ट्रेनिंग लेता है उसे ट्रेनिंग खत्म होने के बाद प्रमाण पत्र दिया जाएगा ताकि वो एक कर्मचारी के तौर पर काम कर सके।
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ देश के हर राज्य में सरकार द्वारा प्राप्त कराया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कोर्स (PM Kaushal Vikas Yojana Courses)

  • प्लंबिंग कोर्स
  • माइनिंग कोर्स
  • लाइफ साइंस कोर्स
  • स्किल कॉउंसलिंग फॉर पर्सन विद डिसेबिलिटी कोर्स
  • एंटरटेनमेंट मीडिया कोर्स
  • सिक्योरिटी एंड सर्विस कोर्स
  • कृषि कोर्स
  • परिधान कोर्स
  • बीमा बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
  • इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
  • IT कोर्स
  • लीठेर कोर्स
  • रबड़ कोर्स
  • रिटेल कोर्स
  • हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म कोर्स
  • आयरन तथा स्टील कोर्स
  • जेम्स जेवेलर्स कोर्स
  • ग्रीन जॉब कोर्स
  • फर्नीचर एंड फिटिंग कोर्स
  • निर्माण कोर्स
  • ब्यूटी एंड वैलनेस कोर्स
  • भूमिकारूप व्यबस्था कोर्स
  • हेल्थ केयर कोर्स
  • हॉस्पिटेलिटी कोर्स
  • टूरिज्म कोर्स
  • लोजिस्टिक्स कोर्स
  • मोटर वाहन कोर्स
  • पावर इंडस्ट्री कोर्स
  • फ़ूड प्रोसेसिंग कोर्स
  • पावर इंडस्ट्री कोर्स
  • निर्माण कोर्स

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कैसे काम करती है (PM Kaushal Vikas Yojana Works)

  • इस योजना से देश के युवाओं को जोड़ने के लिए सरकार ने टेलीकॉम कंपनियो को इसका काम दिया है। जो मैसेज के जरिए जोड़ेगी।
  • इस योजना के तहत सरकार ने जो टोल फ्री नंबर जारी कया है वो एकदम फ्री है। आप इसपर मिस कॉल करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस नंबर भेजी गई जानकारी सुरक्षित रखी जाएगी। ताकि इसका इस्तेमाल कोई और ना कर सके।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के घटक (PM Kaushal Vikas Components)

  • शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग
  • रिकॉग्निशन आफ प्रियोर लर्निंग
  • स्पेशल प्रोजेक्ट
  • कौशल एंड रोजगार मेला
  • प्लेसमेंट असिसटेंस
  • कंटीन्यूअस मॉनिटरिंग
  • स्टैंडर्ड राइम्स ब्रांडिंग एंड कम्युनिकेशन

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पात्रता (PM Kaushal Vikas Yojana Eligibility)

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए आपको भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में शामिल होने वाला उम्मीदवार कॉलेज और स्कूल छोड़ देने वाला होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए उन लोगों को पात्रता प्राप्त होगी। जिनके पास आय का कोई साधन नहीं होगा।
  • इस योजना के लिए उम्मीदवार के लिए यह आवश्यक है कि उसे हिंदी और अपनी क्षेत्रीय भाषा का अच्छे तरीके से ज्ञान हो।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में दस्तावेज (PM Kaushal Vikas Yojana Documents)

  • इस योजना के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। क्योंकि इससे आपकी जानकारी वहां दर्ज की जाएगी।
  • पेन कार्ड भी आपको जमा करना होगा ताकि आय संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके।
  • बैंक अकाउंट नंबर भी देना होगा, ताकि आपके खाते में धनराशि सीधे जमा कराई जा सके।
  • अंतिम वर्ष का स्कूल या कॉलेज प्रमाण पत्र भी जरूरी है। इसके जरिए ये जानकारी रहेगी की आप कहां तक पढ़े हैं।
  • फोटोग्राफ भी जरूरी है। इससे आपकी पहचान करने में काफी आसानी हो जाएगी।
  • मोबाइल नंबर भी आप दे सकते हैं ताकि योजना की जानकारी समय-समय पर आपको प्राप्त होती रहे।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की अधिकारिक वेबसाइट (PM Kaushal Vikas Yojana Official Website)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट सरकार द्वारा जारी की गई है। इस वेबसाइट पर जाकर कोई भी उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरकर योजना के तहत ट्रेनिंग ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना फॉर्म pdf

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इस योजना में खुद को रजिस्टर करना होगा. इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने होगा. जिसे योजना की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर भर सकते हैं. इसमें रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया इस प्रकार हैं.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (PM Kaushal Vikas Yojana Online Registration)

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए सबसे पहले आपको सरकार द्वारा जारी की गई वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। जिसपर आपको योजना का एक लिंक मिलेगा।
  • आपको इस लिंक पर क्लिक करना है। जैसे ही क्लिक करेंगे स्क्रीन पर योजना ओपन होगी। यहां पर मेनू बार में सभी तरह की जानकारी लिखी होगी।
  • इन सभी जानकारी को सही तरीके से पढ़े। क्योंकि इसी के हिसाब से आपको अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
  • जब आप ये सारी जानकारी पढ़ लेंगे तो सबसे नीचे आपको स्किल इंडिया की लिंक दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक करना है.
  • फि आपके सामने स्किल इंडिया का पोर्टल खुलेगा यहाँ आपको स्टूडेंट या ट्रेनर में से जिस लिए भी रजिस्ट्रेशन करना है उस पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। जिसे आपको सही तरीके से पढ़कर भरना होगा।
  • इस फॉर्म को भरने के बाद आपको इसमें दस्तावेज अटैच करने हैं। जैसे ही ये प्रक्रिया भी आप पूरी कर लेंगे तो आपके सामने सबमिट का ऑप्शन आएगा। उसपर क्लिक करें आप फॉर्म जमा कर दें।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन (Offline Registration)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में फिलहाल अभी कोई जानकारी नहीं है। जैसे ही ये जानकारी प्राप्त होगी। आपको इसके बारे में बता दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में काउंसलिंग (PM Kaushal Vikas Yojana Counselling)

  • ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसलिंग
  • एग्रीकल्चर सेक्टर स्किल काउंसलिंग
  • ऑफ़ इंडिया ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर स्किल काउंसलिंग 
  • कैपिटल स्किल काउंसलिंग
  • डोमेस्टिक वर्कर सेक्टर स्किल कॉउंसलिंग  
  • फर्नीचर एंड फिटिंग स्किल काउंसलिंग
  • जेम्स एंड जेवेल्लरी स्किल काउंसलिंग ऑफ़ इंडिया
  • हेंडीक्राफ्ट एंड फिटिंग स्किल काउंसलिंग ऑफ़ इंडिया   
  • हेल्थ केयर सेक्टर स्किल कॉउंसलिंग 
  • इंडिया आयरन एंड स्टील सेक्टर स्किल काउंसलिंग
  • इंडिया प्लंबिंग स्किल काउंसलिंग
  • मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल काउंसलिंग  
  • पावर सेक्टर स्किल काउंसलिंग
  • टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसलिंग
  • टेक्सटाइल सेक्टर स्किल काउंसलिंग 
  • टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर स्किल काउंसलिंग
  • स्पोर्ट्स सेक्टर स्किल काउंसलिंग    
  • रबर स्किल डेवलपमेंट काउंसलिंग

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के ट्रेनिंग सेंटर ढूंढे (Search Training Center)

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के ट्रेनिंग सेंटर ढ़ूंढ़ने के लिए सबसे पहले दी गई वेबसाइट को ओपन करें।
  • जब आप वेबसाइट ओपन करेंगे तो आपके सामने होम पेज खुला। उस होम पेज पर आपको फाइंड ए ट्रेनिंग सेंटर का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • इस नए पेज पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। सर्च बाय सेक्टर, सर्च बाय जॉब रोल्स, सर्च बाय लोकेशन पर क्लिक करना होगा।
  • इनमें से कोई भी एक ऑप्शन पर क्लिक करें और उसे सबमिट कर दें। जिसके बाद आप ट्रेनिंग सेंटर ढ़ूंढ़ सकते हैं।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में प्लेसमेंट (PM Kaushal Vikas Yojana Placement)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का प्लेसमेंट डेटा सर्च करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जिसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा। होम पेज पर आपको प्लेसमेंट टैब का ऑप्शन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें इसके बाद आपको यहां पर टाइप में pmkvy सिलेक्ट करना है। इसी के साथ अपने राज्य को भी सिलेक्ट करें। जिसके बाद प्लेसमेंट की जानकारी खुल जाएगी।

पीएम रोजगार मेला योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में नोटिस और डैशबोर्ड देखें (Check Notice and Dashboard)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए आपको वेबसाइट ओपन करनी होगी। जिसके होम पेज पर आपको नोटिस और डैशबोर्ड दोनो का ऑप्शन दिखाई देगा। बारी-बारी इनपर क्लिक करें। दोनों में मांगी गई जानकारी भरें और इसे चेक कर लें।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का स्टेटस चेक करें (Check Status)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आपको वेबसाइट ओपन करनी है। फिर होम पेज पर जाकर स्टेटस का ऑप्शन सिलेक्ट करना है। राज्य का नाम और मांगी गई जानकारी भरनी है। जिसके बाद आपको योजना का स्टेटस प्राप्त हो जाएगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लिस्ट देखें (Check List)

आपको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं या आप इसका लाभ उठाने के लिए पात्र हैं यह इसकी सूची देखें के लिए आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा. और ऊपर दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आपको इसकी लिस्ट की डिटेल भी मिल जाएगी.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतिम तिथि (Last Date)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन करने के लिए कोई अंतिम तिथि नहीं है. सरकार द्वारा समय-समय पर इसमें आवेदन करने के लिए समय दिया जाता है. कोई भी लाभार्थी इसमें आवेदन कभी भी कर सकता है. फ़िलहाल इसकी कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है.

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

इस योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर 08800055555, 1800-123-9626 भी जारी किया गया है। जिसपर मिस कॉल करके योजना की जानकारी आप फोन पर प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ आपको इस योजना से जुड़ी कोई भी समस्या आपके सामने आ रही है तो भी आप इसपर कॉल कर सकते हैं। इससे आपको पूरी मदद प्राप्त होगी।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरूआत कब हुई थी?

Ans : जुलाई साल 2015 में हुई थी।

Q : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का कौन सा वर्जन जारी किया गया है?

Ans : पीएम कौशल विकास योजना 4.0 जारी किया गया है।

Q : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की घोषणा कब हुई?

Ans : हालही में जारी किया गये यूनियन बजट 2023 के दौरान हुई।

Q : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कहां करना है?

Ans : स्किल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है।

Q : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से किन्हें जोड़ा जा रहा है?

Ans : देश के शिक्षित युवाओं को जोड़ा जाएगा ताकि उन्हें रोजगार प्राप्त हो सके।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment