प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना 2023 |PM Kisan Mandhan Pension Yojana (PMKMY) in HIndi, Online Apply

प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना 2023, पीएम किसान मानधन योजना क्या है, रजिस्ट्रेशन, स्टेटस, कब शुरु हुई, लिस्ट कैसे देखें, जानकारी, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन, लाभार्थी, अधिकारिक वेबसाइट, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Mandhan Pension Yojana (PMKMY) in Hindi) (Launch Date, Kab shuru hui, Apply Online, CSC Login, Registration, Status, Eligibility, Documents, Official Site, Helpline Number)

हमारे देश की सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना को चालू किया गया है, सामान्य तौर पर इसे किसान पेंशन योजना के नाम से भी जाना जाता है। बता दे कि इसे चालू करने की घोषणा साल 2019 में 31 मई के दिन की गई थी। इस योजना के अंतर्गत हमारे इंडिया में जितने भी छोटे और सीमांत किसान हैं, उन्हें शामिल किया गया है। जिसमे छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल की उम्र पूरा कर लेने के बाद योजना के अंतर्गत हर महीने ₹3000 की पेंशन मिलेगी। इस योजना के लिए ऐसे सभी किसान पात्र होंगे, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की जमीन है। बुढ़ापे के समय में यह पेंशन किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी, क्योंकि तब उन्हें पैसे की सबसे ज्यादा दरकार होती है।

pm kisan mandhan pension yojana in hindi

पीएम किसान मानधन पेंशन योजना 2023 (PM Kisan Mandhan Pension Yojana)

योजना का नामपीएम किसान मानधन योजना
किसने घोषणा कीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के गरीब व् सीमान्त किसान
उद्देश्य  बुढ़ापे में पेंशन देना
पेंशन की राशि   3000 रुपए हर महीने
आवेदन मोड  ऑनलाइन
कार्यक्षेत्रसंपूर्ण भारत
हेल्पलाइन नंबर1800-3000-3468

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या है (What is PM Kisan Mandhan Pension Yojana)

किसान मानधन योजना के लिए वे सभी देशवासी पात्र होंगे, जिनकी उम्र 18 साल से लेकर के 40 साल के बीच होगी। सेंट्रल गवर्नमेंट का ऐसा मानना है कि, साल 2022 तक तकरीबन 5 करोड सीमांत किसानों को इस योजना में शामिल किया जाए, परंतु गवर्नमेंट ने इस योजना में अप्लाई करने के लिए कुछ शर्तें भी रखी है। अगर कोई व्यक्ति इसमें अप्लाई करता है तो उसे हर महीने एक तय प्रीमियम यानी कि पैसे भरने पड़ेंगे। इस योजना में उम्र भी तय की गई है जिसके अंतर्गत 18 साल से लेकर के 40 साल तक की उम्र के लोगों को पात्र माना गया है। जो लोग 18 साल के हैं उन्हें हर महीने ₹55 और जो लोग 40 साल के हैं, उन्हें हर महीने 200 रूपये भरना पड़ेगा तभी आगे जाकर के 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद उन्हें महीने में पेंशन मिलना चालू हो जाएगी।

पीएम किसान मानधन योजना उद्देश्य (Objective)

हमारे देश में अभी भी ऐसे कई किसान है, जिनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है। यहां तक की कई किसान तो मजबूरी में आत्महत्या तक कर लेते हैं। यही वजह है कि गवर्नमेंट ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को चालू करने के बारे में विचार किया, जिसके अंतर्गत किसान सम्मान निधि योजना को भी चालू किया गया, साथ ही किसान मानधन योजना को भी चालू किया गया।

गवर्नमेंट के द्वारा इस योजना को इसलिए चालू किया गया है, ताकि बुजुर्ग किसानों को बुढ़ापा काटने में कोई समस्या ना आए, उन्हें बुढ़ापे में किसी का मुंह ना ताकना पड़े। इस योजना के अंतर्गत जब उन्हें 60 साल की उम्र पूरा हो जाने के बाद हर महीने में पेंशन मिलेगी, तब वह आसानी के साथ अपना पेट भर सकेंगे और अपनी अन्य छोटी आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगे। यही वजह है कि गवर्नमेंट चाहती है कि इस योजना में जो भी किसान पात्रता रखते हैं, वह अवश्य अप्लाई करें और योजना का फायदा प्राप्त करें, ताकि बुढ़ापे में उन्हें किसी के सामने अपना हाथ ना फैलाना पड़े।

पीएम किसान मानधन पेंशन योजना में प्रीमियम (Premium)

पीएम किसान मानधन योजना में हर उम्र के लोगों को अलग-अलग प्रीमियम महीने में भरना होता है। इसे समझाने के लिए नीचे हमने चार्ट का इस्तेमाल किया है, जिसमें सबसे पहले उम्र लिखी गई है और आगे प्रीमियम लिखा गया है।

उम्रप्रीमियम
1855₹
1958₹
2061₹
2164₹
2268₹
2372₹
2476₹
2580₹
2685₹
2790₹
2895₹
29100₹
30105₹
31110₹
32120₹
33130₹
34140₹
35150₹
36160₹
37170₹
38180₹
39190₹
40200₹

पीएम किसान मानधन योजना पात्रता (Eligibility)

  • भारत का निवासी होना चाहिए.
  • मिनिमम उम्र 18 एवं अधिकतम 40 होनी चाहिए.
  • गरीब और सीमांत किसान ही इस योजना में पात्र होंगे।
  • 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसान इसमें अप्लाई कर सकेंगे।

पीएम किसान मानधन योजना दस्तावेज (Documents)

• आधार कार्ड

• खाता खतौनी

• आयु प्रमाण पत्र

• मोबाइल नंबर

• पासपोर्ट साइज फोटो

• पहचान प्रमाण पत्र

• आय प्रमाण पत्र

• बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना लाभ (Benefit)

  • योजना में शामिल लोग अगर प्रीमियम भरते हैं, तो उन्हें 60 साल की उम्र पूरा हो जाने के बाद हर महीने ₹3000 डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में मिलेंगे।
  • गवर्नमेंट का यह लक्ष्य है कि वह साल 2022 तक योजना के साथ इंडिया के तकरीबन 5 करोड किसानों को जोड़ें।
  • इस योजना में प्रीमियम की रकम काफी कम ही रखी गई है। इसीलिए हर कोई इस योजना का फायदा ले सकता है।
  • इंडिया में जितने भी सीमांत किसान हैं और छोटे किसान हैं, वह इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं।
  • योजना में कम से कम उम्र 18 साल और अधिक से अधिक उम्र 60 साल रखी गई है।
  • अगर लाभार्थी किसान योजना के अंतर्गत पेंशन ले रहा है और उसकी मौत हो जाती है तो उसकी पत्नी को महीने में 1500 की पेंशन मिलेगी।

पीएम किसान मानधन पेंशन योजना ऑफलाइन अप्लाई (Offline Apply)

  • इस योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले किसानों को अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को लेकर सीधे अपने घर के आस-पास स्थित जन सेवा केंद्र चले जाना है।
  • इसके बाद आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट जन सेवा केंद्र पर बैठे हुए कर्मचारी को दे देने हैं और उनसे किसान मानधन योजना में अप्लाई करने के लिए कहना है।
  • इसके बाद जन सेवा केंद्र का कर्मचारी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करेगा और उसमें जो रजिस्ट्रेशन पेज है, उसमें आपकी सारी जानकारी को दर्ज करेगा और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड कर देगा, साथ ही आपको कितना प्रीमियम भरना पड़ेगा, इसकी राशि भी डाल देगा, जो कि उम्र के हिसाब से होगी।
  • अब कर्मचारी के द्वारा आपसे आपके डिजिटल सिग्नेचर की डिमांड की जाएगी, जो आपको कर देना है।
  • उसके बाद वह आपकी फोटो लेगा और डिजिटल सिगनेचर तथा फोटो को भी अपलोड कर देगा।
  • जब आपका अप्लीकेशन फॉर्म पूरा हो जाएगा तब कर्मचारी एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल करके आपको दे देगा।
  • इसके बाद जो भी फीस बनती है, आपको उसे जन सेवा केंद्र के कर्मचारी को दे देना है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

  • नीचे हमने आपको मानधन योजना कृषि मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक दिया है। इस अधिकारिक लिंक पर क्लिक करके आप सीधा इस वेबसाइट के होम पेज पर चले जाएं।
  • होम पेज पर पहुंचे जाने के बाद CLICK HERE TO APPLY NOW का एक लिंक आपको दिखाई देगा, आपको उसे दबा देना है।
  • अब जो नया पेज आपकी स्क्रीन पर आया है, उसमें आपको SELF ENROLLMENT नाम का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, आपको उसे दबा देना है।
  • अब जो नया पेज आपकी स्क्रीन पर आया है, उसमें आपको निश्चित जगह में अपने फोन नंबर को डाल देना है और उसके बाद जो PROCEED की बटन दिखाई दे रही है, उसे दबा देना है।
  • अब फिर से आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो करके आएगा, उसमें आपको निश्चित जगह में CAPTCHA CODE को डाल देना है और फिर GENRATE OTP वाले ऑप्शन को दबा देना है।
  • अब जो ओटीपी आपके फोन नंबर पर प्राप्त हुआ है, उस OTP को आपको तय जगह में डालना है और फिर से PROCEED वाली बटन को क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक डैशबोर्ड का पेज ओपन होकर के आएगा। इसमें आपको ENROLLMENT वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपनी स्क्रीन पर टोटल 3 प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से आपको प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो करके आ जाएगा। इसमें आपके अपना आधार नंबर, अपना नाम, अपनी जन्मतिथि, अपना फोन नंबर,लिंग, ई-मेल, अपने राज्य का सिलेक्शन करना होगा।
  • अब आपको निश्चित जगह में अपने जिले, अपनी तहसील, गांव का सिलेक्शन करना है और उसके बाद तय जगह में पिन कोड डालना है और उसके बाद कैटेगरी का सिलेक्शन करके आपको नीचे जो I HEREBY AGREE THAT I HAVE NO का बॉक्स दिखाई दे रहा है, उसे टिक मार्क कर देना है और फिर SUBMIT की बटन को दबा देना है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline)

हमने आपको इस योजना से संबंधित सारी जानकारी देने का प्रयास किया है। इसके साथ ही हम आपको योजना से संबंधित जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर को भी दे रहे हैं, जोकि 1800-3000-3468 है. जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं और अपनी बात या फिर किसी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस ई-मेल आईडी SUPPORT@CSC.GOV.IN पर मेल करके भी जानकारी इकट्ठी कर सकते हैं.

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : पीएम किसान मानधन योजना में शामिल होने की उम्र क्या है?

Ans : कम से कम 18 अधिक से अधिक 40 वर्ष.

Q : पीएम किसान मानधन योजना में पेंशन कब से मिलेगी?

Ans : 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद.

Q : पीएम किसान मानधन योजना में कितनी पेंशन मिलेगी?

Ans : 3000 रूपये.

Q : पीएम किसान मानधन योजना में ज्यादा पेंशन पाने के लिए क्या करें?

Ans : आवेदन करना होगा और साथ ही प्रीमियम भरना होगा.

Q : पीएम किसान मानधन योजना में कब शामिल होना चाहिए?

Ans : जल्द से जल्द.

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment