किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023: 3 लाख रूपये तक का मिलेगा ऋण (Kisan Credit Card)

Kisan Credit Card, किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023: 3 लाख रूपये तक का मिलेगा ऋण, क्या है, कब शुरू हुई, फायदे, ऑनलाइन अप्लाई, लोन, हेल्पलाइन नंबर, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, अंतिम तिथि, ताज़ा खबर (Kisan Credit Card) (Kab shuru ki gai, Kaise Banta Hai, Online Apply, Loan, Helpline Number, Eligibility, Documents, Official Website, Last Date, Latest News)

Kisan Credit Card भारत की सरकार के द्वारा किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं लांच की गई है और नई योजनाएं भी लॉन्च की जाती रहती है। इसी क्रम में सरकार ने किसानों की इनकम को डबल करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया हुआ है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से किसानों को एक क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा, जिसका वह पूरा-पूरा लाभ उठा सकते हैं। हम यहां इस आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है और किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं तथा किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है।

Kisan Credit Card

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card) 2023

योजना का नाम  किसान क्रेडिट कार्ड योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी   देश के किसान भाई
उद्देश्यकम ब्याज कर ऋण उपलब्ध कराना
शुरुआत1998
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
लोन की रकम₹3 लाख
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर011-24300606

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है

केंद्र सरकार के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से किसानों को एक ऐसा क्रेडिट कार्ड दिया जाता है, जिसके द्वारा वह 300000 रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं। लोन के अंतर्गत किसानों को जो पैसा प्राप्त होता है, वह उसका इस्तेमाल खेती-बाड़ी के काम के लिए कर सकते हैं। जैसे की खेत की सिंचाई करवाना, बीज की खरीदारी करना, फसलों को खाद देना, खेत में काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी देना इत्यादि। इसी के साथ ही किसान अपनी फसल का इंश्योरेंस भी करवा सकते हैं। सरकार ने आवास योजना के अंतर्गत पशुपालन करने वाले लोग और मछुआरों को भी शामिल कर लिया है। यदि आप फार्मर है और इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट से योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और किसान क्रेडिट कार्ड हासिल करके बिना किसी गारंटी के 4 परसेंट की ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। भारत की सरकार तथा रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया तथा नाबार्ड के द्वारा 1998 में इस योजना को शुरू किया गया था।

किसान क्रेडिट कार्ड लोन

किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन पाने के लिए अपने बैंक से संपर्क करें। बैंक में आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और खेती के दस्तावेज जैसे कि खसरा, खतौनी और हिस्सा प्रमाण पत्र लेकर जाने की आवश्यकता होगी। बैंक लोन देने से पहले आपके क्रेडिट स्कोर को चेक करेगा। यदि क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो लोन को अप्रूवल आसानी से मिल जाएगा। इतनी प्रक्रिया में आप 160000 रुपए का लोन हासिल कर सकते हैं। इससे अधिक का लोन पाने के लिए तहसील से आपको दस्तावेज का सत्यापन किसी वकील से करवाना होगा। लोन लिमिट एक बार निश्चित होने के बाद आप 5 साल तक कभी भी लोन को जमा कर सकते हैं या उसमें से पैसा निकाल सकते हैं। लोन प्राप्त करने के बाद बैंक आपके खेती लायक जमीन को बंधक रख सकती है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना

किसान क्रेडिट कार्ड योजना उद्देश्य

देश में कई किसान है, जिनकी आर्थिक अवस्था काफी ज्यादा बदहाल है और ऐसे किसानों के पास थोड़ी बहुत जमीन है, जिससे वह अपना गुजर बसर कर लेते हैं, परंतु कई बार पैसे की तंगी की वजह से वह सही समय पर फसल नहीं बो पाते हैं, ना ही उसकी सिंचाई कर पाते हैं। ऐसे में सरकार के द्वारा किसानों को खेती के लिए आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई है, ताकि वह योजना के माध्यम से अपने कार्ड पर लोन प्राप्त कर सके और लोन के पैसा के इस्तेमाल खेती करने के लिए कर सके, जिससे बंपर पैदावार हो और किसानो की आर्थिक अवस्था में सुधार आए।

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे (Benefit)

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे निम्न अनुसार है।

  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना का फायदा लाभार्थी व्यक्ति को किसान सम्मान निधि योजना के तहत दिया जाता है।
  • योजना के अंतर्गत मिले हुए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके किसान बहुत ही कम ब्याज दर पर आसानी से लोन की प्राप्ति कर सकते हैं।
  • जिन लोगों के पास किसान क्रेडिट कार्ड अवेलेबल है, अगर किसी भी वजह से कार्ड बंद हो गया है, तो उसे फिर से रिएक्टिवेट करवा सकते हैं।
  • अब किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लाभार्थी व्यक्ति 9% की ब्याज दर पर ₹300000 तक का लोन भी हासिल कर सकते हैं। हालांकि अलग-अलग किसानों के लिए लोन की रकम अलग-अलग हो सकती है।
  • गवर्नमेंट के द्वारा कार्ड पर लिए गए लोन पर 2% की सब्सिडी दी जाती है अर्थात सिर्फ 7% ब्याज ही लोन पर वसूल किया जाता है।
  • अगर किसानों के द्वारा समय पर लोन की भरपाई कर दी जाती है, तो 3% की एक्स्ट्रा छूट मिलती है अर्थात ऐसी अवस्था में सिर्फ 4% ब्याज का भुगतान करने की आवश्यकता ही किसानों को होती है।
  • एक बार किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के बाद इसकी वैलिडिटी 5 साल के लिए होती है। उसके बाद इसका नवीनीकरण करवाना होता है।
  • योजना का फायदा पाने के लिए उन्हें बैंक में अपने एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करने की आवश्यकता होती है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड पाने का इच्छुक व्यक्ति आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत भी बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है।

पीएम प्रणाम योजना

किसान क्रेडिट कार्ड योजना पात्रता (Eligibility)

  • ऐसे किसान, जिनके पास खेती लायक जमीन है, वह योजना के लिए एलिजिबल है।
  • ऐसे किसान जिनके खुद के नाम पर जमीन है वह किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • किसान का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना दस्तावेज (Documents)

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • किसान भारतीय निवासी होना चाहिए
  • जमीन की नक़ल
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन का No Dues सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिबिल स्कोर 700 अथवा 700 से अधिक

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन (KCC Offline Apply)

  • किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको महत्वपूर्ण दस्तावेज की फोटो कॉपी करवानी है और अपने नजदीक में मौजूद बैंक ब्रांच में चले जाना है।
  • बैंक में जाने के बाद आपको वहां के कर्मचारियों से किसान क्रेडिट कार्ड योजना का एप्लीकेशन फॉर्म हासिल कर लेना है। एप्लीकेशन फॉर्म मिलने के बाद उसमें सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करना है।
  • जानकारी को भरने के बाद निश्चित जगह में फोटो चिपका देना है और अपने अंगूठे का निशान लगाना है या सिग्नेचर कर दे। इसके बाद दस्तावेज की फोटो कॉपी को भी इसी एप्लीकेशन नंबर के साथ अटैच करना है और बैंक के अधिकारी के पास इसे ले जाकर के जमा कर देना‌ है।
  • इसके बाद दस्तावेज और जानकारी का वेरीफिकेशन होगा और सब सही रहेगा, तो कुछ दिनों में आपको किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा और इसकी सूचना आपको फोन नंबर पर दी जाएगी।

Kisan Credit Card Online Apply

  • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
  • वहां पर आपको डाउनलोड केसीसी फॉर्म वाला ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर केसीसी एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ ओपन होगा, आपको इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लेना है और इसका प्रिंट निकालना है।
  • इसके बाद सभी जानकारी को एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर भर देना है। सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज की फोटोकॉपी एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करनी है। इसके बाद आपका जिस बैंक में अकाउंट है, उस बैंक की ब्रांच में जाना है और इस एप्लीकेशन फॉर्म को संबंधित कर्मचारियों के पास जमा कर देना है।
  • अब बैंक के द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म, दस्तावेज और सभी जानकारी का वेरिफिकेशन किया जाएगा और यदि वेरिफिकेशन में सब कुछ सही रहता है, तो सिर्फ 15 दिनों के अंदर ही आपके नाम पर किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा और कार्ड आपको पोस्ट के माध्यम से आपके होम एड्रेस पर सेंड कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना

केसीसी की लिमिट बढ़ाने या फिर बंद कार्ड को दोबारा से चालू कैसे करें

  • किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने के लिए आपको प्रधानमंत्री किसान की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
  • होम पेज पर चले जाने के बाद आपको फार्मर कॉर्नर वाले क्षेत्र में जाना है।
  • अब आपको सीसीसी फॉर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है।
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है और प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • प्रिंट आउट निकालने के बाद आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी को फॉर्म के अंदर दर्ज करना है और दस्तावेज अटैच करके नजदीकी बैंक में जमा कर देना है।
  • इस प्रकार से सभी चीजों का वेरिफिकेशन होने के बाद यदि एलिजिबल होंगे, तो आपके किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ा दिया जाएगा या फिर कार्ड को बंद कर दिया जाएगा।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जमीन की आवश्यकता

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता होगी, इसे निश्चित करने का काम जिला लेवल की एक टेक्निकल कमेटी के द्वारा तय किए गए स्केल आफ फाइनेंस पर डिपेंड करता है। इसके अध्यक्ष जिला मजिस्ट्रेट होता है। बताना चाहते हैं कि, डिस्ट्रिक्ट लेवल टेक्निकल कमेटी के द्वारा हर साल स्केल आफ फाइनेंस को निश्चित किया जाता है, जिसमें सिंचित और असिंचित जमीन पर पैदा की जाने वाली हर फसल के लिए प्रति हेक्टेयर/प्रति एकड़ के हिसाब से वित्तमान तय होते हैं।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

किसान क्रेडिट कार्ड की अवधि (Kisan Credit Card Limit)

किसी भी किसान को 5 साल के लिए किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाता है। 5 साल के दरमियान आप जब चाहे तब अपने क्रेडिट कार्ड में पैसा डाल सकते हैं और जब चाहे तब निकाल सकते हैं। 5 साल पूरा हो जाने के बाद आप ब्याज जमा करके फिर से अपने किसान क्रेडिट कार्ड का नवीनीकरण करवा सकते हैं। आपके द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड से जितना पैसा निकाला जाएगा, उतने पैसे पर ही आपको ब्याज देना पड़ेगा।

किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज (Kisan Credit Card Interest Rate)

किसान क्रेडिट कार्ड पर यदि आपने ₹300000 तक का लोन हासिल किया है, तो आपके द्वारा जिस तारीख को लोन लिया गया है, उससे 1 साल पुरा होने से पहले ही आपको एक बार ब्याज को पूरा जमा करके लोन की भरपाई करने की आवश्यकता होती है और जब आप एक बार लोन भर देते हैं, तो आप फिर से लोन लेने के लिए पात्रता रखने लगते हैं। हालांकि यदि आपके पास किसी साल में लोन का पैसा इकट्ठा नहीं हो पा रहा है, तो उस साल का जो ब्याज है, उसे आप भर सकते हैं। इससे आपको बैंक की कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपको 1 साल का और मौका मिल जाएगा। ₹300000 के लोन पर आपको सरकार इस योजना के तहत 3% की ब्याज में छूट देती है। वैसे तो किसान क्रेडिट कार्ड पर 9% का ब्याज होता है जिसमें 2% सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जाती है और तय समय में लोन जमा करने पर 3% की छूट मिलती है। इस प्रकार से सिर्फ 4% ब्याज ही आपको देना होता है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना

किसान क्रेडिट कार्ड लोन लिमिट का निर्धारण (Loan Limit)

बैंक के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के ऊपर कितना लोन दिया जाएगा, यह फसल और मरम्मत तथा रखरखाव और जमीन के आकार पर डिपेंड होता है। किसी भी फसल के लिए कितना लोन दिया जाएगा, इसका निर्धारण हर साल आयोजित होने वाले डीएम की अध्यक्षता वाली एक डिस्ट्रिक्ट लेवल टेक्निकल कमेटी के मेंबर के द्वारा किया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसान की मृत्यु होने पर क्या होगा

किसानों को क्रेडिट कार्ड पर लोन देने के दौरान बैंक के द्वारा किसान के नाम पर ₹500000 तक का इंश्योरेंस करवाया जाता है। ऐसे में यदि किसान की आगे चलकर मृत्यु हो जाती है, तो जो इंश्योरेंस का पैसा है, उससे किसान क्रेडिट कार्ड के लोन की भरपाई कर ली जाती है, साथ ही बैंक लोन देने के दरमियान किसाने की जमीन को बंधक पर रख लेती है और उसकी जानकारी को ऑनलाइन दर्ज कर देती है। यदि इंश्योरेंस के पैसे से भी लोन का पैसा पूरा नहीं मिलता है, तो ऐसे में किसान के वारिशदारो को लोन की बची हुई रकम भरने की आवश्यकता होती है, तभी जमीन उनके नाम पर ट्रांसफर होगी अन्यथा नहीं।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ होगा या नहीं?

सरकार के द्वारा जब किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ करने का मन बनाया जाता है, तो इसके लिए सरकार ही सभी बैंकों को एक एडवाइजरी जारी करती है, जिसमें कुछ नियम होते हैं, जिसके अनुसार बैंक सिलेक्टेड किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ कर सकती है। सरकार इसका नोटिफिकेशन अखबारों के माध्यम से जारी करती है और बैंक भी इसकी सूचना देता है। यदि माफी योजना आती है, तो अपनी जमीन की जानकारी को एक एप्लीकेशन फॉर्म के साथ भरकर आपको बैंक में जमा करना होगा, जिसके बाद सभी चीजों का सत्यापन होने के बाद किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ कर दिया जाता है। चुनावी मौसम में अक्सर इस प्रकार की माफी योजना आती रहती है।

किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

आर्टिकल के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में और किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हमने आपको उपलब्ध करवा दी है। नीचे हमने योजना का हेल्पलाइन नंबर भी दिया है, जिस पर आप संपर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

011-24300606

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : किसान क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है?

Ans : खेती करने वाला किसान, मछली पालन करने वाला व्यक्ति और पशु पालन करने वाला व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड ले सकता है।

Q : किसान क्रेडिट कार्ड से क्या फायदा मिलता है?

Ans : किसान क्रेडिट कार्ड से ₹30000 तक का लोन मिलता है और ₹5 लाख का इंश्योरेंस मिलता है।

Q : किसान क्रेडिट कार्ड क्या है समझाइए?

Ans : किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाता है, जिस पर किसान ₹3 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं और 5 लाख रुपए का इंश्योरेंस भी ले सकते हैं।

Q : किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना पैसा मिलता है?

Ans : किसान क्रेडिट कार्ड पर ₹3 लाख मिलते हैं।

Q : किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब शुरू हुई?

Ans : साल 1998 में अगस्त के महीने में योजना की शुरुआत की गई थी।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment