[आयुष्मान भारत] प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 2023, रजिस्ट्रेशन कैसे करें, पात्रता लिस्ट, क्या है, पोर्टल, ऑनलाइन फॉर्म, सीएससी, कार्ड डाउनलोड, लाभ कैसे लें, कैसे देखें, दस्तावेज, हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर (Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana in Hindi) (Kya Hai, List, Status, Kab Shuru hui, Login, Online Apply, Registration, Card Download, Portal, Eligibility, List, CSC, Documents, Helpline Toll free Number)
इस बात से आप भली-भांति परिचित है कि सभी लोगों की आर्थिक स्थिति एक जैसी नहीं होती है। ऐसे में जिन लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होती है, उन्हें या उनके परिवार में किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो जाता है तो उस व्यक्ति का इलाज करवाने में उन लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार तो उन्हें कर्ज लेना पड़ता है या फिर कई बार लेट इलाज होने से व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। इसलिए सरकार ने ऐसे लोगों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है, ताकि लोगों को उचित समय पर इलाज प्राप्त हो सके। योजना के अंतर्गत शामिल लोगों को मुफ्त इलाज प्राप्त होगा। आइए इस पेज पर विस्तार से जानते हैं कि “पीएम आयुष्मण भारत योजना क्या है” और “पीएम आयुष्मान भारत योजना में आवेदन कैसे करें।”

[आयुष्मान भारत] प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 2023 (Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana in Hindi)
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना |
अभियान नाम | आयुष्मान भारत |
किसने लांच किया | पीएम मोदी |
लॉन्च साल | 2018 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभार्थियों | भारतीय व्यक्ति |
उद्देश्य | 5,00,000 का इंश्योरेंस देना |
हेल्पलाइन नंबर | 1800111565 |
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना क्या है (What is Ayushman Bharat Yojana)
भारतीय सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत देश में रहने वाले ऐसे लोगों के लिए की गई है जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं। गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को सरकार के द्वारा तकरीबन ₹500000 का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि बीमारी की अवस्था में वह अपना इलाज करवा सकें। इस योजना के अंतर्गत चुने गए हॉस्पिटल में इलाज करवाने पर ₹500000 का मुफ्त इलाज होगा। भारतीय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा साल 2018 में 23 सितंबर के दिन इस योजना को शुरू किया गया था और योजना के अंतर्गत तकरीबन 40 करोड़ से अधिक लोगों को कवर किया जा चुका है। योजना में सरकार के द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा लोगों को दी गई है।
पीएम आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य (Objective)
हमारे देश में कई गरीब परिवार निवास करते हैं, जो मुश्किल से दो जून की रोटी प्राप्त कर पाते हैं। ऐसे में कभी अगर उन्हें कोई गंभीर बीमारी हो जाती है तो पैसे की तंगी की वजह से वह सही समय पर अपना इलाज नहीं करा पाते हैं और कई बार तो इलाज के अभाव में उनकी मृत्यु भी हो जाती है। ऐसे ही लोगों की सुध लेते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है। योजना के अंतर्गत उन्हें स्वास्थ्य बीमा की सहायता दी जाएगी। स्वास्थ्य बीमा तकरीबन ₹500000 का होगा। इस प्रकार बीमार व्यक्ति योजना का इलाज मुफ्त में और समय रहते करवा सकेगा, जिससे उसकी जान बच सके और उसके परिवार पर बीमारी का इलाज करवाने के लिए आर्थिक बोझ भी नहीं आएगा ना हीं उन्हें पैसे की चिंता करनी होगी।
आयुष्मण भारत पीएम जन आरोग्य योजना में लाभ (Ayushman Bharat PM–JA Yojana Benefit)
- इस योजना के अंतर्गत तकरीबन 40 करोड़ परिवारों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है और अभी तक 10 करोड परिवारों को योजना में शामिल कर लिया गया है।
- योजना के अंतर्गत निशुल्क इलाज के लिए ₹500000 का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना में ऐसे लोगों को शामिल किया जाएगा जो साल 2011 की सामाजिक, आर्थिक जनगणना में शामिल हुए हैं।
- योजना के तहत दवाई की कीमत और चिकित्सा गवर्नमेंट के द्वारा दी जाएगी तथा 1350 से भी अधिक बीमारियों की ट्रीटमेंट करवाई जाएगी।
- आयुष्मान भारत योजना को जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है, जिसका संचालन स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा किया जाता है।
- योजना में शामिल लोगों को अब अपना इलाज करवाने के लिए पैसे की चिंता बिल्कुल भी नहीं करनी होगी, ना ही कर्जा लेना होगा।
आयुष्मण भारत पीएम जन आरोग्य योजना में दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड
- परिवार के सभी लोगो का
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पते का सबूत
आयुष्मण भारत पीएम जन आरोग्य योजना में पात्रता चेक करें (Check Eligibility)
- इस योजना की पात्रता चेक करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर एम आई एलिजिबल वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो ओपन होकर आती है, जिसमें योग्य अनुभाग के अंतर्गत लॉगिन के लिए अपने मोबाइल नंबर को ओटीपी के साथ आपको वेरीफाई कर लेना है।
- लॉगिन हो जाने के पश्चात पीएम आयुष्मान भारत योजना में अपने परिवार की पात्रता की जांच करे वाला जो सेक्शन दिखाई दे रहा है, उसके नीचे पहले वाले ऑप्शन में आपको अपने राज्य का सिलेक्शन करना है।
- इसके बाद दूसरे विकल्प में तीन कैटेगरी मिलेंगी। नाम से, अपने राशन कार्ड से और मोबाइल नंबर से खोजें। तीनों ही कैटेगरी में से किसी एक कैटेगरी पर आपको क्लिक करना है।
- अब सबसे आखिरी में आपको सबमिट वाली बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना में पंजीकरण (Ayushman Bharat PM–JA Yojana Registration)
- योजना में पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले अपने आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को लेकर के नजदीकी जन सेवा केंद्र में चले जाना है।
- जन सेवा केंद्र में जाने के बाद आपको वहां पर मौजूद कर्मचारियों से योजना में आवेदन करने के लिए कहना है और अपने आवश्यक दस्तावेज भी कर्मचारी को प्रदान करने हैं।
- कर्मचारी के द्वारा आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आपके दस्तावेज के आधार पर आपकी जानकारियों को दर्ज किया जाएगा।
- जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपके दस्तावेज को स्कैन करके उसे ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।
- अब सबसे आखरी में आपके एप्लीकेशन को फाइनल तौर पर सबमिट कर दिया जाएगा।
- इसके बाद 10 से 15 दिनों के अंदर जन सेवा केंद्र के द्वारा आपको आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड दिया जाएगा।
- इस प्रकार से आप उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके इस योजना में आवेदन कर सकते हैं अथवा करवा सकते हैं।
ट्रांसजेंडरों को भी लाभ (Transgender Benefit)
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा तकरीबन 500000 रजिस्टर्ड ट्रांसजेंडर को इस योजना के अंतर्गत ₹500000 का स्वास्थ्य बीमा दिया जाने का डिसीजन लिया गया है। इस प्रकार से समझौते के तहत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा ट्रांसजेंडर के स्वास्थ्य बीमा पर आने वाले खर्च का वहन किया जाएगा। इस प्रकार से ट्रांसजेंडर अब डायरेक्ट नेशनल हेल्थ अथॉरिटी से अपने आयुष्मान कार्ड का निर्माण करवा सकेंगे। कोई ट्रांसजेंडर अगर सामाजिक न्याय मंत्रालय के साथ रजिस्टर्ड नहीं है और वह पीएमजेएसवाई का लाभ हासिल करना चाहता है तो सबसे पहले उसे सामाजिक न्याय मंत्रालय में अपना पंजीकरण करवाने की आवश्यकता होगी। उसके पश्चात ऑटोमेटिक ही उसका नाम नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के पास पहुंच जाएगा।
पेटीएम एप पर PM-JAY का फीचर (Paytm App)
जो लोग पेटीएम एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं अब उन्हें आयुष्मान भारत योजना की सुविधा पेटीएम एप्लीकेशन पर भी प्राप्त हो जाएगी, क्योंकि डिजिटल पेमेंट सर्विस कंपनी पेटीएम की मालिक वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड के द्वारा पेटीएम एप्लीकेशन पर पीएम आयुष्मान भारत योजना को शामिल कर दिया गया है। इस प्रकार से अब आप पेटीएम एप्लीकेशन की सहायता से भी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ हासिल कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (Toll free Helpline Number)
अगर आपको योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है या फिर आप योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को दर्ज करना चाहते हैं तो आप योजना के लिए जारी किए गए आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 1800111565 पर संपर्क कर सकते हैं।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans : 1800111565
Q : आयुष्मण भारत पीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत इंश्योरेंस की राशि कितनी है?
Ans : 5,00,000
Q : आयुष्मान कार्ड बनवाने में कितना पैसा लगता है?
Ans : 30 रूपये
Q : आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है?
Ans : आर्टिकल में इसकी विस्तृत जानकारी है।
Q : आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना कब शुरू हुई?
Ans : अप्रैल 2018
अन्य पढ़ें –