प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2023, क्या है (Pradhan Mantri Free Silai Machine Yojana in Hindi)

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2024, क्या है, आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर, ताज़ा खबर (Pradhan Mantri Free Silai Machine Yojana in Hindi) (Apply, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Toll free Number, Latest News)

देश की महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बने उसके लिए हमारी सरकार अलग-अलग रोजगार योजनाएं शुरू करती है। इससे महिलाओं को काम प्राप्त होता है और वो अपने परिवार का पालन पोषण कर पाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना को शुरू किया हैं, जिसके अंर्तगत गरीब और श्रमिक महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन प्रदान कराई जाएगी। इसको कुछ साल पहले लांच किया गया था। अब हर जरूरतमंद के घर में सिलाई मशीन पहुंचाई जा रही है। इससे महिलाएं अपनी आय अर्जित करने में सक्षम हो पाएगी। हर राज्य में सरकार की ओर से करीबन 50 हजार सिलाई मशीन घरों तक पहुंचाई जाएगी। अगर आप इसके लिए आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके काफी काम आने वाली है। जिसके जरिए आप रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर पाएंगे।

pm free silai machine yojana in hindi

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2023 (Pradhan Mantri Free Silai Machine Yojana in Hindi)

योजना का नामप्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना
किसके द्वारा शुरू हुईकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीगरीब महिलाएं
उद्देश्यआर्थिक रूप से सहायता प्रदान कराना
लाभभरण पोषण के लिए आय का अवसर प्रदान कराना
आवेदनऑनलाइन/ ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटindia.gov.in
हेल्पलाइन नंबर110003

प्रधानमंत्री वाणी योजना

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना क्या है (What is PM Free Silai Machine Yojana)

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना देश की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की एक मुहिम है। उन्हें अपने पैरों पर खड़ा कराने का एक जरिया है। जिसके चलते उन्हें तैयार किया जाएगा। ताकि वो अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर सके। सरकार इसके लिए उन्हें निशुल्क सिलाई मशीन उपलब्ध करा रही है, जिसके जरिए वो घर बैठे अपना काम भी कर पा रही हैं और कुछ पैसे भी कमा रही है। महिलाएं चाहे तो इसका इस्तेमाल और लोगों को सिलाई सिखाने और उन्हें रोजगार देने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है। ये उनपर निर्भर करता है की वो क्या करना चाहती है। लेकिन इसे पाने के लिए सबसे पहले उन्हें आवेदन करना होता है। इसके बाद ही सरकार उन्हें इसका लाभ प्राप्त करा रही है। इसके लिए सरकार ने हर राज्य की सरकारों से बात की है और इस योजना पर बेहतरीन काम करने के लिए भी कह दिया है।

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना का उद्देश्य (PM Free Silai Machine Yojana Objective)

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना को इसलिए शुरू किया जा रहा है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को कुछ रोजगार प्राप्त हो सके। जिसकी मदद से वो अपने परिवार का ध्यान रख सके। इससे वो घर बैठे अपना खुद का काम करके पैसे कमा पा रही हैं। इससे उनकी आमदनी भी बढ़ रही है और उन्हें कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। इस योजना को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में शुरू किया गया है, जिससे वहां की गरीब महिलाएं भी इसका लाभ प्राप्त कर सके। इससे काफी हद तक राज्यों की आर्थिक स्थिति ठीक हो रही है। इसी के साथ अन्य लोगों को भी रोजगार प्राप्त हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है।

PM SHRI Yojana

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना की विशेषताएं (PM Free Silai Machine Yojana Features)

  • प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है, इसलिए इसका लाभ हर राज्य में प्राप्त हो रहा है।
  • इस योजना का लाभ पाने के लिए सिर्फ देश की गरीब महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। उनके लिए इस योजना को शुरू किया गया है।
  • इस योजना के लाभ के तौर पर महिलाओं को सरकार की ओर से निशुल्क सिलाई मशीन प्राप्त कराई जा रही है।
  • प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में शुरू किया गया है, ताकि सभी जगह की गरीब महिलाएं इसका लाभ उठा सकें।
  • इस योजना के शुरू होने से महिलाओं को बेहतर रोजगार प्राप्त हो रहा है। इसी के साथ उन्हें आत्मनिर्भर होने का भी मौका मिल रहा है।
  • प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत हर राज्य की 50 हजार महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जा रहा है।
  • इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ उन महिलाओं को प्राप्त हो रहा है। जो बाहर जाकर काम नहीं कर पाती। वो अब घर पर रहकर काम कर पा रही है।
  • इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इसलिए इसके लिए आवेदन उनके द्वारा जारी की गई वेबसाइट पर जाकर ही करना होता है।
  • इस योजना की विशेषता है कि इसमें सरकार खुद सारा खर्च कर रही है। महिलाओं से किसी प्रकार की कोई भी धनराशि नहीं ली जा रही है।

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना में पात्रता (PM Free Silai Machine Yojana Eligibility)

  • प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए आपको भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के लिए महिला की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्हें ही इस योजना में जोड़ा जा रहा है।
  • इस योजना के लिए वहीं महिलाएं आवेदन कर सकती हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर यानि गरीब श्रेणी की हैं। उससे उच्च श्रेणी की महिलाओं का आवेदन स्वीकार नहीं किया जा रहा है।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिला के पति की आय 12 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। क्योंकि ये इस योजना का प्रावधान किया गया है।
  • देश की विधवा और विकलांग महिलाओं को भी इस योजना में पात्रता प्राप्त कराई गई है।

पीएम दक्ष योजना

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना कहां-कहां लागू है (PM Free Silai Machine Yojana in State)

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना को शुरुआत में कुछ ही राज्यों में शुरू किया गया था, लेकिन बाद में इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया है। क्योंकि सरकार चाहती है कि इसका लाभ हर राज्य की गरीब महिलाओं को प्राप्त कराया जाए। अतः महिलाएं इसके लिए आसनी से अपना आवेदन करा सकती हैं चाहे वो ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन।

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना में दस्तावेज (PM Free Silai Machine Yojana Documents)

  • प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए आपको आवेदन करते समय अपना आधार कार्ड की कॉपी अटैच करनी हैं, इससे सरकार के पास आपकी जरूरी जानकारी दर्ज हो जाएगी।
  • आयु प्रमाण पत्र भी आपको देना होता है, ताकि आपकी सही आयु की जानकारी रहे और आपका आवेदन स्वीकार हो जाए।
  • आय प्रमाण पत्र आपको देना है। इससे ये जानकारी रहेगी की आपकी पारिवारिक आय कितनी है। क्योंकि इसमें भी सरकार की और से निर्देश जारी किए गए हैं।
  • विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र जरूरी है। उन महिलाओं के लिए जो बाहर जाकर काम करने में सशक्त नहीं है। वो इसे जमा करा सकती है।
  • अगर आप विधवा हैं तो आपको विधवा प्रमाण पत्र देना होता है, ताकि सरकार को इसकी जानकारी रहे कि आप अकेले कमाने वाले हैं।
  • पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी है, ताकि आपकी सही पहचान सरकार द्वारा की जा सके।
  • मोबाइल नंबर भी आपको दर्ज कराना होता है, ताकि योजना की जानकारी समय-समय पर आपको प्राप्त होती रहे।
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र भी आपको देना आवश्यक है। इससे आप भारतीय हैं इसकी जानकारी सरकार के पास रहे।

प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना की अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना की आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दी गई है। जिसपर जाकर आप अपना आवेदन कर सकते हैं। इसी वेबसाइट से आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। जिसे आप ऑफलाइन जमा करेंगे। इसी के अलावा और अन्य जानकारियां भी आप इस योजना पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म (Download Application Form)

  • अगर आप प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं। तो इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आप चाहे तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी फ्री सिलाई मशीन योजना का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप इसके लिंक पर क्लिक करेंगे। आपके सामने योजना के फॉर्म की पीडीएफ खुल जाएगी।
  • इस पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें और फॉर्म को ओपन करें। इसके बाद ऊपर की ओर आपको डाउनलोड का ऑप्शन आएगा। जिसपर क्लिक करते ही फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको इसे फॉर्म को अपने कंप्यूटर पर सेव कर लेना है। फिर चाहे तो आप इसका प्रिंट निकालकर इसे भर सकते हैं।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना में ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)    

  • प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट को जैसे ही आप ओपन करेंगे। आपको सामने होम पेज खुल जाएगा। इस होम पेज पर आपको योजना का लिंक प्राप्त होगा।
  • इस लिंक पर आपको क्लिक करना है और योजना को खोलना है। जैसे ही ये खुल जाएगी। आपके सामने इसके फॉर्म की पीडीएफ फाइल आएगी।
  • आपको इस पीडीएफ फाइल पर क्लिक करना है और फार्म को ओपन करके डाउनलोड करना है। जैसे ही आप इसे डाउनलोड कर लेंगे। आपको इसे गैलरी से ओपन करके भरना होगा।
  • इस बात का ध्यान रखें की जो भी जानकारी आप इसमें भरे वो बिल्कुल सही हो। क्योंकि गलत जानकारी होने पर इसे वापस कर दिया जाएगा।
    इसके बाद आप इसे वेबसाइट पर अटैच करें। जब आप इसे अटैच करेंगे तो वहां दस्तावेद अटैच करने का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें और सारे जरूरी दस्तावेज जमा करें।
  • जब ये सारी प्रक्रिया हो जाए तो आप इस फॉर्म को सबमिट का बटन दबाकर जमा कर दें। आपको आवेदन हो जाएगा।
  • आवेदन स्वीकार हो गया है। इसकी जानकारी आपको आपके फोन पर प्राप्त हो जाएगी।

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना में ऑफलाइन आवेदन (Offline Apply)

  • प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए अगर आप ऑफलाइन आवेदन करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • इस वेबसाइट के ओपन होने पर होम पेज खुलेगा। इस होम पेज पर आपको योजना का लिंक प्राप्त होगा। आपको लिंक पर क्लिक करना है और नया पेज खोलना है।
  • जैसे ही नया पेज खुलेगा। उस पेज पर आपको योजना के फॉर्म की पीडीएफ दिखाई देगी। इस पीडीएफ पर क्ल्कि करें और इसे डाउनलोड करे।
  • इसके बाद डाउनलोड फाइल का प्रिंट निकलवाए और उसमें मांगी गई सारी जरूरी जानकारी भरें। इसके बाद एक फोटो लगाएं और दस्तावेज अटैच करें। क्योंकि इसे आपको संबंधित कार्यालय में जमा करानी होगी।
  • इसके बाद फॉर्म को लेकर कार्यालय जाए और अधिकारिक को ये फॉर्म दे दें। वो इस फॉर्म को चेक करेंगे। उसके बाद वो एक स्टेंप लगाएगा। जिसके बाद आपक आवेदन स्वीकार हो जाएगा। जिसके बाद आपको निशुल्क सिलाई मशीन प्राप्त हो जाएगी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना का फीडबैक (Feedback)

  • प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना के फीडबैक के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट पर आपको होम पेज पर फीडबैक का विकल्प दिखाई देगा। आपको इसपर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे। आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे- नाम, फीडबैक और इमेज कोड आपको दर्ज कराना है।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन दबाना है। जैसे ही आप इस बटन पर क्ल्कि करेंगे आपका फीडबैक दर्ज हो जाएगा।

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना में शिकायत (Complain)

  • प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना पर शिकायत दर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर जाएंगे। आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। इस होम पेज पर आपको पब्लिक ग्रिवीनेंट का विकल्प दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुल जाएगा। जिसपर आपको पूछे गई सारी जानकारी जैसे- यूजर नेम, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड भरना होगा।
  • आपके द्वारा इन सभी जानकारी को दर्ज कराने के बाद आपको लॉगिन बटन पर क्ल्कि करना होगा।
  • इसके बाद आपको ग्रीवेंस फॉर्म खोलकर उसे भरना होगा। इस फॉर्म पर पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करें।
  • आपके द्वारा भरी गई सारी जनाकारी दर्ज करने के बाद सबमिट का बटन दबाना है। जिसके बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना का स्टेटस चेक करें (Check Status)

  • प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना का अगर आपको स्टेटस चेक करना है तो इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • जैसे ही आप वेबसाइट को ओपन करेंगे। आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। इस होम पेज पर आपको योजना का लिंक दिखाई देगा।
  • होम पर दिखाए गए लिंक पर आपको क्लिक करना है और नए पेज को ओपन करना है। इस नए पेज पर आपको स्टेटस का लिंक प्राप्त होगा। आप इस लिंक पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्ल्कि करेंगा। वो आपसे कुछ जरूर जानाकीर मागेगा। जैसे- राज्य का नाम, शहर का नाम और भी कई अन्य चीजें। इन सभी जानकारियों को आपको सही तरीके से जमा करना है।
  • जैसे ही आप इन जानकारियों को दर्ज कर देंगे। आपके सामने योजना के स्टेस्ट की लिस्ट ओपन हो जाएगी। इस लिस्ट से आप राज्य के हिसाब से अपना नाम देख सकते हैं।

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना में हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर 110003 जारी किया गया है। इसपर फोन करके आप योजना की जानकारी और शिकायत भी कर सकते हैं। इसी के साथ इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है। इसकी जानकारी भी आप अपने मोबाइल फोन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना की घोषणा किसने की?

Ans : केंद्र सरकार द्वारा की गई।

Q : प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना के जरिए किसे इसके लाभ प्राप्त हो रहे हैं?

Ans : देश की गरीब महिलाओं को इसके लाभ प्राप्त होगे।

Q : प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना को कहां शुरू किया गया है?

Ans : इस योजना को पूरे देश में शुरू किया गया है।

Q : प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना क्या है?

Ans : महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की योजना है।

Q : प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना से महिलाओं को क्या लाभ हो रहा है?

Ans : सरकार महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन उपलब्ध करा रही है।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment