महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023,क्या है, कब शुरू होगी, सेविंग स्कीम, बजट, ब्याज दर, फायदे, लाभ, नियम, आवेदन, कैलकुलेटर (Mahila Samman Saving Scheme in Hindi) (Bachat Patra Yojana, Kya hai, How to Apply, Calculator, Budget 2023, Interest Rate, Benefit, Rule)
भारत की केंद्र सरकार के द्वारा लगातार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, साथ ही नई योजनाओं को भी समय-समय पर लॉन्च किया जा रहा है। साल 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने जब बजट जारी किया, तो उसमें महिलाओं पर खास जोर रखा। क्योंकि इसी बजट के दरमियान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा महिला सम्मान बचत योजना की शुरुआत की गई। इस योजना का पूरा नाम महिला सम्मान बचत पत्र योजना है, जिसमें महिलाएं आवेदन कर सकती है और योजना का फायदा उठा सकती हैं। आइए जानते हैं कि “महिला सम्मान बचत योजना क्या है” और “महिला सम्मान बचत योजना में आवेदन कैसे करें।”

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 (Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi)
योजना का नाम | महिला सम्मान बचत पत्र योजना |
किसने घोषित की | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण |
घोषित की गई | बजट 2023-24 के दौरान |
उद्देश्य | महिलाओं को फायदा देना |
लाभार्थी | भारतीय महिलाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | N/A |
हेल्पलाइन नंबर | N/A |
महिला सम्मान बचत योजना क्या है (Mahila Samman Bachat Yojana)
महिला सम्मान बचत योजना की शुरुआत भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा साल 2023 के बजट के दरमियान कर दी गई है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। महिला सम्मान बचत योजना के अंतर्गत कहां गया है कि जो महिलाएं इस योजना में आवेदन करेंगी, उन्हें 2 लाख की बचत पर 7.5 पर्सेंट की दर से ब्याज प्राप्त होगा। महिला सम्मान बचत पत्र योजना के अंतर्गत महिलायें यह निवेश 2 साल तक के लिए करेंगी, क्योकि 2 साल बाद निवेश किया गया पैसा ब्याज के साथ उन्हें वापस मिल जायेगा। महिलाओं के लिए इस प्रकार की यह पहली योजना लांच हुई है।
महिला सम्मान बचत योजना का उद्देश्य (Objective)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना। इसलिए सरकार के द्वारा पहले से तो कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, इसके अलावा समय-समय पर अन्य कई योजनाएं भी महिलाओ के लिए लांच की जा रही हैं। महिला सम्मान बचत योजना मुख्य तौर पर एक प्रकार की बचत योजना है। इसमें महिलाएं अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकती हैं और उस पर ब्याज की प्राप्ति कर सकती हैं।
महिला सम्मान बचत योजना की विशेषताएं (Key Features)
- महिला सम्मान बचत योजना मुख्य तौर पर महिलाओं के लिए ही चालू की गई है।
- इस योजना में महिलाएं 2 साल के लिए ₹200000 इन्वेस्ट कर सकती है, यानि कि कोई भी महिला या लड़की इस योजना में 31 मार्च, 2025 तक अपना अकाउंट खुलवा कर निवेश कर सकती हैं.
- इस योजना में तय किये गये मैच्योरिटी पीरियड के समाप्त होने के बाद कुल जमा राशि ब्याज के साथ महिला को वापस कर दी जाएगी.
- इसके साथ यदि महिला कोई इस बीच पैसों की आवश्यकता होती है तो उन्हें सरकार द्वारा कुछ छूट भी दी जाएगी.
- योजना में सरकार के द्वारा घोषित की गई ब्याज की दर सालाना तौर पर 7.5 परसेंट है।
- योजना में जमा किए गए पैसे पर टैक्स में महिलाओं को सरकार के द्वारा छूट दी जाएगी।
- सरकार के कथन के अनुसार कोई भी महिला इस योजना में इन्वेस्ट करके टैक्स में छूट पाने की हकदार होगी।
- जब भी कोई लघु बचत योजनायें संचालित होती हैं तो उसमें तिमाही से पहले ही नई ब्याज दरों का ऐलान कर दिया जाता है, लेकिन इस योजना में ऐसा नहीं है. इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा.
- इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें अन्य बचत योजनाओं की तुलना में आपको फायदा जल्दी मिल जायेगा.
- इस योजना की वजह से महिलाएं आत्मा सशक्त बन सकेंगी।
- योजना में शामिल होने से आगे चलकर महिलाओं को आर्थिक रूप से किसी भी अन्य व्यक्ति पर डिपेंड रहने की आवश्यकता नहीं होगी।
महिला सम्मान बचत योजना कैलकुलेटर (Calculator)
यदि आप इस योजना के कैलकुलेशन से संबंधित सवाल में उलझे हुए हैं और आपको इसका जवाब चाहिए तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं. जी हां, इस योजना के तहत यदि आप अकाउंट खुलवा कर उसमें 2 लाख रूपये का निवेश करते हैं. तो आपको 2 साल बाद 7.5 % ब्याज दर के साथ पूरा पैसा वापस मिल जायेगा. यदि इसमें आपको कोई भी नुकसान नहीं है बल्कि इससे आपको फायदा ही है.
महिला सम्मान बचत योजना हेतु पात्रता (Eligibility)
- इस योजना में सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकेंगी।
- महिलाओं की उम्र 18 साल या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- इसके अलावा योजना में कौन सी महिलाएं पात्र हो सकती है, इसके बारे में अभी हमें ज्यादा जानकारी नहीं है। जैसे ही सरकार के द्वारा इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी दी जाती है, वैसे ही जानकारी को इसी आर्टिकल में शामिल किया जाएगा।
महिला सम्मान बचत योजना हेतु दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- पैन कार्ड की फोटो कॉपी
- फोन नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
- सिग्नेचर अथवा अंगूठे का निशान
- अन्य दस्तावेज
महिला सम्मान बचत योजना में आवेदन (How to Apply)
सरकार के द्वारा साल 2023 में 1 फरवरी के दिन इस योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। योजना का शुभारंभ करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा योजना के बारे में जानकारी दी गई। हालांकि अभी तक सरकार के द्वारा इस योजना में कैसे आवेदन किया जा सकता है, के बारे में किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है। इसीलिए अभी हम आपको महिला सम्मान बचत योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं दे सकते हैं। जैसे ही सरकार के द्वारा योजना में एप्लीकेशन की जानकारी दी जाती है, वैसे ही उस जानकारी को इस आर्टिकल में शामिल किया जाएगा, ताकि आप योजना में शामिल हो सके और योजना का फायदा प्राप्त कर सके।
महिला सम्मान बचत योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
जिस प्रकार से सरकार के द्वारा योजना में आवेदन की प्रक्रिया के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, उसी प्रकार से सरकार के द्वारा इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार का हेल्पलाइन नंबर भी नहीं दिया गया है। इसलिए अभी हम आपको महिला सम्मान बचत योजना का हेल्पलाइन नंबर बता पाने में भी असमर्थ है। जैसे ही हमें हेल्पलाइन नंबर प्राप्त होता है, वैसे ही हेल्पलाइन नंबर को इसी आर्टिकल में शामिल किया जाएगा, ताकि आप महिला सम्मान बचत योजना टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके या फिर अपनी शिकायतों को दर्ज करवा सके।
FAQ
Q : महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत किसने की?
Ans : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Q : महिला सम्मान बचत पत्र योजना कब शुरू हुई?
Ans : जल्द ही शुरू होगी अभी इसकी घोषणा की गई है.
Q : महिला सम्मान बचत योजना में 2 साल में कितना इन्वेस्ट कर सकते हैं?
Ans : अधिकतम ₹2,00,000
Q : महिला सम्मान बचत योजना का कार्य क्षेत्र क्या है?
Ans : संपूर्ण भारत
Q : महिला सम्मान बचत योजना की वर्तमान ब्याज दर क्या है?
Ans : सालाना तौर पर
अन्य पढ़ें –