सुकन्या समृद्धि योजना 2023, क्या है, कब शुरू हुई, अकाउंट कैसे खोलें, बैलेंस चेक करें, दस्तावेज, कैलकुलेटर, चार्ट, नुकसान, टोल फ्री नंबर, आयु सीमा (Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) in Hindi) (Balance Check, Age Limit, Interest Rate, Post Office, Online, Calculator, Toll free Number, Documents, Eligibility)
हमारे देश में आज भी ऐसे कई लोग हैं जो बेटी पैदा होने पर खुश नहीं होते हैं जिसकी मुख्य वजह है कि उन्हें लगता है कि बेटियां उनके ऊपर बोझ होती हैं, परंतु अब सरकार के द्वारा कुछ ऐसी योजना चलाई जा रही है जिसकी वजह से किसी भी व्यक्ति को अब बेटियां बोझ नहीं लगेंगी। ऐसी ही एक महत्वपूर्ण योजना है सुकन्या समृद्धि योजना, जो खासतौर पर बेटियों की शादी के लिए अथवा बेटियों की पढ़ाई के लिए शुरू की गई है। इस योजना में मामूली रकम जमा करके आप आगे चलकर अच्छा पैसा प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और सुकन्या समृद्धि योजना में आवेदन कैसे करें।

सुकन्या समृद्धि योजना 2023 (Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) in Hindi)
योजना का नाम | सुकन्या समृद्धि योजना |
शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश की 10 वर्ष की आयु से कम की बालिकाएं |
उद्देश्य | बालिकाओं को भविष्य मे होने वाले आर्थिक समस्या से बचाना |
हेल्पलाइन नंबर | 1800 -223-060 |
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है (What is Sukanya Samriddhi Yojana)
भारत की केंद्र सरकार के द्वारा खासतौर पर लड़कियों के लिए शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना एक प्रकार की इन्वेस्टमेंट सेविंग योजना है। इस योजना के अंतर्गत माता-पिता अपने बेटियों के सुनहरे भविष्य के लिए पैसा जमा कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत 10 साल से कम उम्र की बालिकाओं के माता-पिता अपनी बेटियों के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट ओपन करवा सकते हैं और हर महीने इस योजना में निश्चित पैसा जमा करके आगे चलकर एक अच्छी अमाउंट प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं। योजना के अंतर्गत बेटियों का जो अकाउंट ओपन किया जाता है वह बेटी की 18 साल की उम्र को पूरा करने के बाद मेंचयोर हो जाता है। इस खाते में आपको तकरीबन 15 साल तक इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है। योजना के तहत इन्वेस्टमेंट किए गए पैसे पर जो ब्याज दर होती है उसका निर्धारण समय-समय पर सरकार के द्वारा किया जाता रहता है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 1 साल में अधिकतम ₹1,50,000 इन्वेस्ट करने पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूट भी मिलती है।
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य (Sukanya Samriddhi Yojana Objective)
इस योजना को इसी उद्देश्य के साथ सरकार ने शुरू किया है ताकि भविष्य में बेटियों के सामने जो आर्थिक समस्याएं आती है उनसे छुटकारा उनके माता-पिता प्राप्त कर सकें, क्योंकि वर्तमान में महंगाई काफी अधिक बढ़ गई है। ऐसे में मिडिल क्लास परिवारों से संबंध रखने वाले माता-पिता अपनी बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए और उनकी शादी के लिए काफी चिंतित होते हैं। हालांकि अब इस योजना की शुरुआत हो जाने की वजह से माता-पिता हर महीने निश्चित अमाउंट जमा करके आगे चलकर एक भारी पैसा प्राप्त करने में कामयाब हो सकेंगे, जिससे वह अपनी बेटियों की शादी भी धूमधाम से कर सकेंगे और उनकी पढ़ाई में भी आर्थिक सहायता कर सकेंगे। इस प्रकार से माता-पिता को अब अपनी बेटियां बोझ नहीं लगेगी।
सुकन्या समृद्धि योजना में बदलाव (Sukanya Samriddhi Yojana Update)
योजना में अकाउंट ओपन करने के बाद पैसा डालने वाले लोगों को पहले इन्वेस्टमेंट अमाउंट पर 8.4 पर्सेंट की दर से ब्याज मिलता था परंतु अब 7.6% की दर से ब्याज मिलेगा। इस ब्याज पर कोई भी टैक्स नहीं लिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत इन्वेस्टर के पैसे 9 साल 4 महीने में डबल हो जाते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं (Key Features)
- भारतीय गवर्नमेंट के द्वारा देश में 10 साल से कम उम्र की बालिकाओं के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके।
- इस योजना पर व्यक्ति को 7.6 पर्सेंट की दर से ब्याज मिलता है। इस ब्याज पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा।
- दूसरी योजना की तुलना में इस योजना में निवेशकों को ज्यादा ब्याज दर पर गारंटी के साथ रिटर्न हासिल होगा।
- इस योजना में अपनी आर्थिक सिचुएशन के हिसाब से व्यक्ति हर महीने कम से कम ₹250 या फिर हर साल अधिक से अधिक ₹150000 तक इन्वेस्ट कर सकते हैं।
- इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 सी के तहत योजना में हर साल 500000 तक के टैक्स पर छूट मिलेगी।
सुकन्या समृद्धि योजना में पात्रता (Eligibility)
- इस योजना में सिर्फ भारत में पैदा हुई बेटियां ही लाभ लेने के लिए पात्र होंगी।
- बेटियों के माता-पिता या फिर उनके कानूनी अभिभावक के द्वारा बेटी के नाम से योजना में अकाउंट ओपन करवाया जा सकेगा।
- बेटियों के माता-पिता या फिर उनके कानूनी अभिभावक का भी भारत का परमानेंट निवासी होना आवश्यक है।
- एक परिवार की सिर्फ 2 ही लड़कियों के नाम पर योजना के तहत इन्वेस्टमेंट अकाउंट ओपन किया जा सकेगा।
- अगर किसी परिवार में एक लड़की पैदा होने के बाद जुड़वा लड़की पैदा होती है तो ऐसी अवस्था में जुड़वा लड़कियों का अलग-अलग इन्वेस्टमेंट अकाउंट ओपन किया जाएगा।
सुकन्या समृद्धि योजना में दस्तावेज (Documents)
- माता-पिता या कानूनी अभिभावक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र (जिनके द्वारा खाता संचालित किया जाता है)
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र,
- निवास प्रमाण पत्र
- चिकित्सा प्रमाण पत्र
- बैंक या डाकघर द्वारा मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेज
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने की प्रकिया (How to Open SSY Account)
- इस योजना में अपनी बेटी के नाम से अकाउंट ओपन करवाने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर नजदीकी बैंक में जाना है और वहां से सुकन्या समृद्धि योजना का एप्लीकेशन फॉर्म हासिल कर लेना है।
- एप्लीकेशन फॉर्म हासिल करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर जो भी जानकारियां मांगी जा रही है उन्हें उनकी निश्चित जगह में सही-सही दर्ज करना है।
- सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को भी इसी एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच कर देना है।
- अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को उसी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जमा कर देना है, जहां से आपने इसे हासिल किया था।
- इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी बेटी के नाम से अकाउंट खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Toll Free Number)
इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। हमने आपको आर्टिकल में योजना के बारे में सभी जानकारी देने का प्रयास किया परंतु इसके बावजूद अगर आपको योजना के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है या फिर आप कोई शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो योजना का अधिकारिक टोल फ्री नंबर 1800-223-060 है। इस पर डायल करके आप सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | N/A |
FAQ
Q : सुकन्या समृद्धि योजना से क्या लाभ होता है?
Ans : देश की बेटियों को आर्थिक सहायता मिलती है।
Q : सुकन्या समृद्धि योजना के नियम क्या है?
Ans : बेटी की उम्र 18 साल होने पर शादी के लिए पैसा निकाल सकते हैं।
Q : सुकन्या योजना में 1 साल में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?
Ans : कम से कम ₹250 और अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपए।
Q : सुकन्या समृद्धि योजना कब शुरू हुई?
Ans : जनवरी 2015
Q : सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ कैसे मिलता है?
Ans : बेटी के नाम से बैंक में या पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोला जाता है, फिर इसमें पैसे सरकार द्वारा ट्रांसफर किये जाते हैं.
अन्य पढ़ें –