प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना 2023 (Pradhan Mantri Shram Yogi Pension Yojana in Hindi)

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना 2023, क्या है, कौन पात्र है, लाभ, लिस्ट, कैसे बंद करें, रजिस्ट्रेशन, कब शुरू हुई, आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर, स्टेटस (Pradhan Mantri Shram Yogi Pension Yojana in Hindi) (Official Website, Chart, List, Registration, Helpline Toll free Number, Eligibility, Documents, Benefits, Launch Date, Login, Status)

केंद्र सरकार द्वारा कई सारी योजनाओं को शुरू किया जाता है। जिसके अंतर्गत हर वर्ग हर जाति के लोगों को उसके लाभ पहुंचाए जाते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि उन्हें कभी भी आर्थिक संकट से गुजरना ना पड़े। उनके घर में किसी को भी खाली पेट ना सोना पड़े। इसी को ध्यान में रखते हुए एक योजना को शुरू किया गया, जिसका नाम है प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना। जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को केंद्र सरकार द्वारा पेंशन प्रदान की जाएगी। ये पेंशन उन्हें प्राप्त होगी। जिनकी मासिक आय 15 हजार या फिर उससे कम होगी। आपको बता दें कि इस योजना की घोषणा पीयूष गोयल द्वारा 1 फरवरी को बजट के दौरान की गई थी। घोषणा के दौरान और क्या-क्या किया गया। इसकी जानकारी भी हम आपको बताएंगे।

pm shram yogi mandhan pension yojana in hindi

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना 2023 (Pradhan Mantri Shram Yogi Pension Yojana in Hindi)

योजना का नामप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना
किसके द्वारा हुई घोषणाकेंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
योजना शुरू करने की तिथिफरवरी, सन 2021
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रम
उद्देश्यपेंशन प्रदान कराना
लाभहर महीने 3 हजार रूपये
आवेदनऑनलाउन, ऑफलाइन
हेल्पलाइन नंबर1800 267 6888

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना क्या है (What is PM Shram Yogi Mandhan Pension Yojana)

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले नागरिकों के लिए चलाई जाने वाली पेंशन योजना है। इस योजना के जरिए सरकार उनकी वृद्ध अवस्था में आर्थिक सहायता करेगी। लेकिन उससे पहले 18 साल से लेकर 40 साल तक योजना के लिए मासिक योगदान जमा करना होगा। यह राशि श्रमिक नागरिक अपनी आर्थिक स्थिति के आधार पर भी इसकी राशि जमा कर सकते हैं। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक की राशि निर्धारित की गई है।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना के तहत सरकार देश के लघु व्यापारियों को उनकी 60 साल की उम्र पार करने के बाद 5,000 रूपये प्रतिमाह पेंशन देगी.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का उद्देश्य (Objective)

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य है असंगिठत क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को सुविधाएं प्राप्त कराना। इससे उनकी वृद्ध अवस्था में काफी सहायता होगी। इसके लिए उन्हें हर महीने 55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक की धनराशि जमा करानी होगी जिसका बीमा कराया जाएगा। जब उनकी उम्र 60 साल हो जाएगी। तब उन्हें इस राशि से हर महीने 3 हजार रूपये प्रदान कराए जाएंगे। इसका मतलब ये कि 36 हजार रूपये सालाना। जिसके जरिए गरीब लोगों की आर्थिक मदद हो जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ (PM Shram Yogi Mandhan Pension Yojana Benefit)

  • इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा है। इसलिए इसका लाभ यहीं के लोगों को प्राप्त होगा।
  • इस योजना के लिए आपको 18 से 40 वर्ष का होना आवश्यक है। वहीं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ श्रमिक नागरिकों को 60 साल बाद प्राप्त कराया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में लाभ के तौर पर 3 हजार रूपये महीना प्रदान कराया जाएगा।
  • अगर लाभार्थी की मृत्यृ हो जाती है तो इस स्थिति में उसकी पेंशन की धनराशि उसकी पत्नी को दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ और कैसे प्राप्त करना है उसकी जानकारी आप वेबसाइट पर जाकर जान पाएंगे।
  • इस योजना के लिए असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं 42 करोड़ से अधिक श्रमिकों को चुना जाएगा। जिससे उन्हें लाभ प्राप्त कर सके।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना 2023 ताज़ा खबर (Latest Update)

इस योजना में जैसे एलआईसी, ईपीएफओ, ईएसआईसी आदि चलती है। जिन श्रमिकों के पास निश्चित आय नहीं है वो भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वीएलई डिजिटल सेवा वेबसाइट के माध्यम से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना से नागरिक नामांकन करेंगे। पात्र ऑनलाइन तौर पर आवेदन कर सकते हैं। लाभर्थी की मृत्यृ हो जाती है तो उसका 50 फीसदी धन उसके जीवनसाथी को दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना के माध्यम से सरकार किसानों को उनकी वृद्धावस्था में पेंशन देगी.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना महत्वपूर्ण बिंदु (Important Point)

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत 18 से 40 साल के बीच वाले आयु के श्रमिक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले का न्यूनतम वेतन 15000 रूपये या फिर उससे कम होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए हर एक व्यक्ति को हर महीने 3000 हजार रूपये पेंशन के प्राप्त कराए जाएंगे।
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के लिए लाभार्थी 18 से 40 वर्ष के बीच तक ही आवेदन करने के लिए पात्र है।
  • ऐसे नागरिक जो कर का भुगतान करते हैं उन्हें इस योजना में पात्रता प्राप्त नहीं होगी।
  • इस योजना के लिए लाभार्थी मासिक तौर पर क्वार्टरली, हाफ ईयरली और यरली कंट्रीब्यूशन कर सकते हैं।
  • इस योजना के लिए कोई भी शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना प्रीमियम अमाउंट (Premium Amount)

एंट्री एजसुपर एन्युएशन एजमेंबर मंथली कॉन्ट्रीब्यूशनसेंट्रल गवर्मेंट कॉन्ट्रीब्यूशनटोटल मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन
12345= 3+4
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना को बंद कैसे करें (How to Close PM Shram Yogi Mandhan Pension Yojana)

  • अगर आवेदनकर्ता योजना की 10 साल से कम अवधि के भीतर इस योजना से निकासी करता है, तो उसे इस स्थिति में योगदान का हिस्सा केवल उस देय ब्याज की बचत बैंक दर पर प्राप्त कराया जाएगा।
  • यदि लाभार्थी योजना को खरीदने की 10 साल की अवधि पूर्ण करने के पश्चात, लेकिन 60 साल की आयु से पहले होता है तो ऐसी स्थिति में उसे योगदान का हिस्सा ब्याज के साथ वापस किया जाएगा।
  • इस योजना में अगर लाभार्थी ने नियमित रूप से इसका भुगतान किया है लेकिन किसी कारणवश उसकी मृत्यृ हो गई है, तो उस स्थिति में उसका पूरा भगुतान उसकी पत्नी को प्राप्त हो सकता है।

अटल पेंशन योजना के तहत सरकार देश के 60 साल के अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान कर रही है.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना के लिए आपको असंगठित क्षेत्र में कामगार श्रमिक होना जरूरी है।
  • असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों में न सिर्फ निर्माण कार्य करने वाले श्रमिक शामिल है बल्कि इसमें दर्जी, मोची, रिक्शा चालक एवं घरेलू कामगार भी शामिल हैं.
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के लिए आपको भारतीय होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के लिए श्रमिक की मासिक आय 15000 या उससे कम होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए जो आयु 18 से 40 साल की निर्धारित की गई है। इसके बीच की आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना की सबसे बड़ी शर्त ये है कि इसमें आपको किसी तरह का कोई भी इनकम टैक्स पेयर्स नहीं देना होगा।
  • इस योजना के लिए जिसने आवेदन कराया है उनके पास मोबाइल नंबर, आधार कार्ड संख्या होना अनिवार्य है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में कौन नहीं उठा सकता लाभ (Not Eligible)

  • संगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति
  • कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्य
  • राष्ट्रीय पेंशन योजना के सदस्य
  • राज्य कर्मचारी बीमा निगम के सदस्य
  • आयकर का भुगतान करने वाले लोग

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना दस्तावेज (Documents)

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के लिए आधार कार्ड जरूर है। जिससे आपकी जरूरी जानकारी सरकार के पास जमा रहे।
  • बैंक खाते की जानकारी भी जरूरी है ताकि धनराशि आपके खाते में सीधी जमा हो सके।
  • इस योजना के लिए आपको मोबाइल नंबर भी देना जरूरी है। इससे योजना की सही जानकारी आपको समय पर पता चलती रहेगी।
  • पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी है ताकि आपकी पहचान आसनी से हो सके।
  • आयु प्रमाण पत्र भी देना होगा। ताकि आपकी सही आयु की जानकारी सरकार के पास दर्ज रहे।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत भी सरकार वरिष्ठ नागरिकों को उनकी वृद्धावस्था में मदद कर रही है.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दी गई है, जिसपर जाकर आप अपना आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ अन्य जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं। इससे लोगों को काफी आसानी हो जाएगी। लोग अपने घर से आवेदन कर लेंगे और उसकी जानकारी भी प्राप्त कर लेंगे।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना की नामांकन प्रक्रिया (Enrollment Process)

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • उसके बाद इस वेबसाइट को ओपन करें, जैसे ही आप ओपन करेंगे आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • उस होम पेज पर आपको योजना का लिंक प्राप्त होगा। जिसपर आपको क्लिक करना है और आगे बढ़ना है।
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने योजना का पेज खुल जाएगा। जहां पर आपको फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करें और उसे खोल लें, जैसे ही आपके सामने वो खुल जाएगा तो उसे आपको भरना होगा।
  • इस बात का खास ध्यान रखें की उसे सही तरीके से भरकर जमा करें। क्योंकि गलती होने पर आवेदन अस्वीकार हो जाएगा।
  • जैसे ही आप सही जानकारी इसमें भर लेंगे। आपके सामने दस्तावेज अटैच करने का ऑप्शन आएगा। जहां पर आपको उसे अटैच करना है।
  • जब आप ये सारी प्रक्रिया कर लेंगे तो आपको इस फॉर्म को जमा करना होगा, जिसके बाद आपका आवेदन स्वीकार हो जाएगा।
  • इसी तरह आप सीएससी केंद्र पर जाकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration)

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट पर आपको योजना से जुड़ा लिंक प्राप्त होगा। इस लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म को जमा करें।
  • जैसे ही आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, उसके बाद आपका आवेदन स्वीकार हो जाएगा। इसके बाद आपको इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

विधवा पेंशन योजना के तहत सरकार देश की विधवा महिलाओं को उनकी वृद्धावस्था में जीवन यापन करने के लिए हर महीने पेंशन के रूप में कुछ पैसे दे रही है.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन (Offline Registration)

  • सीएससी केंद्र के माध्यम से आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसके लिए आवेदक को पास के जन सुविधा केंद्र पर जाना होगा।
  • जन सुविधा केंद्र में जाकर आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा। उसके बाद वहीं पर जाकर दस्तावेज अटैच करने होगे।
  • इसके बाद आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में पंजीकरण के लिए संपर्क करें।
  • इसके पश्चात आपको मोबाइल नंबर का पंजीकरण कराना होगा, जिसपर आपसे संपर्क कर सके।
  • इसके बाद आपका आवेदन स्वीकार हो जाएगा, जिसकी जानकारी आपको फोन पर प्राप्त हो जाएगी।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना अन्य आवेदन प्रक्रिया (Apply Other Way)

अभी फिलहाल इस योजना के लिए या तो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन ही कर सकते हैं। जिसकी जानकारी इसपर दी गई है। वैसे ही स्टेप को फॉलो करके अपना आवेदन करे। इसके अलावा कोई और प्रक्रिया नहीं है कि आप अपना आवेदन कर सके। क्योंकि इसके जरिए लोग आसानी से आवेदन भी कर लेंगे और जिससे उन्हें कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का स्टेटस चेक (Check Status)

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का स्टेटस चेक करने के लिए वेबसाइट पर विजिट करें।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करेंगे। वैसे ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको इस योजना का लिंक प्राप्त होगा, जिसपर आपको क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे। आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएगे। जिसमें आपको स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा। इसको चूज करें और क्लिक करें।
  • स्टेटस के लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इसपर अपने राज्य और अन्य जानकारियों को भरें। जिसको भरने से आपके सामने स्टेटस की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • इस लिस्ट पर आप अपने राज्य और शहर के हिसाब से अपना स्टेटस देख सकते हैं। ये काफी आसान तरीका है योजना का स्टेटस चेक करने का।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्राकृतिक कारणों से फसल नष्ट होने पर किसानों को सरकार फसल बीमा प्रदान करेगी.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना पेंशन डोनेट प्रक्रिया (Pension Donate)

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में पेंशन डोनेट करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर जाएंगे, आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। जिसपर आपको डोनेट आ पेंशन का लिंक दिखाई देगा।
  • आपको इस लिंक पर क्लिक करना है और इसका पेज ओपन करना है, इस पेज पर आपको सेल्फ लॉगिन करना होगा।
  • जैसे ही आप लॉगिन करेंगे आपके सामने एक और डोनेट पेंशन का विकल्प आएगा। इसपर क्लिक करके आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको पेमेंट की डिटेल दर्ज करनी है।
  • इस प्रकार आप पेंशन डोनेट करने की डिटेल चेक कर सकते हैं। यहां पर आप और भी विकल्प प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के लिए सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर 18002676888 जारी किया गया है, जिसपर जाकर आप योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ ये भी जान सकते हैं कि ऑफलाइन आवेदन के लिए केंद्र कहां है। इसके अलावा और भी अन्य जानकारी आपको इसके जरिए आसानी से प्राप्त हो सकती है।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

FAQ

Q : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना की शुरूआत किसने की?

Ans : केंद्र सरकार द्वारा की गई।

Q : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का आधार क्या है?

Ans : श्रमिकों को पेंशन के जरिए आर्थिक सहायता प्राप्त कराना।

Q : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans : इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

Q : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans : इसकी आधिकारिक वेबसाइट आर्टिकल में दी हुई है।

Q : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : इसका हेल्पलाइन नंबर है 18002676888

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment