पीएम दक्ष योजना 2023, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगिन, क्या है, लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (PM Daksh Yojana in Hindi) (Courses List, Online Registration, Login, Beneficiary, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)
भारतीय सरकार के द्वारा देशभर में रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं और खास तौर पर इस क्रम में सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं को लॉन्च किया जा रहा है और सफलतापूर्वक योजना का संचालन करने पर जोर दिया जा रहा है। सरकार के द्वारा कुछ ऐसी योजनाएं लांच की गई है जिसके अंतर्गत इच्छुक लोगों को निशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि उनके कौशल में बढ़ोतरी हो सके और वह अपनी आजीविका में अच्छी आय प्राप्त करके सुधार कर सकें। प्रधानमंत्री दक्ष योजना भी ऐसी ही योजना है जिसके द्वारा अलग-अलग फील्ड में ट्रेनिंग दी जाएगी। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि पीएम दक्ष योजना क्या है और पीएम दक्ष योजना में आवेदन कैसे करें।

पीएम दक्ष योजना 2023 (PM Daksh Yojana in Hindi)
योजना का नाम | पीएम दक्ष योजना |
किसने आरंभ की | केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार |
लाभार्थी | अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह |
उद्देश्य | रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | 011-22054392 |
पीएम दक्ष योजना क्या है (What is PM Daksh Yojana)
साल 2021 में 5 अगस्त के दिन केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री मानवेंद्र कुमार के द्वारा इस योजना के आधिकारिक पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत कर दी गई है। बता दें कि इस योजना का अन्य नाम प्रधानमंत्री दक्षता और कौशलता संपन्न हितग्राही योजना भी है। योजना का फायदा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े समुदाय और सफाई करने वाले कर्मचारियों के टारगेट ग्रुप को दिया जाएगा, क्योंकि योजना के अंतर्गत ऐसे लोगों को निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। योजना के अंतर्गत जो लोग शामिल होंगे उन्हें अप स्किलिंग/ री स्किलिंग, छोटी अवधि ट्रेनिंग कार्यक्रम, लंबी अवधि का ट्रेनिंग कार्यक्रम उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत उपलब्ध करवाया जाएगा। अभी तक तकरीबन 50000 युवाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त हो चुका है। योजना के बारे में प्राप्त अन्य जानकारी के अनुसार ऐसे अभ्यर्थी जिनकी उपस्थिति 80% या फिर उससे भी ज्यादा होगी, उन्हें सरकार के द्वारा 1000 से लेकर के ₹3000 का स्टाइपेंड और वेतन मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा। जब अभ्यर्थी के द्वारा ट्रेनिंग पूरी कर ली जाएगी, तो उन्हें एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थियों के मूल्यांकन और प्रमाणन के बाद उन्हें प्लेसमेंट भी दी जाएगी।
पीएम दक्ष योजना क्वेश्चन कार्यक्रम (PM Daksh Yojana Question Program)
अप स्किलिंग/री स्किलिंग
- देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले कारीगरों को, सफाई कर्मचारियों को वित्तीय और डिजिटल साक्षरता इस कार्यक्रम के अंतर्गत दी जाएगी।
- इसके साथ ही उन्हें मिट्टी के बर्तन और घरेलू काम इत्यादि का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- इस कार्यक्रम का आयोजन 32 से लेकर के 80 घंटे तक होगा।
- ट्रेनिंग में लगने वाला पैसा सामान्य लागत मानदंड की सीमा तक ही सीमित होगा।
- ट्रेनिंग हासिल करने वाले लाभार्थियों को ₹2500 की सैलरी नुकसान होने पर मुआवजे के तौर पर मिलेगी।
अल्पकालिक प्रशिक्षण
- बता दें कि अल्पकालिक प्रशिक्षण के तहत छोटी अवधि की ट्रेनिंग के अंतर्गत वित्तीय और डिजिटल साक्षरता के साथ ही साथ सैलरी या फिर स्वरोजगार के अवसर के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।
- यह ट्रेनिंग 200 घंटे से लेकर के 600 घंटे या फिर 6 महीने की होगी।
- ट्रेनिंग लागत नॉर्मल लागत मानदंड की लिमिट तक ही सीमित होगी।
उद्यमिता विकास कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्ग के ऐसे युवाओं के लिए यह कार्यक्रम होगा, जिन्होंने ट्रेनिंग हासिल की हुई है।
- इस कार्यक्रम का समय 80 घंटे से लेकर के 90 घंटे या फिर 10 दिन से लेकर के 15 दिन का होगा।
- ट्रेनिंग कॉस्ट, नॉर्मल लागत मानदंड की लिमिट तक सीमित होगी।
- ऑफिसर मार्गदर्शन, मार्केट सर्वेक्षण, कार्यशील पूजी जैसे सत्र इस कार्यक्रम में शामिल किए जाएंगे।
दीर्घकालिक कार्यक्रम
- जिन क्षेत्र की मार्केट में अच्छी खासी डिमांड है उन क्षेत्रों की ट्रेनिंग इस कार्यक्रम के अंतर्गत दी जाएगी।
- इसके अंतर्गत उत्पादन प्रौद्योगिकी, प्लास्टिक प्रोसेसिंग, परिधान प्रौद्योगिकी और हेल्थ मैनेजमेंट जैसे क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम दिया जाएगा।
- 5 महीने या फिर अधिक से अधिक 1 साल तक की इस कार्यक्रम की अवधि होगी।
पीएम दक्ष योजना का उद्देश्य (PM Daksh Yojana Objective)
टारगेट किए गए युवाओं को छोटी अवधि या फिर लंबी अवधि का प्रशिक्षण प्रदान करना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है, क्योंकि जब योजना के अंतर्गत युवाओं को कौशल प्राप्त होगा तो उनके कौशल के स्तर में भी बढ़ोतरी होगी, जिसकी वजह से वह अपने कौशल के हिसाब से रोजगार प्राप्त करने में सफल हो सकेंगे। योजना के अंतर्गत जिन लोगों को कौशल प्राप्त होगा वह लोग अपने कौशल के आधार पर स्वरोजगार प्राप्त करके अपनी इनकम में भी बढ़ोतरी कर सकेंगे। ऐसा करने से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और उनका जीवन स्तर भी ऊंचा उठेगा। इस योजना के तहत ट्रेनिंग हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को पैसे की चिंता नहीं करनी है क्योंकि ट्रेनिंग बिल्कुल मुफ्त में उन्हें उपलब्ध करवाई जाएगी।
पीएम दक्ष योजना के लाभ एवं विशेषताएं (PM Daksh Yojana Benefit and Features)
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा समुदाय और सफाई करने वाले कर्मचारियों के टारगेट किए गए ग्रुप को योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा बिल्कुल फ्री में ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है।
- साल 2021 से लेकर के साल 2022 के बीच के दरमियान अभी तक योजना के अंतर्गत तकरीबन 50000 युवाओं को सरकार के द्वारा फायदा पहुंचाया जा चुका है।
- सरकार के द्वारा योजना में आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है। इसलिए आपको ना तो किसी गवर्नमेंट ऑफिस के चक्कर काटने हैं ना ही अपने घर के बाहर जाने की आवश्यकता है।
- योजना में आवेदन करने के लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और 5 मिनट के अंदर ही योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- योजना में जिन लोगों का नाम लाभार्थी के तौर पर शामिल किया जाएगा उन लोगों को उनके घर के पास मौजूद ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग प्राप्त करने का मौका दिया जाएगा।
- गवर्नमेंट के द्वारा शुरू की गई इस योजना का संचालन करने की जिम्मेदारी केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने ली है।
- ऐसे अभ्यर्थी जो तकरीबन 80% तक की उपस्थिति अल्पकालीन अथवा दीर्घकालिक प्रशिक्षण में देते हैं उन्हें हर महीने ₹1000 से लेकर के ₹1500 स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे।
- री स्किलिंग/अप स्किलिंग में 80 पर्सेंट या फिर उससे ज्यादा उपस्थिति दर्ज कराने वाले अभ्यर्थियों को ₹3000 हर महीने दिए जाएंगे।
पीएम दक्ष योजना में पात्रता (PM Daksh Yojana Eligibility)
- इस योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का परमानेंट निवासी होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से लेकर के 45 साल के बीच होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, सफाई कर्मचारी होना चाहिए।
- अगर आवेदन करने वाला व्यक्ति पिछड़े समुदाय से है तो उसके परिवार की सालाना इनकम ₹300000 या फिर इससे कम ही होनी चाहिए।
- अगर आवेदन करने वाला व्यक्ति आर्थिक रूप से पिछड़े समुदाय से है तो ऐसी अवस्था में उसके परिवार की सालाना इनकम ₹100000 या फिर इससे कम होनी चाहिए।
पीएम दक्ष योजना में दस्तावेज (PM Daksh Yojana Documents)
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
- व्यवसाय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
पीएम दक्ष योजना में ऑनलाइन आवेदन (PM Daksh Yojana Online Apply)
- इस योजना का फायदा लेने के लिए आपको योजना में आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट को किसी भी ब्राउजर में ओपन करना है।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन वाला एक ऑप्शन दिखाई देता है, आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होकर आ जाता है, जिसमें आपको नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, लिंग, राज्य, जिला, पता, शैक्षिक योग्यता, कैटेगरी, लोकेशन, मोबाइल नंबर आदि जानकारियों को निश्चित जगह में दर्ज करने की आवश्यकता होती है।
- सभी जानकारियों को निश्चित जगह में दर्ज करने के बाद आपको अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है और आवश्यक दस्तावेज को भी डिजिटल फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड कर देना होता है।
- दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आपको अपनी स्क्रीन पर फोन नंबर के सामने जो सेंड ओटीपी वाला ऑप्शन दिखाई देता है, उस पर क्लिक करना होता है।
- अब आपके फोन नंबर पर वेबसाइट के द्वारा एक वन टाइम पासवर्ड सेंड किया जाता है, उसे आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे खाली बॉक्स में दर्ज करना होता है और उसके पश्चात आपको नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होकर आता है, जिसमें आपको ट्रेनिंग जानकारियों को दर्ज करने की आवश्यकता होती है। जानकारियों को दर्ज करने के बाद एक बार फिर से आपको नेक्स्ट बटन दबाना होता है।
- अब आपकी स्क्रीन पर आपको बैंक अकाउंट डिटेल की जानकारी को दर्ज करने के लिए कहा जाता है। आपको संबंधित जानकारियों को निश्चित जगह में दर्ज कर देना होता है और उसके बाद सबमिट बटन दबानी होती है।
- इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आपका इस योजना में ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाता है। अब आगे की जानकारी आपको अपने फोन नंबर और ईमेल आईडी पर मिलती रहती है।
पीएम दक्ष योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री दक्ष योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई, साथ ही हमने यह भी बताया कि कैसे आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं और इस योजना के लाभार्थी बन सकते हैं। इसके बावजूद अगर आप को इस योजना के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो आप योजना के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 011-22054392 पर संपर्क कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपकी कोई शिकायत है तो आप अपनी शिकायत भी हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करवा सकते हैं।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : पीएम दक्ष योजना कब शुरू हुई थी?
Ans : अगस्त 2021
Q : कौन सा केंद्रीय मंत्रालय पीएम दक्ष योजना लागू करता है?
Ans : सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
Q : पीएम दक्ष योजना का लाभ किसे मिल रहा है?
Ans : अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह
Q : प्रधानमंत्री दक्ष योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Ans : अधिकारिक वेबसाइट में जाकर
Q : पीएम दक्ष योजना के तहत पात्र प्रशिक्षुओं को कितनी छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है?
Ans : इसकी जानकारी आर्टिकल में दी गई है।
अन्य पढ़ें –