प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023, क्या है, जानकारी, किस्तें, 14वीं क़िस्त, पैसा कब आयेगा, खाता चेक करें, केवाईसी, लिस्ट कैसे देखें, कब शुरू हुई, मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन चेक करें, स्टेटस, फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड, पात्रता, दस्तावेज, एप, हेल्पलाइन नंबर (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana in Hindi) (Kya hai, List kab ayegi, Status, 14th installment, Registration, Form, Ekyc, Helpline Number, Documents, App, Eligibility)
किसानों के कल्याण के लिए और किसानों की खुशहाली के लिए सरकार के द्वारा लगातार विभिन्न प्रयास किए जाते रहते हैं और इसी क्रम में सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी शुरुआत की जाती रहती है। किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार के द्वारा कुछ साल पहले ही पीएम किसान सम्मान निधि नाम की योजना की शुरुआत कर दी गई है, जिसके अंतर्गत किसानों को 1 साल में निश्चित अमाउंट डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में दी जाती है। अगर आप भी एक किसान हैं तो आपको अवश्य ही किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है और पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कैसे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023 (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana in Hindi)
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
किसने शुरू की | पीएम मोदी |
शुरुवाती तारीख | फरवरी 2019 |
मंत्रालय | फार्मर वेलफेयर |
योजना का फंड | 75,000 करोड |
लाभार्थी | छोटे और लघु सीमांत किसान |
उद्देश्य | किसानों को आर्थिक सहायता देना |
हेल्पलाइन नंबर | 011-23381092 |
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है (What is PM Kisan Yojana)
भारतीय प्राइम मिनिस्टर मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल भर में टोटल 3 किस्तों में ₹6000 की आर्थिक सहायता डायरेक्ट किसान भाइयों को उनके बैंक अकाउंट में देने के लिए की गई है, ताकि किसान भाई योजना के अंतर्गत प्राप्त हुए पैसे का इस्तेमाल करके खेती से संबंधित आवश्यक चीजों की खरीदारी कर सकें। जैसे की खाद, कीटनाशक इत्यादि। योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को पहली किस्त के तौर पर ₹2000, दूसरी किस्त के तौर पर ₹2000 और तीसरी किस्त के तौर पर ₹2000 मिलते हैं। इस प्रकार से साल भर में टोटल ₹6000 प्राप्त होते हैं। इस योजना का फायदा हमारे देश के तकरीबन 12 करोड़ से अधिक छोटे और सीमांत किसानों को मिल रहा है। योजना के लिए सरकार के द्वारा तकरीबन 75000 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।
पीएम किसान योजना 14वीं क़िस्त (PM Kisan Samman Nidhi 14th Installment)
पिछले महीने केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के बैंक खाते में 13 वीं क़िस्त के पैसे जमा किये थे, इसके बाद अब किसानों को अगली क़िस्त यानी कि 14 वीं क़िस्त के पैसे मिलने का इंतजार हैं. जी हां सरकार द्वारा अप्रैल से मई के महिने में पीएम किसान योजना की 14 वीं क़िस्त जमा की जाएगी. इसकी फाइनल डेट अभी निर्धारित नहीं की गई है.
पीएम किसान योजना 13वीं क़िस्त (PM Kisan Samman Nidhi 13th Installment)
किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आखरी किस्त अर्थात 12वीं किस्त साल 2022 में अक्टूबर में रिलीज की गई थी। इसके अंतर्गत जिन किसानों भाइयों के बैंक अकाउंट की केवाईसी हुई थी, उनके बैंक अकाउंट में तकरीबन ₹16000 की धनराशि ट्रांसफर की गई। अब इस योजना की 13वीं किस्त सरकार के द्वारा दी जाने वाली है और ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार के द्वारा फरवरी के महीने में ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त को रिलीज कर दिया गया है। अतः सभी किसान लाभार्थी अपने खाते में जमा पैसे चेक कर सकते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य (Objective)
हमारे देश में तकरीबन 75% से भी अधिक आबादी खेती से संबंधित कामों पर निर्भर है। किसान भाइयों की आर्थिक स्थिति भी खेती पर ही डिपेंड होती है। इसी बात का ख्याल रखते हुए सरकार के द्वारा किसान भाइयों को खेती के लिए आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य के साथ इस योजना की शुरुआत की गई है। योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को समय-समय पर आर्थिक सहायता मिलती रहती है, जिसका इस्तेमाल करके वह खेती की सही समय पर सिंचाई कर सकते हैं साथ ही खाद और बीज की भी खरीदारी कर सकते हैं, जिससे फसल की अधिक पैदावार होती है और किसान भाइयों को लाभ होता है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पात्रता (Eligibility)
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए भारतीय किसान पात्र होंगे।
- ऐसे किसान ही योजना के लिए पात्र होंगे, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक खेती लायक जमीन है।
- योजना के लिए वही किसान आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास खेती से संबंधित सभी दस्तावेज होंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- पहचान पत्र की फोटो
- ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी
- वोटर आईडी कार्ड की फोटो कॉपी
- बैंक अकाउंट पासबुक की फोटो कॉपी
- फोन नंबर
- ईमेल आईडी
- एड्रेस का प्रूफ
- खेत की जानकारी
- पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर जाने के पश्चात आपको फार्मर कॉर्नर वाला ऑप्शन दिखाई देगा, इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
- ऐसा करने पर आपको तीन अन्य ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन वाला पेज ओपन हो करके आ जाता है।
- आपकी स्क्रीन पर जो पेज आया है उसमें आपको निश्चित जगह में अपने आधार कार्ड का नंबर इंटर करना है और उसके पश्चात कैप्चा कोड को भी सही जगह में दर्ज करना है।
- इसके अलावा अन्य कोई जानकारी मांगी गई है तो उसे भी आपको निश्चित जगह में दर्ज करना है।
- सभी जानकारियों को सही प्रकार से दर्ज करने के बाद आपको अपने आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड कर देना है।
- दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आपको सबसे आखिरी में जो सबमिट वाली बटन दिखाई दे रही है उसी बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप इस योजना में अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऑफलाइन आवेदन (Offline Apply)
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी करवा लेनी है।
- दस्तावेज की फोटोकॉपी करवाने के पश्चात आपको तहसीलदार, ग्राम प्रधान या फिर ग्राम पंचायत अधिकारी से संपर्क करना है।
- अधिकारी से संपर्क करने के बाद आपको उनसे इस योजना में आवेदन करने के लिए कहना है।
- अब आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज उन्हें जमा कर देने हैं।
- आपके दस्तावेज के आधार पर संबंधित व्यक्ति के द्वारा आपकी जानकारियों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज किया जाएगा।
- इस प्रकार से आप ऊपर दी गई प्रक्रिया का पालन करके इस योजना में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनेफिशरी स्टेटस (Check Beneficiary Status)
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को किसी भी ब्राउज़र में ओपन करना है।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर फार्मर कॉर्नर वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसी ऑप्शन के अंतर्गत आपको एक बेनेफिशरी स्टेटस वाला ऑप्शन भी दिखाई देगा, आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से अगला पेज आपकी स्क्रीन पर आता है।
- आपकी स्क्रीन पर जो पेज आया है उसमें आपको निश्चित जगह में बेनेफिशरी स्टेटस आधार नंबर, अकाउंट नंबर, फोन नंबर इत्यादि के द्वारा स्टेटस देखने का ऑप्शन मिलता है।
- उपरोक्त ऑप्शन में से किसी भी एक ऑप्शन का सिलेक्शन करने के बाद आपको जो गेट डाटा वाली बटन दिखाई दे रही है उसी बटन पर क्लिक कर देना है। इतना करने के बाद तुरंत ही आपकी स्क्रीन पर बेनिफिशियरी स्टेटस आ जाता है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
अगर आप योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को दर्ज करना चाहते हैं तो नीचे हमने आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर के साथ ही साथ पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट और ईमेल आईडी भी शेयर की हुई है, ताकि आप अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सके या फिर शिकायत दर्ज करवा सकें।
- ईमेल आईडी : pmkisan-ict[at]gov[dot]in या pmkisan-hqrs[at]gov[dot]in
- फोन नंबर : 011-23381092 या 91-11-23382401
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
Ans : इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से मिलती है।
Q : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए कौन पात्र है?
Ans : देश के छोटे एवं सीमांत किसान।
Q : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता क्या है?
Ans : जिन लोगों के पास 2 हेक्टेयर तक खेती करने लायक जमीन है और जो भारतीय नागरिक है, वह इस योजना के लिए पात्र हैं।
Q : पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पैसे कैसे मिलते हैं?
Ans : योजना के अंतर्गत पैसे बैंक अकाउंट में मिलते हैं।
Q : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कब शुरू हुई?
Ans : फरवरी 2019 में
अन्य पढ़ें –