मध्यप्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन (MP Free UPSC Coaching Yojana)

मध्यप्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, यूपीएससी कोचिंग, लाभ, लाभार्थी, सूची, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, स्थिति, अंतिम तिथि, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर (MP Free UPSC Coaching Yojana) (Benefit, Beneficiary, List, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Latest News, Online Apply, Status, Last Date)

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए एक बहुत ही कल्याणकारी योजना की शुरुआत कर दी गई है। गवर्नमेंट के द्वारा इस योजना को खास तौर पर अनुसूचित जाति के लड़के और लड़कियों के लिए शुरू किया गया है। यह योजना अनुसूचित जाति के ऐसे लड़के और लड़कियों के लिए फायदेमंद होगी, जो सिविल सर्विस की एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं, परंतु कोचिंग करने के लिए उनके पास उचित प्रबंध नहीं है। सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम मध्य प्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना रखा गया है। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि मध्यप्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना क्या है और मध्यप्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना में आवेदन कैसे करें।

फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना

मध्यप्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना 2023 (MP Free UPSC Coaching Yojana)

योजना का नामफ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना
राज्यमध्य प्रदेश
साल2023
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
लाभार्थीमध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति के लड़के और लड़कियां
उद्देश्यफ्री कोचिंग उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.tribal.mp.gov.in/CMS
हेल्पलाइन नंबर0755-2762594

MP Free Laptop Yojana

मध्यप्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना 2023

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा मध्य प्रदेश राज्य के ऐसे स्थाई निवासी जो अनुसूचित जाति वर्ग से संबंध रखते हैं, उनके लिए मध्य प्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत पात्र अनुसूचित जाति के युवाओं को मध्य प्रदेश गवर्नमेंट के द्वारा अपने खर्चे पर दिल्ली में कोचिंग की सुविधा बिल्कुल फ्री में उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि अनुसूचित जाति वर्ग से संबंध रखने वाले लड़के और लड़कियां यूपीएससी के अलावा दूसरी सिविल सर्विस की एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर सकें और सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकें।

मध्यप्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना का उद्देश्य

आर्थिक कमजोरी की वजह से अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले कई लड़के लड़किया सिविल सर्विस एग्जाम की सही प्रकार से तैयारी नहीं कर पाते हैं, क्योंकि पैसे ना हो पाने की वजह से वह उचित कोचिंग नहीं ले पाते हैं। इसलिए सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति के युवाओं को सिविल सर्विस की तैयारी करने में आसानी हो सके, इसी उद्देश्य के साथ मध्य प्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से लाभार्थी विद्यार्थी सिविल सर्विस के एग्जाम की कोचिंग प्राप्त कर सकेंगे और कोचिंग का पैसा सरकार देगी।

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना

मध्यप्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना के लाभ

  • इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा की गई है, जिसका फायदा सिर्फ अनुसूचित जाति के युवाओं को मिलेगा।
  • योजना का फायदा अनुसूचित जाति के लड़के और लड़कियों दोनों को प्राप्त हो सकेगा।
  • योजना में ऐसे विद्यार्थी जिनकी इनकम लिमिटेड है और जो होनहार हैं उनके लिए 5% सीट आरक्षित रहेंगी।
  • योजना में आवेदन करने पर ही और पात्र पाए जाने पर ही योजना का फायदा दिया जाएगा।
  • योजना के तहत अनुसूचित जाति के युवाओं को निशुल्क सिविल सर्विस एग्जाम की कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • कोचिंग के लिए सरकार के द्वारा दिल्ली राज्य का चुनाव किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत जिन विद्यार्थियों का सिलेक्शन होगा और वह जिस कोचिंग संस्थान में एडमिशन लेंगे, उस कोचिंग संस्थान के बैंक अकाउंट में सरकार डायरेक्ट पैसा ट्रांसफर कर देगी।
  • फीस के तौर पर अधिकतम सरकार ₹2,00,000 तक ट्रांसफर करेगी। योजना के अंतर्गत हर महीने खाने, रहने और ट्रांसपोर्टेशन के लिए गवर्नमेंट ₹12,500 भी प्रदान करेगी। यह पैसा तकरीबन 18 महीने तक दिया जाएगा।
  • इसके अलावा लाभार्थियों को पुस्तकें खरीदने के लिए सरकार द्वारा 15,000 रुपए सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। यह राशि केवल एक बार ही जमा कराई जाएगी।

मध्यप्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना योजना पात्रता (MP Free UPSC Coaching Yojana Eligibility)

  • योजना के लिए मध्य प्रदेश की मूल निवासी ही पात्र होंगे।
  • सिर्फ अनुसूचित जाति के लड़के और लड़कियां ही योजना के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदक विद्यार्थी के माता-पिता या उसकी खुद की वार्षिक इनकम ₹6 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • एमपीपीएससी की मुख्य परीक्षा को पिछले 3 सालों में पास करने वाले आवेदक को योजना में डायरेक्ट सिलेक्ट कर लिया जाएगा और बाकी सीट पर ग्रेजुएशन में प्राप्त हुए मार्क के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करके सिलेक्शन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना योजना दस्तावेज़ (MP Free UPSC Coaching Yojana Documents)

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

मध्यप्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना की अधिकारिक वेबसाइट (MP Free UPSC Coaching Yojana Website)

मध्यप्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना में आवेदन करने के लिए सरकार के द्वारा जो आधिकारिक वेबसाइट लांच की गई है. उसमें जाकर आप रजिस्ट्रेशन कराकर इस योजना का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट की लिंक है।

सीखो कमाओ योजना मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना फॉर्म डाउनलोड

योजना का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें और मध्य प्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना पीडीएफ फॉर्म लिख कर सर्च कर दें। इसके बाद किसी भी एक वेबसाइट पर चले जाएं। वहां पर डाउनलोड वाली बटन होगी उस पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से योजना का एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाता है।

MP Free UPSC Coaching Yojana Online Registration, Login

  • योजना में आवेदन करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको MPTAASC वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको यहां पर महत्वपूर्ण लिंक वाले ऑप्शन में नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक पंजीकरण फॉर्म ओपन होकर आता है। इसमें आपको मांगी जा रही सभी जानकारियों को ध्यान से भरना होता है, जैसे कि व्यक्तिगत वितरण, जाति एवं समग्र आय घोषणा, मूल निवासी घोषणा, प्रोफाइल समीक्षा, प्रिंट पावती आदि.
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेज एवं फोटो को अपलोड कर देना है।
  • अब सबसे आखरी में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से योजना में आपका प्रोफाइल रजिस्टर हो जाता है।
  • इसके बाद आपको मिले हुए यूजरनाम और पासवर्ड की मदद से इसमें लॉग इन करना है.

रुक जाना नहीं योजना मध्यप्रदेश

MP Free UPSC Coaching Yojana Online Apply

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की अधिकारिक वेबसाइट में जाना है.
  • यहां से आपको योजना एवं पुरस्कार वाले सेक्शन में जाकर हितग्राही मूलक वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आप दुसरे पेज में पहुंचेंगे जहाँ आपको UPSC सिविल सेवा कोचिंग वाला विकल्प मिल जायेगा आपको उसपर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर साल 2023-24 की UPSC कोचिंग की लिंक दिखाई देगी, हालांकि अभी यह जारी नहीं की गई है. लेकिन जब जारी की जाएगी तो आपको यह लिंक यहां पर शो होगी. फिर आपको उस पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आयेगा. जिसमें सभी जानकारी को आपको सावधानीपूर्वक भरकर और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट कर देना है.
  • इस तरह से आप इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र हो जायेंगे.

मध्यप्रदेश फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको मध्य प्रदेश राज्य में चल रही फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। अब हम आगे आपको इस योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर भी दे रहे हैं। हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके आप योजना के बारे में और भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं।

0755-2762594

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना कौन से राज्य में चल रही है?

Ans : मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा मध्यप्रदेश राज्य में मुफ्त सिविल सेवा कोचिंग योजना की शुरुआत की गई है।

Q : फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना का फायदा किसे मिलेगा?

Ans : मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले लड़के और लड़कियों को इस योजना का फायदा सरकार के द्वारा दिया जाएगा।

Q : फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना के तहत क्या लाभ मिलेगा?

Ans : इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के लड़के और लड़कियों को सरकार के द्वारा निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। कोचिंग का पैसा सरकार देगी। यह पैसा कोचिंग संस्थान के बैंक अकाउंट में दिया जाएगा।

Q : फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना के अंतर्गत अधिकतम कितनी पैसे सरकार देगी?

Ans : इस योजना के माध्यम से सरकार एक विद्यार्थी के पीछे अधिक से अधिक ₹2,00,000 तक की फीस जमा करेगी।

Q : फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : फ्री सिविल सेवा कोचिंग योजना का हेल्पलाइन नंबर 0755-2762594 है।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment