मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2023, ऑनलाइन अप्लाई, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, लाभार्थी (MP Mukhyamantri Yuva Internship Yojana) (Online Apply, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana मध्यप्रदेश राज्य में रहने वाले युवाओं के लिए मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा एक कल्याणकारी योजना की शुरुआत हाल ही में की गई है। इस योजना का नाम सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना रखा गया है जिसे एमपी चीफ मिनिस्टर यंग इंटर्नशिप स्कीम भी कहा जाता है। सरकार ने अपने बयान में कहा है कि इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के युवाओं को डेवलपमेंट से संबंधित काम का अनुभव प्रदान किया जाएगा। जो व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको जानकारी प्रदान करेंगे की “मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना क्या है” और “मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में आवेदन कैसे करें।”

एमपी मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2023 ( Mukhyamantri Yuva Internship Yojana)
योजना का नाम | मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना |
राज्य | मध्यप्रदेश |
शुरू की गई | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
संस्थान | अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान |
उद्देश्य | विभिन्न सरकारी विभागों की विकास योजनाओं की इंटर्नशिप प्रदान कराना |
लाभार्थी | राज्य के स्नातक तथा स्नातकोत्तर युवा |
कुल पद | 4,695 |
स्टाइपेंड: | 8000 रुपए प्रतिमाह |
साल | 2022 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 0755-6720200 |
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना क्या है (Mukhyamantri Yuva Internship Yojana)
मध्यप्रदेश राज्य के युवाओं के लिए सरकार के द्वारा कल्याणकारी योजना एमपी युवा इंटर्नशिप योजना को शुरू किया गया है। सरकार ने कहा है कि वह इस योजना के अंतर्गत योजना में आवेदन करने वाले और चयनित युवाओं को विकास योजनाओं के काम का एक्सपीरियंस दिया जाएगा। सरकार ने कहा है कि योजना के अंतर्गत पहले चरण में तकरीबन 4695 युवाओं का चयन किया जाएगा और इसके पश्चात सिलेक्ट किए गए युवाओं को मध्य प्रदेश गवर्नमेंट के द्वारा योजना के अंतर्गत हर महीने तकरीबन ₹8000 का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा। यही नहीं सरकार ने कहा है कि हर विकासखंड में तकरीबन 15 इंटर्न युवाओं को भी नियुक्त किया जाएगा। जो भी युवा मध्यप्रदेश राज्य में रहते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें योजना का लाभार्थी बनने के लिए इस सरकार के द्वारा आवेदन ऑनलाइन करना होगा।
एमपी मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना उद्देश्य (Objective)
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के उद्देश्य के बारे में बात की जाए तो सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश राज्य के ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हासिल कर चुके युवाओं को अलग-अलग गवर्नमेंट डिपार्टमेंट की विकास से संबंधित योजनाओं की इंटर्नशिप प्रदान कराना है। ताकि युवा डेवलपमेंट से संबंधित स्कीम के लिए जमीनी स्तर पर वर्क करके अपने राज्य के काम के बारे में बेहतरीन एक्सपीरियंस हासिल कर सके।
युवा अपने कौशल को बढ़ाने के लिए और उससे कमाई करने में मदद करने के लिए सरकार सीखो और कमाओ योजना चला रही है उसके लिए ऐसे करें आवेदन.
एमपी युवा इंटर्नशिप योजना लाभ/विशेषताएं (Benefit and Features)
- इस योजना की शुरूआत साल 2022 में दिसंबर के महीने में मध्यप्रदेश राज्य में की जा रही है।
- योजना का लाभ मुख्य तौर पर मध्यप्रदेश राज्य के युवाओं को दिया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत सरकार मध्यप्रदेश राज्य के ग्रेजुएशन की डिग्री तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर चुके युवाओं को भर्ती करने का काम करेगी।
- योजना के अंतर्गत पहले चरण में मध्यप्रदेश के तकरीबन 4695 युवाओं का सिलेक्शन उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
- सिलेक्ट किए गए युवाओं को मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र कहकर संबोधित किया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत सिलेक्ट किए गए युवाओं को हर महीने सरकार के द्वारा तकरीबन ₹8000 दिए जाएंगे, जो कि स्टाइपेंड के तौर पर प्रदान किए जाएंगे, जिसकी वजह से विद्यार्थियों को योजना में आवेदन करने में रुचि पैदा होगी।
- इमध्य प्रदेश राज्य में बेरोजगार युवाओं को काम मिलेगा और मध्य प्रदेश की बेरोजगारी की दर में भी काफी कमी आएगी।
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना पात्रता (Eligibility)
- इस योजना में वही व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं जो मध्य प्रदेश राज्य के मूल निवासी है।
- योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति की कम से कम उम्र 18 साल और अधिक से अधिक उम्र 29 साल तक होनी चाहिए।
- योजना में ऐसे ही व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं जो ग्रेजुएट या फिर पोस्ट ग्रेजुएट की स्टडी पूरी कर चुके हैं।
- डिग्री कोर्स पूरा करने के 2 साल के अंदर ही योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।
खुद का व्यापार शुरू करने के लिए 25 लाख रूपये तक का लोन सरकार दे रही है, युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन करके इसका लाभ आप उठा सकते हैं.
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
- स्नातक या स्नातकोत्तर कॉलेज पास मार्कशीट
- कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
- इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र में योजना के लिए जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के पश्चात आपको ऊपर की साइड जो टेढी लाइन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको ‘नागरिक सेवाएं’ वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसी पर क्लिक कर देना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन आएंगे, जिनमें से आपको आवेदन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार की योजनाओं के नाम आएंगे जिनमें से आपको मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर इस योजना का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। आपको एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर मांगी जा रही सभी जानकारियों को उनकी निर्धारित जगह में दर्ज करना है।
- अब आपको अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को डिजिटल रूप में स्कैन करके अपलोड कर देना है।
- अब आपको सादे पन्ने पर अपने हस्ताक्षर करने हैं अथवा अंगूठे का निशान लगाना है और उसे भी स्कैन करके अपलोड कर देना है।
- अब सबसे आखरी में आपको जो सबमिट वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है।
- इतनी प्रक्रिया करते ही आप इस योजना में आवेदन करने में सफल हो जाते हैं।
बेरोजगार युवाओं को उनके रोजगार प्राप्त होने तक बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के लिए युवा संबल योजना चलाई जा रही है, यदि आपको भी इसका लाभ उठाना है तो अभी करें आवेदन.
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
इस आर्टिकल में हमने आपको एमपी युवा इंटर्नशिप योजना के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई। इसके अलावा हमने आपको इस योजना में आवेदन कैसे किया जाता है की जानकारी उपलब्ध करवाई। अगर अभी भी आपको इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है या फिर आप योजना से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप योजना के लिए जारी किए गए ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 0755-6720200 हैं।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : युवा इंटर्नशिप योजना कौन से राज्य में चल रही है?
Ans : मध्य प्रदेश
Q : एमपी युवा इंटर्नशिप योजना की शुरुआत कब की गई?
Ans : दिसंबर 2022
Q : एमपी युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत कितना स्टाइपेंड मिलेगा?
Ans : हर महीने 8000
Q : एमपी युवा इंटर्नशिप योजना में कितना लक्ष्य तय किया गया है?
Ans : पहले चरण में तकरीबन 4695 युवा.
Q : एमपी युवा इंटर्नशिप योजना में आवेदन कैसे करें:
Ans : मध्यप्रदेश एमपी ऑनलाइन की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर
अन्य पढ़ें –