मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना मध्यप्रदेश 2023, क्या है, ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म pdf, लाभार्थी, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताज़ा खबर (Mukhyamantri Aarthik Kalyan Yojana MP in Hindi) (Kya hai, Online Apply, Registration, Form pdf, Beneficiary, Benefit, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number, Latest News)
मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के अलग-अलग समुदायों से संबंध रखने वाले लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है और नई योजनाओं को लॉन्च भी किया जा रहा है। इसी क्रम में सरकार ने मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना को लांच कर दिया गया है। यह योजना मध्यप्रदेश राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। योजना के माध्यम से युवाओं को सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिसकी वजह से युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे। आइए आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं एमपी सीएम आर्थिक सहायता योजना क्या है और एमपी सीएम आर्थिक सहायता योजना में आवेदन कैसे करें।
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना मध्यप्रदेश (Mukhyamantri Aarthik Kalyan Yojana MP 2023)
योजना का नाम | मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना |
राज्य | मध्यप्रदेश |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश के नागरिक |
उद्देश्य | स्वरोजगार हेतु आर्थिक सहायता देना |
हेल्पलाइन नंबर | 07556720200 या 07556720203 |
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना क्या है
साल 2014 में 1 अगस्त के दिन सामान्य वर्ग, बीपीएल कैटेगरी और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाले युवाओं को गवर्नमेंट के द्वारा अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए ₹50000 की आर्थिक सहायता देने हेतु मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का शुभारंभ एमपी गवर्नमेंट के द्वारा किया गया था। इस योजना की वजह से युवा 50000 का लोन हासिल कर सकते हैं और प्राप्त हुए पैसे का इस्तेमाल वह अपना खुद का रोजगार चालू करने के लिए और अपनी बेरोजगारी को दूर करने के लिए कर सकते हैं। सरकार के द्वारा योजना में आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है ताकि व्यक्ति घर बैठे या फिर अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में आवेदन कर सकें और योजना का लाभार्थी बन सके। योजना में जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार शुरू करने हेतु आर्थिक सहायता के तौर पर लोन देना है। क्योंकि कई बार युवा अपना खुद का कारोबार तो चालू करना चाहते हैं परंतु कारोबार चालू करने के लिए उनके पास पर्याप्त मात्रा में पैसे नहीं होते हैं। ऐसी अवस्था में अगर युवाओं के लिए कोई गवर्नमेंट योजना ऐसी चलाई जाए जिससे उन्हें लोन प्राप्त हो सके तो लोन के पैसे का इस्तेमाल युवा अपना खुद का धंधा चालू करने के लिए कर सकेंगे, जिससे उन्हें रोजगार की प्राप्ति भी हो जाएगी, साथ ही मध्य प्रदेश राज्य में बेरोजगारी की दर में भी काफी कमी आएगी और युवाओं में असंतोष की जो भावना होगी, उसमें भी कमी देखी जाएगी।
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- मध्यप्रदेश आर्थिक कल्याण योजना के माध्यम से गरीब बीपीएल वर्ग से संबंध रखने वाले लोगों को बहुत ही कम कीमत पर साधन और कार्यशील पूंजी सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत 50000 की आर्थिक सहायता लाभार्थी लोगों को मिलेगी।
- आर्थिक सहायता का इस्तेमाल लाभार्थी व्यक्ति खुद का कारोबार चालू करने के लिए कर सकेंगे।
- खुद का कारोबार चालू करने की वजह से लोग आत्मनिर्भर बन सकेंगे और मध्यप्रदेश राज्य में इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी की दर में भी गिरावट देखी जाएगी।
- सीएम आर्थिक कल्याण योजना की वजह से प्रदेश के नागरिकों की आर्थिक स्थिति में काफी अच्छा सुधार होगा।
- योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को सरकार के द्वारा अपनाया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत जनरल कैटेगरी के लिए परियोजना लागत का 15% दिया जाएगा और बीपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए परियोजना लागत का 50 परसेंट दिया जाएगा।
- मध्यप्रदेश आर्थिक कल्याण योजना के मुख्य लाभार्थी केश शिल्पी, स्ट्रीट वेंडर, हाथ ठेला चालक, साइकिल रिक्शा चालक और कुम्हार इत्यादि है।
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना पात्रता (Eligibility)
- योजना में सिर्फ मध्यप्रदेश के परमानेंट निवासी आवेदन कर सकेंगे
- वही व्यक्ति योजना में आवेदन कर सकेंगे जिनकी उम्र 18 से लेकर 55 साल के बीच होगी।
- व्यक्ति किसी और रोजगार योजना का फायदा उठा रहे तो उसे इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा।
- व्यक्ति किसी भी बैंक में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड बैंक
- पासबुक की फोटो कॉपी
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
- आयु का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana Form pdf
इस योजना में आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट में जाकर फॉर्म का pdf डाउनलोड कर लेना होगा. इसके बाद आप इसका प्रिंट निकाल कर जानकारी भरें और संबंधित विभाग के कार्यालय में जाकर जमा कर दें. इसके आलवा आप डायरेक्टअधिकारिक वेबसाइट से भी फॉर्म भर सकते हैं.
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन (Online Application)
- योजना में आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है।
- होम पेज पर आपको के अंतर्गत आवेदन करे वाला लिंक मिलेगा, इसी लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर डिपार्टमेंट की लिस्ट ओपन होकर आएगी, जिसमें आपको अपनी आवश्यकता के हिसाब से डिपार्टमेंट का सिलेक्शन करना है।
- अब अगले पेज पर आपको निश्चित जगह में ईमेल आईडी, फोन नंबर, पासवर्ड इत्यादि जानकारियों को दर्ज करना है और उसके पश्चात साइन अप वाली बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन होना है और उसके बाद स्क्रीन पर जो पेज आया है उसमें जो जानकारियां मांगी जा रही है उन्हें भरना है।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज को भी अपलोड कर देना है।
- अब सबसे आखरी में सबमिट वाली बटन पर क्लिक करना है। इस प्रकार से आप उपरोक्त योजना में अपना आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। इसके बावजूद योजना के बारे में अन्य जानकारी अगर आप आना चाहते हैं तो नीचे आपको योजना का हेल्पलाइन नंबर दिया गया है जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं।
07556720200 / 07556720203
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना कौन से राज्य में चल रही है?
Ans : मध्यप्रदेश
Q : मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की शुरुआत किसने की?
Ans : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
Q : मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत कितना पैसा मिलेगा?
Ans : 50,000 रूपये
Q : मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans : msme.mponline.gov.in/
Q : मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans : 07556720200 / 07556720203
अन्य पढ़ें –