प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023, क्या है, पूरी जानकारी, ऑनलाइन अप्लाई, आवेदन फॉर्म, हेल्पलाइन नंबर, कैसे प्राप्त करें लोन, महिलाओं के लिए, कौन ले सकता है, लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, वेबसाइट, बैंक (PM Mudra Loan Yojana online apply(PMMLY) in Hindi, Application Form, Interest Rate, Customer Care, Helpline Number, Eligibility, Documents, Official Website)
गवर्नमेंट के द्वारा साल 2015 में जून के महीने में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को चालू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत जो लोग अपना कोई खुद का बिजनेस चालू करना चाहते हैं, वह लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर ऐसे छोटे कारोबारी, जो अपने पुराने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं वह भी योजना के अंतर्गत लोन लेने का प्रयास कर सकते हैं। इस लोन में जो अमाउंट मिलती है, उस पर ब्याज दर काफी कम होती है, क्योंकि यह गवर्नमेंट लोन है। इसलिए इंडिया में कई लोगों ने योजना के अंतर्गत लोन ले करके अपना कारोबार चालू किया है और अपने पुराने कारोबार को भी आगे बढ़ाया है। इस आर्टिकल में हम आपको मुद्रा लोन योजना के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 (Mudra Loan Yojana (PMMLY) in Hindi)
योजना का नाम | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना |
किसने शुरू की | भारत की केंद्र सरकार ने |
कब शुरू की गयी | अप्रैल 2015 |
लोन की राशि | ₹5,000 से ₹10,00,000/- |
आधिकारिक वेबसाइट | HTTPS://WWW.MUDRA.ORG.IN/ |
टोल फ्री नंबर | 18001801111 & 1800110001 |
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में MUDRA का फुल फॉर्म (Full Form)
MUDRA का संक्षिप्त नाम Micro Units Development Refinance Agency होता है। हिंदी में मुद्रा का पूरा नाम “माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रिफाइनेंस एजेंसी” होता है और आपको हम यह बता दें कि इंडियन गवर्नमेंट के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के द्वारा ऐसे व्यापारियों के लिए इस योजना को चालू किया गया है, जो अपना कोई नया बिजनेस या तो चालू करना चाहते हैं या फिर अपने पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की विशेषताएं (PM MUDRA Loan Yojana Features)
- लोन की प्रकृति :- लोन को सालाना रिन्यूअल के तौर पर एक्सेप्ट किया जाता है।
- लोन का उद्देश्य :- छोटे कारोबारियों को नया रोजगार चालू करने के लिए या फिर पुराने रोजगार को बढ़ाने के लिए लोन देना।
- लोन राशि :- प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना के तहत लाभार्थी 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन लेने के लिए योग्य है. इसे 3 श्रेणी के आधार पर प्रदान किया जा रहा है.
- लोन के लिए आवेदन :– जो व्यापारी ₹10,00000 तक का लोन प्राप्त करना चाहते हैं, वह मुद्रा योजना के लिए बैंक में अप्लाई कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ब्याज दर (Interest Rate)
बता दें कि सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा इसकी ब्याज दर को समय-समय पर चेंज किया जाता रहता है और हर बैंक में इसकी ब्याज दर भी अलग-अलग हो सकती है। अगर वर्तमान की बात करें तो मुख्य बैंक में इसकी ब्याज दर 8.15% सालाना चल रही है। यह ब्याज दर एक्सेप्ट हुए लोन अमाउंट के हिसाब से भी अलग अलग हो सकती है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के प्रकार (PM MUDRA Loan Types)
मुद्रा लोन की कुल तीन श्रेणी है। पहली शिशु, दूसरी किशोर और तीसरा तरुण। इन सभी की इंफॉर्मेशन आपको नीचे दी जा रही है।
- शिशु : रुपये 50,000, इसमें अंशदान 0% है।
- किशोर : रुपये 50,001/- से 5,00,000/-, इसमें अंशदान 25% है।
- तरुण : रुपये 5,00,001 से 10,00,000/-, इसमें अंशदान 25% है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कौन ले सकता हो (Beneficiary)
अगर आप अपना कोई छोटा-बड़ा या फिर मीडियम लेवल का बिजनेस चालू करना चाहते हैं अथवा आप अपने पुराने छोटे, बड़े या फिर मीडियम लेवल के बिजनेस का विस्तार करना चाहते हैं तो आप इस योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत हर वह व्यक्ति लोन ले सकता है, जो अपने बिजनेस को चालू करना चाहता है या फिर अपने पुराने बिजनेस को ही बढ़ाना चाहता है। अगर आप छोटे बिजनेस को चालू कर रहे हैं तो आपको शिशु लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना बैंक अधिकारिक लिंक (Bank Official Links)
बता दें कि आप इस साल अगर मुद्रा लोन को लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप अलग-अलग बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, वहां से आपको मुद्रा लोन एप्लीकेशन फॉर्म मिल जाएगा। आपको उसका प्रिंट आउट निकाल लेना है। नीचे हमने आपको कुछ प्रसिद्ध बैंकों के नाम दिए हैं, साथ ही उनकी ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक दिए हैं, जहां पर विजिट करके आप मुद्रा लोन का फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक: | यहां क्लिक करें |
पंजाब नेशनल बैंक: | यहां क्लिक करें |
बैंक ऑफ़ बड़ोदा: | यहां क्लिक करें |
बैंक ऑफ़ इंडिया: | यहां क्लिक करें |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया: | यहां क्लिक करें |
सिंडिकेट बैंक/केनरा बैंक: | यहां क्लिक करें |
एच डी एफ सी बैंक: | यहां क्लिक करें |
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने वाले वाणिज्यिक/पब्लिक/ग्रामीण बैंको की सूची (Bank List)
इंडिया में अधिकतर बैंकों के द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन दिया जाता है। आप नीचे दी गई किसी भी बैंक में जाकर के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपका उस बैंक में खाता होना आवश्यक है।
• इंडियन बैंक
• बैंक ऑफ इंडिया
• आंध्रा बैंक
• बैंक ऑफ बड़ौदा
• बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
• कार्पोरेशन बैंक
• सिंडिकेट बैंक
• सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
• देना बैंक
• आई डी बी आई बैंक
• इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक
• पंजाब नेशनल बैंक
• भारतीय ओवरसीज बैंक
• पंजाब एंड सिंध बैंक
• भारतीय स्टेट बैंक
• यूको बैंक
• यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
• यूनिटेड बैंक ऑफ़ इंडिया
• विजया बैंक
• आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
• बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक
• आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक
• बड़ौदा राजस्थान क्षत्रिय ग्रामीण बैंक
• बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक
• बिहार ग्रामीण बैंक
• डेक्कन ग्रामीण बैंक
• चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक
• केरल ग्रामीण बैंक
• हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
• आर्यावर्त बैंक
• देना गुजरात ग्रामीण बैंक
• काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक
• कावेरी ग्रामीण बैंक
• कर्नाटक विकास ग्राम बैंक
• महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक
• मध्य बिहार ग्रामीण बैंक
• मालवा ग्रामीण बैंक
• मेघालय ग्रामीण बैंक
• नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक
• मरुधरा ग्रामीण बैंक
• पल्लवन ग्राम बैंक
• पुदुवई भारथार ग्राम बैंक
• प्रथम ग्रामीण बैंक
• प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक
• सप्तगिरि ग्रामीण बैंक
• पंजाब ग्रामीण बैंक
• सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
• सर्व यूपी ग्रामीण बैंक
• सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक
• सतलज ग्रामीण बैंक
• तेलंगाना ग्रामीण बैंक
• उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
• त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
• विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना हेतु योग्यता (Eligibility)
- भारत का कोई भी नागरिक इसके लिए अप्लाई कर सकता है।
- क्रेडिट स्कोर की रेटिंग अच्छी होनी चाहिए।
- बिजनेस प्लान तैयार कर लेना चाहिए।
- एप्लीकेंट के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
- जिन पुरुष और महिलाओं की उम्र 18 साल से ज्यादा है, वह इसके लिए पात्रता रखते हैं।
- इसके अलावा वह किसी भी बैंक के कर्जदार नहीं होने चाहिए, साथ ही उनका सिविल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।
- अगर कोई महिला अपना बिजनेस चालू करना चाहती है या फिर अपने पुराने बिजनेस को बढ़ाना चाहती है, तो वह इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकती है और ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकती है। ऑफलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत उसे उस बैंक में जाना होगा, जिस बैंक में उसका अकाउंट है और वहां पर जा कर के उसे बैंक के मैनेजर या फिर लोन एजेंट से बात करनी पड़ेगी।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना दस्तावेज (Documents)
लोन लेने के लिए आपको अपनी पहचान को साबित करने के लिए आधार कार्ड या फिर अन्य कोई आईडेंटिटी प्रूफ दिखाना पड़ेगा, साथ ही आपको 2 जमानतदार और अपने बिजनेस की इनफार्मेशन भी बैंक में जमा करनी पड़ेगी।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (आधार कार्ड का लोन) योजना (Aadhar Card Loan)
हमारे इंडिया के ग्रामीण इलाकों में मुद्रा लोन को आधार कार्ड का लोन के नाम से भी जाना और पहचाना जाता है, जिसके पीछे वजह यह है कि मुद्रा लोन लेने के लिए मुख्य डॉक्यूमेंट के तौर पर बैंक के द्वारा आपसे आधार कार्ड की ही डिमांड की जाती है। अगर आप अपना कोई भी छोटा या फिर बड़ा बिजनेस करते हैं, तो आप आसानी से मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसमें दस्तावेज के तौर पर मुख्य डॉक्यूमेंट आधार कार्ड ही है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना आवेदन फॉर्म एवं अधिकारिक वेबसाइट (Application Form, and Official Website)
मुद्रा लोन को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको उस बैंक की ब्रांच में जाना है, जिस बैंक में आपका अकाउंट है। आपको बैंक में जाने के बाद फील्ड ऑफिसर से मिलना है और उनसे लोन लेने के संबंध में बातचीत करनी है और अगर वह राजी हो जाते हैं, तो फिर वह आपको क्रेडिट रिपोर्ट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म देंगे। आपको उसके अंदर जो भी जानकारी मांगी गई है, उसे सही से भर के वापस फील्ड ऑफिसर को दे देना है। बता दें कि अगर आप का क्रेडिट स्कोर 700 से ऊपर होगा, तो इस बात की काफी प्रबल संभावना है कि आपको लोन मिल जाएगा। इसके अलावा आप आवेदन फॉर्म प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना बैंक ऑफलाइन आवेदन (Offline Apply)
- मुद्रा लोन के लिए ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को ले करके अपनी नजदीकी बैंक में जाना है।
- बैंक में जाने के बाद आपको फील्ड ऑफिसर से मिलना है और उन्हें अपने नए या फिर पुराने बिजनेस के बारे में बताना है।
- फील्ड ऑफिसर जब आपकी बातों से संतुष्ट होगा, तब वह आपसे आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिमांड करेगा, साथ ही आपके क्रेडिट स्कोर को भी चेक करेगा।
- अगर आपका क्रेडिट स्कोर सही होता है, तो फील्ड ऑफिसर आपके बिजनेस के स्थान को विजिट करेगा।
- बिजनेस का वेरिफिकेशन होने के बाद बैंक की तरफ से आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाएगा।
- आपको एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर जो भी जानकारी मांगी गई है, उसे पूरा भरना है और फिर इसे बैंक में ही जमा कर देना है।
- अब आपसे कुछ आवश्यक फाइल पर सिग्नेचर करवाए जाएंगे। एप्लीकेशन फॉर्म के साथ बता दें कि आपको अपना पहचान पत्र और 2-3 रंगीन फोटो भी देनी पड़ेगी और अगर डिमांड की जाती है तो दो जमानतदार भी आपको देने पड़ेंगे।
- अब आपकी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की फाइल तैयार हो जाएगी और लोन अप्रूवल हो जाने के बाद लोन अमाउंट डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन अप्लाई (Online Application)
- मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत अप्लाई करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है।
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको मुद्रा लोन के अंतर्गत दिए जाने वाले तीनों ही लोन के प्रकार दिखाई देंगे। आपको जिस लोन के प्रकार के अंतर्गत लोन लेना है उसके ऊपर क्लिक करके उस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है और फिर एप्लीकेशन फॉर्म को भर के सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को अटैच कर देना है और अपने नजदीकी बैंक में जाकर सबमिट कर देना है।
- अब बैंक के द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा, साथ ही आपके क्रेडिट स्कोर को भी चेक किया जाएगा।
- अगर सब कुछ सही होता है, तो लोन का अप्रूवल मिल जाएगा और लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना सफलता (PM MUDRA Loan Yojana Success)
गवर्नमेंट के द्वारा इस योजना की स्टार्टिंग साल 2015 में जून के महीने में की गई थी और योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए आसान शर्त होने के कारण लोगों ने इस योजना के लिए भरपूर अप्लाई किया और भरपूर फायदा लिया। आपको बता दें कि साल 2015-16 में योजना के अंतर्गत 1.32 लाख करोड रुपए बांटे गए थे। साल 2016-2017 में 1.75 लाख करोड रुपए बांटे गए थे और साल 2017-2018 में 2.46 लाख करोड रुपए बांटे गए थे। इस प्रकार योजना के अंतर्गत अभी तक 2900 करोड रुपए बांटे जा चुके हैं। साल 2021-2022 में योजना के अंतर्गत 2.64 लाख करोड़ रुपए बांटे गए हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर (Customer Care Helpline Number)
गवर्नमेंट ने योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। अगर किसी व्यक्ति को कोई प्रॉब्लम है तो वह 18001801111 या 1800110001 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना कब लांच हुई ?
Ans : सन 2015 में
Q : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत किसने की ?
Ans : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने.
Q : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में कितना लोन मिलता है ?
Ans : 50,000 से लेकर 10 लाख रूपये तक.
Q : क्या प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में लोन देने के लिए कोई केटेगरी निर्धारित की गई है ?
Ans : जी हां, इसे 3 केटेगरी शिशु, किशोर एवं तरुण के अंतर्गत बांटा जायेगा.
Q : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
Ans : अधिकारिक वेबसाइट में जाकर
अन्य पढ़ें –