सरकार YouTube पर Video बनाने वाले को देगी 5,00,000 रुपये/ महीना- Govt Scheme

हालही में खबरें आ रही है कि सरकार ने पहली बार सोशल मीडिया चलाने वालों को पैसे देने का ऐलान किया है. जी हाँ युवाओं के लिए सरकार पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा मौका लेकर आई है. अब सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर चलाने वाले लोगों को सरकार हजारों ही नहीं बल्कि लाखों रूपये प्रतिमाह देने वाली है. आइये जाने हैं किन्हें कितना पैसा मिलेगा, और पैसा कैसे मिल सकेगा इसके लिए क्या करना होगा.

किसे मिलेगा पैसा

आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने यह घोषणा हालही में की है कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले युवाओं को अब सरकार पैसे देगी. ऐसे युवाओं के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स अधिक होने चाहिए. कुछ लोग इसका उपयोग केवल अपने मनोरंजन के लिए करते हैं, लेकिन अब इसके माध्यम से वे पैसे भी कमा सकते हैं. और खास बात यह है कि पैसे सरकार दे रही है. हालांकि कितने फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे दिए जायेंगे इसकी जानकारी हम नीचे दे रहे हैं.

कैसे मिलेगा पैसा   

राजस्थान सरकार ने यूट्यूब, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर आदि पर रील एवं वीडियो बनाकर हजारों लाखों फॉलोअर्स बनाने वाले लोगों को विज्ञापन के माध्यम से पैसे देने का फैसला किया है. अर्थात सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को हर महीने लाखों रुपए के विज्ञापन जारी किये जायेंगे. यदि आपके किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो आपको विज्ञापन दिया जायेगा.

सोशल मीडिया के माध्यम से मिलने वाली राशि

केटेगरीसब्सक्राइबर या फॉलोअर्सविज्ञापन राशि  विज्ञापन राशि एक रील या एक पोस्ट के हिसाब से
श्रेणी एकम से कम 10 लाख5 लाख रूपये प्रतिमाह10,000 रूपये
श्रेणी बीकम से कम 5 लाख2 लाख रूपये प्रतिमाह5,000 रूपये
श्रेणी सीकम से कम 1 लाख50,000 रूपये प्रतिमाह3,000 रूपये
श्रेणी डीकम से कम 10,00010,000 रूपये प्रतिमाह1,000 रूपये

विज्ञापन पोलिसी के लाभ लेने के नियम

राजस्थान सरकार द्वारा लिए गये इस बड़े फैसले के तहत विज्ञापन पोलिसी के लाभ लेने के कुछ नियम हैं जोकि इस प्रकार है –

  • पैनल में शामिल होने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को अपनी एकिटविटी प्रोफाइल दिखानी होगी। जैसे कि श्रेणी ए के इन्फ्लुएंसरों के पिछले 6 महीने में कम से कम 100 वीडियो या 150 पोस्ट प्रकाशित होने चाहिए.
  • रील कम से कम 10 सेकंड और पोस्ट, तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ होनी चाहिए.
  • सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का इम्पैनलमेंट होगा और एक बार में एक माह के लिए ही विज्ञापन जारी होगा.
  • इसके साथ ही प्रतिष्ठित व्यक्तियों व बड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स को विभागीय समिति की आधार पर बिना किसी कैटेगरी एवं दरों को ध्यान में रखते हुए 5 लाख रुपए तक का विज्ञापन जारी होगा.
होम पेजयहां क्लिक करें

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment