Traffic New Rules 2024: पुराने ट्रैफिक रूल में किया गया बदलाव जानिए क्या?

Traffic New Rules 2024: आये दिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होता रहता हैं, और जिसके तहत काफी मात्रा में रोड पर दुर्घटना भी देखने को मिलती हैं, इस प्रकार की कमियों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से ट्रैफिक रूल्स में बदलाव करने के लिए एक बिल पास कर दिया गया है। ट्रैफिक नियमों में क्या बदलाव हुए हैं, इसकी जानकारी देने के लिए मैंने यह लेख लिखा हैं। जिससे आपको इन नियमों बारे में पता चल जाए। यदि आपको नए ट्रैफिक नियमों के बारे में नहीं पता होगा, तो आपको भारी मात्रा में जुर्माना देना पड़ सकता हैं। चलिए हम आपको अपने लेख माध्यम से ट्रैफिक रूल्स के बदलाव के बारे में नीचे बता देते हैं।

Traffic New Rules 2024

Traffic New Rules 2024

अभी हाल ही में एक नये ट्रैफिक रूल्स बनाने के विषय में काफी चर्चा हो रही थी और तकरीबन वह पास भी हो गया था जिसके लिए काफी धरना प्रदर्शन भी हुआ केंद्र सरकार द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र में नये ट्रैफिक नियमों को लेकर कानून पास किया गया हैं। इस कानून में यह बताया गया कि यदि किसी भी व्यक्ति की वहाँ पर मृत्यु हो जाती हैं, तो इस नियम के अनुसार 10 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है, इसके पहले जो नियम था, उसमें केवल 2 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान था मगर नये नियम के अनुसार यहाँ पर यह बदलाव किया गया जिसके चलते काफी विरोध प्रदर्शन भी देश में हुआ हैं।  जिस कानून का भारी विरोध प्रदर्शन हुआ हैं, उस कानून का नाम हिट एंड रन मामले में नये ट्रैफिक नियमों के अनुसार 7 लाख का जुर्माना और सजा का प्रावधान था । सरकार ने इस नियम से बचने के लिए भी यह बताया कि अगर यदि दुर्घटना हो जाती हैं, तो घायल को नज़दीकी पुलिस स्टेशन या अस्पताल में पहुंचाया जाए तो आपकी सजा कम हो जायेगी।

Aadhar Card Apply New Rules

नए ट्रैफिक रूल 2024 में वाहनों के नियम

अगर देखा जाए तो केंद्र सरकार द्वारा देश में हो रहे सड़क हादसे की बढ़ोतरी को कम करने के लिए संसद में नए ट्रैफिक नियमों को लागू करने की पूरी कोशिश की गई हैं और अगर देखा जाए तो बहुत सारे राज्यों में जुर्माने से संबंधित राशि को भी बढ़ा दिया गया हैं, जिससे दुर्घटना कम हो।

  • यदि कोई भी गाड़ी चालक ड्रिविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे ₹1 लाख का जुर्माने का प्रावधान हैं।
  • यदि कोई भी व्यक्ति तेज रफ़्तर से गाड़ी चलता है तो 1000 से 2000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।
  • सड़क सुरक्षा नियम के अनुसार यदि कोई नाबालिग गाड़ी चलाता हुआ पकड़ा जाता हैं, तो उसे 25000 का जुर्माना और उसकी गाड़ी का रेजिस्ट्रेशन पूरी तरह से रद्द कर दिया जाएगा।
  • नए नियमों के अनुसार ड्राइविंग करते समय यदि कोई भी व्यक्ति   मोबाइल पर बात करता है तो उसे जुर्माना देना पड़ेगा।
  • यदि कोई भी व्यक्ति गलत दिशा में गाड़ी चलाता हैं या खतरनाक ड्राइविंग करता हैं, तब भी उसे भरी जुर्माना देना पड़ सकता हैं।

दो पहिया वाहन के नियम

  • प्रत्येक व्यक्ति दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना जरूरी हैं।
  • यदि दो पहिया वाहन के पीछे कोई बैठा है, उसे भी हेलमेट लगाना जरूरी है।
  • यदि कोई भी दो पहिया गाड़ी चप्पल पहनकर चलाता है, तो उसे जुर्माना देना पड़ सकता है।
  • प्रत्येक दो पहिया वाहन चलाने वाले के पास अपना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए यदि नहीं हैं, तो भारी जुर्माना पड़ सकता है।
  • वायु प्रदूषण का सर्टिफिकेट भी आपके पास होना चाहिए
  • यदि आप शाराब पीकर दो पहिया वाहन चलाते है तो भी आपके उपर चालान किया जा सकता है।

Ration Card New List

न्यू ट्रैफिक रूल्स 2024 में जुर्माना

अपराधपहले चालान या जुर्मानाबदलाव के बाद चालान और जुर्माना
समान्य100500
रेड रेगुलेशन नियम का उल्लंघन100500  
ऑथोरिटी के आदेश की अवहेलना5002000
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेंस के चलाना10005000
अयोग्यता के बावजूद भी गाड़ी चलाना50010000
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना5005000
ओवर साइज वाहन 5000
ओवर स्पीड वाहन4001000
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना10005000
शाराब पीकर गाड़ी चलाना200010000
रेसिंग और तेज गति गाड़ी चलाना5005000
ओवरलोअडिंग2000 और 10000 प्रति टन20000 और 2000 प्रति टन
सीट बेल्ट ना लगाना1001000
बिना परमिट के गाड़ी चलाना500010000
लाइसेंस कनडीसन का उल्लंघन 25000 से 1 लाख रुपये तक
यात्रियों  की ओवरलोअडिंग 1000 प्रति व्यक्ति
हेलमेट ना लगाना1001000 और 3 महीने के लिए लाइसेंस  रद्द।
इमरजेंसी वाहन को रास्ता ना देना 10000
बिना बीमा के गाड़ी चलना10002000

मैंने अपने लेख के माध्यम से बताने की पूरी कोशिश की हैं, कि नए वाहन संबंधित नियम और उनसे संबंधित जुर्माना क्या होगा।

मैं आशा करता हूँ कि हमारे लेख के माध्यम से आपको संतुष्टि ही मिले होगी, यदि फिर भी कोई भी इंफॉर्मेशन रह जाती है, या समझ में नहीं आता है, तो आप हमारे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। गलती के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ।

आपसे यह मैं अनुरोध भी करना चाहता हूं कि आप हमारे लेख को अपने दोस्तों रिश्तेदारों या अन्य व्यक्तियों जिनको ट्रैफिक नियमों के बारे में नहीं पता हैं, उन्हें इन नये नियमों के बारे में पता होना बहुत जरूरी है, तो अपने फेसबुक WhatsApp के जरिए शेयर करके। उन्हें भी इन नियमों के बारे में अवगत कराएं।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

Video

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment