Aadhar Card : अब घर बैठे फ्री में करें एड्रेस अपडेट, जानिए कैसे 

Green star on transparent background

यूआईडीएआई ने हालही में आधार कार्ड में कोई भी जानकारी अपडेट करने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है.

Green star on transparent background

पहले एड्रेस अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड सेंटर जाना पड़ता था. किन्तु अब यह घर बैठे बिलकुल फ्री में हो जायेगा.

Green star on transparent background

आप आधार कार्ड में जानकारी अपनी भाषा में अपने घर पर ही ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.

Green star on transparent background

आधार कार्ड अपडेट करने सबसे पहले यूआईडीएआई की अधिकारिक वेबसाइट में जायें.

Green star on transparent background

यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर एवं कैप्चा कोड इंटर करके सेंड ओटीपी वाले विकल्प पर क्लिक करें.

Green star on transparent background

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को इंटर करके यहां पर आपको लॉगिन करना है.

Green star on transparent background

इसके बाद 2 विकल्प में से update demographic data वाले विकल्प पर क्लिक करना है.

Green star on transparent background

और फिर यहां अपडेट वाले विकल्प में जाकर जोकि भी जानकारी अपडेट करना है उसे सेलेक्ट करें.

Green star on transparent background

2 या 2 से ज्यादा जानकारी अपडेट करना है तो आप उन सभी विकल्प को सेलेक्ट कर सकते हैं.

आपको बता दें आधार कार्ड में नाम 3 बार, जेंडर और डेट ऑफ़ बर्थ 1 बार एवं एड्रेस हर महीने बदला जा सकता है.

Green star on transparent background

जो भी जानकारी अपडेट करनी है वहां उसी से संबंधित सही जानकारी वाला दस्तावेज अपलोड करना होगा.

Green star on transparent background

इसके बारे में डिटेल में जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.