PM Kisan : किसानों के साथ ठगी, बचना चाहते हैं?, तो न करें ये गलती

सुनने में आ रहा है कि लाभार्थी किसानों के साथ पीएम किसान योजना के नाम पर ठगी हो रही है.

कुछ जालसाज किसानों को अपने झासे में फंसा कर उनके खाते से पूरे पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर रहे हैं.

किसान इस ठगी से बचना चाहते हैं तो इसके लिए ये गलतियाँ भूलकर भी कभी न करें

1. क़िस्त दिलाने वालों की बातों में न आयें

योजना में क़िस्त के पैसे देने के लिए सरकार कोई पैसे नहीं लेती है, और न ही किसान पैसे देकर क़िस्त के पैसे ले सकते हैं.

2. फर्जी केवाईसी से बचें

किसान केवाईसी कराने के लिए केवल पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट या फिर अपने पास के सीएससी सेंटर में जाएँ.

3. फर्जी एसएमएस, लिंक या कॉल से बचें

किसानों को किसी भी एमएसएम या कॉल के जरिये आई लिंक पर क्लिक नहीं करना है, न ही अपने खाते की जानकारी देनी है.

4. फ़ोन पर बैंक खाता अपडेट न करायें

किसान किसी भी फोन कॉल में अपने बैंक खाते की डिटेल अपडेट न कराएँ वरना खाता पूरा खाली हो जायेगा.

ये जानकारी डिटेल में आप लिंक में क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं.

Arrow

साथ ही टेलीग्राम चैनल की लिंक से भी जानकारी मिल जाएगी.

Arrow
Arrow