Brush Stroke

Sukanya Samriddhi : नये नियम लागू, फायदा चाहिये तो जानें क्या है

सुकन्या समृद्धि योजना बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई एवं शादी तक रु 15 लाख की आर्थिक सहायता करती है.

Brush Stroke

इस योजना में बेटी के नाम से बैंक में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाना होता है.

Brush Stroke

बेटी के 15 साल के होने तक हर साल इस खाते में न्यूनतम 250 रु जमा करना पड़ता है, और इसमें कुल निवेश 1.50 लाख रु का होता है.

Brush Stroke
Brush Stroke

यह निवेश बेटी के 15 साल के होने तक किया जाता है.

Brush Stroke

इसमें सरकार 7.6% का रिटर्न दे रही है, जोकि अन्य योजनाओं से सबसे ज्यादा है.

Brush Stroke

सरकार ने इस योजना में हालही में कुछ बदलाव किये हैं और नये नियम बनाये है.

Brush Stroke

अब से इनकम टैक्स के सेक्शन 80 सी के तहत परिवार में दुसरी बेटी यदि जुड़वाँ हुई है तो उसे भी टैक्स बेनिफिट मिलेगा.

Brush Stroke

बेटी के खाते का संचालन पहले बेटी के 10 वर्ष पूरे होने के बाद किया जाता था, किन्तु अब 18 साल के होने के बाद किया जायेगा.

Brush Stroke

लाभार्थी अभिभावक यदि किसी कारण से न्यूनतम राशि जमा नहीं कर पाता है, तो एक महीने में कभी भी कर सकते हैं.

Brush Stroke

इससे उसकी ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं आयेगा. पहले उस अकाउंट को डिफाल्टर घोषित कर दिया जाता था.

Brush Stroke

बेटी को कोई खतरनाक बिमारी लगने या बेटी के माता-पिता की मृत्यु हो जाने पर भी अब प्री-मैच्योर खाता बंद किया जा सकता है.

Brush Stroke

इस योजना के पूरी डिटेल जानने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.